नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 जनवरी 2026 शनिवार

//////////////////////////////////

हम सब समाज की बेहतरी एवं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें-श्री गुप्‍ता

सांसद श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 02 जनवरी 2026, सभी जनप्रतिनिधि एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण समाज की बेहतरी एवं क्षेत्र के विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करें। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने शुक्रवार को नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में दोपहर पूर्व एवं दोपहर पश्‍चात दो सत्रों में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक में विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यो की विभगवार समीक्षा करते हुए कही।

बैठक में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, डीएफओ श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव एवं अन्‍य जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थि‍त थे।

शुक्रवार को सुबह सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई यह बैठक शाम को 7 बजे तक चली। बैठक के दूसरे सत्र में निर्माण विभागों द्वारा संचालित निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा दौरान सांसद श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिए, कि निर्माण कार्यो में निर्धारित गुणवत्‍ता, मानकों एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित हो। उन्‍होने एमपीआरडीसी के प्रबंधक को निर्देश दिए, कि नीमच, सिंगोली सडक निर्माण में हटाए जा रहे पेडों का मूल्‍यांकन करवाकर, रिर्पोट प्रस्‍तुत करे। सड़क निर्माण दौरान हटाए जा रहे रॉ मटेरियल के उपयोग के बारे में रिर्पोट प्रस्‍तुत करें। साथ ही खनिज रायल्‍टी का भुगतान भी सुनिश्चित करवाए। यदि किसी ने बगैर अनुमति के पेड काटकर हटाए है, तो संबंधित को नोटिस जारी कर कार्यवाही करें। बैठक में नीमच सिटी फोर लेन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा दौरान निर्माणाधीन सड़क पर विभिन्‍न स्‍थानों पर रिफलेक्‍टर लगवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सांसद ने नीमच, मनासा, रामपुरा, सोनडी, गरोठ, झालावाड़ की प्रस्‍तावित सड़क की डीपीआर अविलंब तैयार कर शासन को भिजवाने के निर्देश दिए। विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने शहर में स्‍टेडियम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के 3.50 करोड़ के चार कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने का सुझाव दिया। सांसद श्री गुप्‍ता ने नीमच में फूटबॉल खेल मैदान, भाटखेडी में कब्‍बड़ी, जावद में खो-खो खेल के लिए स्‍टेडियम, मैदान निर्माण का प्रस्‍ताव बनाकर खेलो इंडिया के तहत शासन को भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में हमारी आंगनवाडी अभियान पोषण भी पढ़ाई भी, गर्भ पका भोजन वितरण, टेक होम राशन वितरण एवं प्रशासन द्वारा आंगनवाडी केंद्रों की रे‍किंग के लिए किए गए नवाचारों की सभी ने सराहना की।

विधायक श्री सखलेचा ने नयागांव में विक्रम सीमेंट फेक्‍ट्री की रेल्‍वे लाईन पर ओव्‍हर ब्रिज निर्माण करवाने का सुझाव दिया। ताकि हाईवे पर वाहन चालकों को फाटक बंद होने पर समस्‍या का सामना ना करना पडे। उन्‍होने नयागांव में हाईवे के आसपास छूटे हुए सर्विस रोड को बनाने का सुझाव भी एमपीआरडीसी को दिया।

बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, नीमच न.पा.के पूर्व अध्‍यक्ष श्री राकेश जैन, पूर्व उपाध्‍यक्ष श्री महेन्‍द्र भटनागर, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्‍य मालू, श्री नीलेश पाटीदार, श्री रतनलाल मालावत, श्री हेमंत हरित, जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

===============

प्रशासन गांव की ओर अभियान – जिले में 4 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित

नीमच 02 जनवरी 2026, नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत कलस्‍टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा,राजस्‍व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चार हजार से अधिक हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है।

विशेष राजस्‍व शिविरों में 2750 आवेदन प्राप्‍त – 555 निराकृत

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविरों में कुल 2750 आवेदन प्राप्‍त हुए। इनमें से 555 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 2195 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 618, बंटवारा के 258, सीमांकन के 51, कब्‍जा विवाद के 22, रास्‍ता विवाद के 74, खसरे नक्‍क्षे में बटांकन के 235, राजस्‍व पुलिस के मध्‍यस्‍थता संबंधी 19 आवेदन प्राप्‍त हुए है। राजस्‍व रिकार्ड मे आदेश अमल के 213, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 498 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्‍ताव 37, फार्मर रजिस्‍ट्री के 221, आरओआर केवायसी के 393, नक्‍क्षे में त्रुटिसुधार के 130 आवेदन प्राप्‍त हुए है। इनमें से कुल 555 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है।

328 ईकेवायसी अपडेट, 481 आवास हितग्राहियों का सत्‍यापन

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 61 स्‍थानों पर वृहद स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। मनरेगा के 328 हितग्राहियों की ई-केवायसी अपडेट, प्रधानमंत्री आवास के 481 हितग्राहियों का चेकर सत्‍यापन, 221 आवास हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 114 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 43 नये आवेदन प्राप्‍त कर, उनका सत्‍यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 39 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 27 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 13 कार्यो के मस्‍टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग एवं 24 कर्यो की मटेरियल के देयकों की बुकिंग की गई।

606 म‍हिलाएं एवं बच्‍चे लाभांवित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित शिविरों में 606 हितग्राही उपस्थित रहे, शिविर में 197 हितग्राहियों की समग्र आईडी का कार्य किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना में शेष 26 बालिकाओं व 64 बालिकाओं की छात्रवृत्ति समस्या का निराकरण किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम प्रसव के 22 एवं द्वितीय प्रसव के 19 हितग्राहियों का चिंहाकन एंव एक लंबित भुगतान प्रकरण का निराकरण किया गया। शिविर में 115 बच्चों का शारीरिक माप सत्यापन, 52 बच्चों की अपार आईडी व 20 महिलाओं की आभा आईडी बनाई गई। जन्मजात विकृति वाले 10 बच्चों का चिन्हांकन कर, 04 बच्चो को स्वास्थ्य विभाग को रेफर किया गया। SAM श्रेणी के 05 नवीन व MAM श्रेणी 08 नवीन बच्चों का चिन्हांकन कर, एक बच्‍चें को पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया गया।

================

नगरीय निकाय क्षेत्रों में नगर वन स्‍थापित किए जाए-श्री गुप्‍ता

जिले के उद्योगो का फायर एवं सेप्‍टी आर्डिट अवश्‍य करवाएं

सांसद श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक आयोजित

नीमच 02 जनवरी 2026, जिले में करीब 450 माईक्रो औद्योगिक ईकाईयां, 50 स्‍माल उद्योग एवं 10 मीडियम औद्योगिक ईकाईयां संचालित है। इसके अलावा जिले में वृहद औद्योगिक ईकाईयां भी कार्यरत है। जिले के सभी बड़े उद्योगो और एमएसएमई उद्योगो का फायर सेफ्टी एवं औद्योगिक सेप्‍टी ऑडिट अवश्‍य करवाए। यह निर्देश सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता द्वारा नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में दिशा कमेटी की बैठक में एमएसएमई एवं एमपीआईडीसी विभाग की समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक उद्योग एवं एमपीआईडीसी को दिए गये।

बैठक में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, एवं अन्‍य जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थि‍त थे।

बैठक में वन विभाग के कार्यो, योजनाओं की समीक्षा दौरान सांसद श्री गुप्‍ता ने डीएफओ को निर्देश दिए, कि वे नीमच, जावद, डीकेन, सरवानिया महाराज, जीरन सहित अन्‍य सभी नगरीय क्षेत्र में स्‍थान, चिन्हित कर नगर वन विकसित करने का (डीपीआर) प्‍लान तैयार कर भिजवाए। केंद्र शासन द्वारा नगर वन के लिए दो करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की प्रतिक्षा सूची पंचायतों में लिखवाएं

बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यो की समीक्षा में सांसद श्री गुप्‍ता ने सदस्‍यों के सुझाव पर निर्देश दिए, कि सभी ग्राम पंचायतों की दीवारों पर प्रधानमंत्री आवास के लाभांवित हितग्राहियों और प्रतिक्षारत हितग्राहियों की चयन सूची अनिवार्य रूप से लिखवाएं। जिससे, कि हितग्राहियों को पता चल सके, कि उनके नाम, आवास सूची में शामिल है। सांसद ने इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही की सूची की स्‍थाई पंजी संधारित करने और इसे आमजनों के अवलोकन के लिए उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी जनपद सीईओ को दिए है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान किराए के भवनों में संचालित आंगनवाडी केंद्रों का रिव्‍यू कर, उन्‍हें 15 दिवस में नवीन भवनों में शिफ्ट करने, सभी आंगनवाडी केंद्र भवनों के परिसर में पोषण वाटिका विकसित करने और पौधे तथा सब्जियां लगाने तथा आंगनवाडी केंद्रों के सभी नवीन भवन निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करवाकर विभाग को स्‍थानांत‍रित करने के निर्देश भी दिए गये।

विधायक श्री सखलेचा एवं श्री परिहार ने पंचायतों में स्‍वीकृत डोम निर्माण कार्यो के स्‍थल पर अवैध अतिक्रमण हटाने, स्‍कूलों की जमीन एवं मुक्तिधाम की जमीन पर से अतिक्रमण हटवाने का सुझाव दिया। बैठक में सरोदा ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी पुन: प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। सांसद श्री गुप्‍ता ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा में सभी ग्राम पंचायत परिसरों में जनभागीदारी से पौधारोपण करवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, विभिन्‍न न.प.के अध्‍यक्ष, नीमच न.पा.के पूर्व अध्‍यक्ष श्री राकेश जैन, पूर्व उपाध्‍यक्ष श्री महेन्‍द्र भटनागर, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्‍य मालू, श्री नीलेश पाटीदार, श्री रतनलाल मालावत, श्री हेमंत हरित, जिला वनमण्‍डलाधिकारी श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

===============

जिले में दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान

नीमच जिले में दुग्ध उत्पादन से बढ़ रही पशुपालकों की आय

नीमच 02 जनवरी 2026 म.प्र.शासन की मंशा है कि आगामी 5 वर्षों में प्रदेश की दुग्‍ध उत्पादन में भागीदारी 20 प्रतिशत करने के लिए दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में दुग्ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान तीन चरणों में क्रियान्वित किया जा रहा है।

पहले चरण में 58 हजार केसीसी धारक पशुपालकों से घर-घर सम्पर्क कर दस हजार चार सौ पशुपालन केसीसी फार्म भरे गए, इनमें से 5695 पशुपालको को अधोसंरचना विकास हेतु कार्यशील पूँजी के रूप में 20 करोड़ से अधिक का ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया जा चुका है। इस राशि से पशुपालकों ने नवीन पशु क्रय करने, पशुओं का पौषण प्रबन्धन ठीक करने, पशुशाला का निर्माण करने, आदि पर खर्च कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाया है।

दूसरे चरण में पशुओं के नस्ल सुधार का कार्य किया जा रहा है ताकि उच्च गुणवत्ता वाली बछिया पैदा हो। इस हेतु अभी तक जिले से 41 हजार से अधिक पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया जा चुका है, इसमें से 6000 पशुओं को सेक्‍स सार्टेड सीमन लगाया गया, ताकि उच्च उत्पादन क्षमता वाली बछिया पैदा हो।

तीसरे चरण में उत्पादित दुध का पशुपालकों को उचित मूल्य दिलाने हेतु जहाँ दुग्‍ध संघ में 7 से 8 रुपये प्रति लीटर मूल्‍य बढाया गया है। वहीं जिले में वर्ष 2025-26 में 12 नवीन दुग्‍ध समितियाँ खोली गई है। दूध सग्रहण- 14300 लीटर से बढ़कर 15100 लीटर प्रतिदिन हो गया है। दुग्‍ध उत्‍पादक सदस्‍यों की संख्‍या में भी 350 से अधिक की वृद्धि हुई है। दो नवीन मिल्क रूट बनाए गये है तथा बल्क मिल्क कुलर (बीएमसी) की संख्या 9 से बढ़कर 14 हो गई है। जिले में 10 दुग्ध संग्रहण समितियाँ पूनर्जीवित की गई है। जिले को जल्द ही एक मोबाइल टेस्टिंग सह बीएमसी भी प्राप्‍त होने वाली है।

================

पंख अभियान के तहत 215 हितग्राही 39.81 लाख की राशि से लाभांवित

नीमच 2 जनवरी 2026, नीमच शासन द्वारा बाछड़ा समुदाय के आर्थिक उत्थान एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले में पंख अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत पशुपालन गतिविधियों के माध्यम से इस समुदाय की आय बढ़ाने तथा स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

उपसंचालक डॉ. राजेश पाटीदार ने बताया, कि अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत 215 परिवारों को 39.81 लाख का हितलाभ वितरण किया गया है। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे पंख अभियान के तहत 32 पशुपालकों को 7.03 लाख का ऋण दिलवाया गया है। आचार्य विद्यासागर योजना के तहत 27.16 लाख के 06 प्रकरण बैंकों में लगाए गए तथा एक का वितरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री चारा विकास योजनान्तर्गत 42 हितग्राहियों को 59 हजार के मि‍नी कीट्स वितरण किए गये तथा मुर्गी पालन की बैकयार्ड योजना के तहत 134 हितग्राहियों को 2.82 लाख के चूजें वितरित किये गये है। मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के तहत एक हितग्राही को 2.21 लाख की सहायता प्रदान कर, दो मुर्रा भैंस क्रय करवायी गई है।

=============

जल जीवन मिशन एवं वन विभाग  में गंभीर लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की सांसद सुधीर गुप्ता ने 
नीमच जिले की दिशा समिति बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की व्यापक समीक्षा
नीमच/मंदसौर –  सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में नीमच में दिशा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नीमच जिले के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उदेश्य जल जीवन मिशन सहित भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना था।
बैठक के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसका सीधा संबंध ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने से है, लेकिन जिले में इसका क्रियान्वयन अपेक्षित स्तर पर नहीं पाया गया। उन्होंने दिशा समिति के माध्यम से प्रदेश स्तर की तकनीकी एवं प्रशासनिक टीम बुलाकर पृथक समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि कमियों की गहराई से जांच कर जिम्मेदारी तय की जा सके। सुधीर गुप्ता ने तिसरी पार्टी एजेंसी के प्रमुख के बैठक में अनुपस्थित रहने को गंभीर लापरवाही मानते हुए उनसे फोन पर चर्चा की और भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराने पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए।
सड़को की खुदाई पर जताई नाराजगी 
बैठक में यह भी सामने आया कि बीएसएनएल, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम सहित अन्य विभागों द्वारा बिना आपसी समन्वय एवं अनुमति के जल निगम के माध्यम से कई सड़कों की खुदाई कर दी गई है। इस अव्यवस्थित कार्यप्रणाली के कारण कई स्थानों पर दुर्घटनाएँ हुई हैं। सांसद ने इसे गंभीर प्रशासनिक चूक बताते हुए निर्देश दिए कि भविष्य में बिना विभागीय सहमति सड़क खुदाई नहीं की जाए तथा दोषी एजेंसियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो।
सुधीर गुप्ता ने औद्योगिक विभाग को जिले की औद्योगिक इकाइयों का स्थल निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने वन विभाग को शहर के लिए नवीन नगर वन की आवश्यकता बताते हुए प्रस्ताव तैयार करने को कहा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ नागरिकों को स्वच्छ वायु मिल सके।
शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर पालिका को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी जल टंकियों की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिन शासकीय भवनों को डिस्मेंटल करने के आदेश जारी हो चुके हैं, उनकी निर्माण तिथि, संरचनात्मक आयु एवं मानकों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने को कहा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में संचालित आंगनवाड़ी भवनों की संख्या एवं स्थिति की जानकारी मांगी गई।
लोन प्रक्रिया को सरल व सुगम बनाएं 
आदिम जाति विभाग के अंतर्गत संचालित सब्सिडी लोन योजनाओं को लेकर सांसद ने कहा कि प्रक्रिया को अत्यंत सरल बनाया जाए। संबंधित अधिकारी स्वयं इसकी निगरानी करेंगे और हितग्राही को अंतिम समय तक सहयोग देंगे, जब तक बैंक खाते में राशि जमा न हो जाए। बैंकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों को सब्सिडी प्राप्त हो चुकी है, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए, ताकि जनप्रतिनिधि भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचा सकें।
दूरसंचार विभाग को भारतनेट परियोजना अंतर्गत पंचायतों का भौतिक सत्यापन कराने, क्षतिग्रस्त केबल एवं लाइनों को नुकसान पहुँचाने वाली एजेंसियों को नोटिस जारी कर शीघ्र सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त सांसद ने निर्देश दिए कि जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सप्ताह में एक दिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सभी विभागों को प्राथमिकता से फलदार वृक्षारोपण करने को कहा गया।
वन विभाग को सलाई गोंद के संग्रहण एवं विपणन को लेकर ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए, जिससे विभाग को राजस्व प्राप्त हो सके।लंबित योजनाओं एवं कार्यों के संबंध में सांसद ने कहा कि उनके लंबित रहने के कारणों की पहचान कर त्वरित समाधान किया जाए और संबंधित अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित किया जाए।
बैठक के अंत में सांसद गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी योजनाओं की गंभीरता को समझें और समन्वय, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य कर आमजन को योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
बैठक में नीमच विधायक  दिलीप सिंह परिहार, जावद  विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल सहित समिति के अन्य सभी सदस्य गण अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}