खेल-स्वास्थ्यमंदसौर जिलाशामगढ़
जिला स्तरीय सीनियर नेटबॉल का हुआ समापन, इंदौर में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे छात्र

जिला स्तरीय सीनियर नेटबॉल का हुआ समापन, इंदौर में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे छात्र
शामगढ़।जिला नेटबॉल अध्यक्ष मनोज के नेतृत्व में शामगढ़ में सेंट अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल में जिला स्तरीय सीनियर नेटबॉल बालक व बालिका के मैच 30 दिसंबर और 31 दिसंबर 25 हुए जिसमें बालक व बालिका जिले के 80 से 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मैच का शुभारम्भ स्कूल प्राचार्य व जिला नेटबॉल सचिव नारायण सिंह द्वारा किया गया।निर्णायक मोहित मीणा और किरण भट्ट रहे और सफल आयोजन सम्पन्न हुआ खेल के प्रदर्शन के आधार पर बालक व बालिका की टीम का चयन किया गया।जो इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता जो कि 5 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक होगी। मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।उक्त जानकारी नेटबॉलकोच कमल मीणा द्वारा दी गई।
=============



