एक सिद्ध भूमि है काकरवां बालाजी मंदिर – रिटायर्ड पायलट रामजीत सिंह

एक सिद्ध भूमि है काकरवां बालाजी मंदिर – रिटायर्ड पायलट रामजीत सिंह
मंदसौर/ जावरा। काकरवां बालाजी मंदिर एक सिद्ध भूमि है, जहां पर आने वालों की मनवांछित मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है क्योंकि इस मंदिर के पीछे अनेक लोगों की त्याग और तपस्या का तप लगा हुआ है।उक्त विचार व्यक्त करते हुए एयर इंडिया के रिटायर्ड पायलट श्री रामजीत सिंह जो प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, राजीव गांधी एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्लेन के पायलट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मंदिर मेरे पिता श्री गोकुल दास जी महाराज के द्वारा स्थापित किया गया था और आज मैं बालाजी और और मेरे पूज्य पिताजी की प्रतिमा का दर्शन करने अमेरिका से आया हूं।
इनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं बड़े भाई श्री रामदुलार सिंह तथा उनकी पत्नी श्रीमती विद्या सिंह भी उपस्थित रही इस अवसर पर मंदिर के सहयोग के लिए उन्होंने 50,000रु की राशि भी भेंट की। उक्त अवसर पर काकरवां बालाजी ट्रस्ट द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प माला एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया गया जिसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे मंदसौर के उद्योगपति श्री अनिल गुप्ता शिक्षाविद् रमेशचन्द्र चन्द्रे इंजीनियर एवं वरिष्ठ ट्रस्टी बी.एस. सिसोदिया, काकरवां बालाजी ट्रस्ट के पदाधिकारी श्री ब्रह्मानंद पाटीदार अध्यक्ष, विनय सिंह श्रीमाल एडवोकेट, श्याम सिंह गुर्जर, बापू सिंह गुर्जर पटेल, अमर सिंह गुर्जर, मनोहर सिंह गुर्जर, मनोहर लाल डाबी, मानसिंह गुर्जर, जुझार सिंह गुर्जर, ठाकुर दलपत सिंह की मेहंदी, दादू बना कंथारिया, पदम सिंह कंथारिया, पदम प्रकाश पाठक, गिरिराज राठौड़, नाहर सिंह क्षोत्रीय, रामदास महंत, पुजारी मांगुदास बैरागी, नाथू सिंह मार्तंडगंज एवं श्रवण सिंह पेटलावद उपस्थित रहे।सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन इंजीनियर बी एसस सिसोदिया द्वारा किया गया।



