मंदसौर जिलाकृषि दर्शन

परेशान किसानों ने तीन दिन बाद आज फिर किया चक्काजाम ओर विद्युत मंडल का घेराव

परेशान किसानों ने तीन दिन बाद आज फिर किया चक्काजाम ओर विद्युत मंडल का घेराव

मंदसौर। गुर्जरबर्डिया विद्युत मंडल सुपरवाइजर विवेक मिश्रा को 3 दिन पहले किसानों ने आवेदन दिया था कि उनके गांव में लगातार 4 दिन से बिजली नहीं आ रही है, जिससे फसलों में नुकसान हो रहा है। परेशान किसानों ने आज सीतामऊ रोड पर चक्काजाम कर दिया था ।

किसानों की मांगें-

– दिन में 10 घंटे बिजली दी जाए

– फसलों के नुकसान का मुआवजा दिया जाए

– बिजली बिलों में राहत दी जाए

प्रदर्शन की वजह-

– बिजली की अनियमित सप्लाई

– फसलों के नुकसान का मुआवजा नहीं मिला

– बिजली बिलों में बढ़ोतरी

प्रदर्शन का प्रभाव-

– सीतामऊ रोड पर चक्काजाम

– वाहनों की कतारे लग गईं

– कई वाहन चालक परेशान हुए

*पुलिस फोर्स मौके पर थे -अफजलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ पर काबू पाया और सभी किसानों को समझाया और चक्काजाम हटवाया।

किसान नेता का बयान- “हमने 3 दिन पहले ज्ञापन दिया था, लेकिन अभी तक बिजली नहीं मिली। अगर 2 दिन में बिजली नहीं मिली, तो बड़ा आंदोलन होगा।” – दीपक सिंह चौहान, किसान नेता

मौके पर मौजूद किसान और नेता- पीपलखूंटा,लोध गुर्जरबर्डिया सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे वही किसान नेता दीपक सिंह चौहान, परशुराम सिसोदिया, वेदप्रकाश शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}