भानपुरा
पंकज मांदलिया बने भानपुरा मोटर मालिक संघ के अध्यक्ष
Pankaj Mandalia became the president of Bhanpura Motor Owners Association.

पंकज मांदलिया बने भानपुरा मोटर मालिक संघ के अध्यक्ष
गरोठ। भानपुरा नगर में मोटर मालिक संघ के चुनाव विधिवत संपन्न हुए जिसमें सह सहमति से भानपुरा मोटर मालिक संघ अध्यक्ष पद पर मांदलिया ट्रैवल्स बस ओनर शांत स्वभाव हसमुख व्यक्ति श्री पंकज मांदलिया अध्यक्ष पद पर चुने गए संरक्षक श्री जसवंत सिंह हाडा उपाध्यक्ष श्री निर्मल हाडा सचिव श्री राकेश वाधवा कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक दुबे संगठन मंत्री श्री जीवन गुर्जर संधारा सहसचिव श्री रोहित चाष्टा मीडिया प्रभारी श्री पप्पू हाडा भानपुरा मोटर मालिक संघ चुनाव सह सम्मती से संपन्न हुए सभी संगठन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो ने नगर वासीयो को नूतन वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी।



