मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 दिसंबर 2025 बुधवार

///////////////////////////////////////

तन, मन और धन से भी ऊपर है वन : उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा

उप मुख्यमंत्री ने नगर वन देवडूंगरी अभयारण्य का किया शुभारंभ

पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ

मंदसौर 30 दिसंबर 2025/उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम बुगलिया नई आबादी स्थित देवडूंगरी माता मंदिर परिसर में विकसित नगर वन देवडूंगरी अभयारण्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “तन, मन और धन से भी ऊपर वन होता है।” साथ ही उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण एवं वन संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

नगर वन देवडूंगरी अभयारण्य भारत सरकार की नगर वन योजना एवं ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत विकसित किया गया है। लगभग 1 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से तैयार यह नगर वन 44 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। यहां जैन तीर्थंकर वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पक्षी विहार, हवाई गार्डन, एडवेंचर जोन, आर्टिफिशियल झरने सहित पहाड़ी क्षेत्र को हराभरा बनाने के कार्य किए गए हैं। परियोजना का कार्य वर्ष 2020 से प्रारंभ होकर अब पूर्ण हुआ है।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि वन केवल किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। वनों से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी हम सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम एक पौधा लगाने और दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में हरियाली की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है, ऐसे में आमजन की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने शपथ दिलाते हुए कहा कि “मैं वनों, वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरा योगदान दूंगा। गांव, विद्यालय एवं आसपास के पर्यावरण की सुरक्षा करूंगा तथा दैनिक जीवन में पर्यावरण अनुकूल व्यवहार अपनाऊंगा।”

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे सहित अन्य अधिकारी, स्कूली बच्चे, आमजन एवं पत्रकारगण मौजूद थे।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में जल संकट दूर करने के लिए विभिन्न मिशनों पर कार्य किया जा रहा है। सूक्ष्म उद्यवन सिंचाई परियोजना से हर खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, जिससे वनों की सघनता भी बढ़ेगी। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए तेंदुआ, डायनासोर और अनुभूति कार्यक्रम पर चर्चा की।

राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि पेड़ों का महत्व हमने कोविड-19 काल में प्रत्यक्ष रूप से देखा। नगर वन की यह परिकल्पना अत्यंत सराहनीय है। पहाड़ी क्षेत्र में वन विकसित करना चुनौतीपूर्ण था, जिसे वन विभाग ने सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री जोन घोषित करने तथा तालाब में बोटिंग सुविधा विकसित करने का सुझाव भी दिया।

पूर्व विधायक श्री यशपाल सिसोदिया ने कहा कि नगर वन का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है और आगामी चरणों में और भी विकास कार्य किए जाएंगे। यह स्थान शहर और गांव दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक परिसर के रूप में विकसित हुआ है। आगामी समय में इसका और विकास होगा और यह एक लोक परिसर के रूप में उभरेगा।

//////////////////////////////

लोकतंत्र में जनता ने काम करने का अवसर प्रदान किया : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री ने ग्राम धमनार में 33 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत की तीन सड़कों का किया भूमिपूजन

मंदसौर 30 दिसंबर 2025/ उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमनार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 33 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली तीन महत्वपूर्ण सड़कों का भूमिपूजन किया।

भूमिपूजन के अंतर्गत 2 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये की लागत से टांकेडा से रावटी व्हाया झाकेड़ा पहुंच मार्ग, 2 करोड़ 74 लाख 58 हजार रुपये की लागत से निपानिया बड़वन से कुचडौद मार्ग तथा 27 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से धमनार से छाजूखेड़ा व्हाया बाबरेचा, दलौदा, लदुसा, छायन, रसूलपुर मार्ग का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में जनता ने हमें सेवा का अवसर दिया है। सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है। प्रजातंत्र में जनता का आशीर्वाद ही सबसे बड़ा बल होता है, जिसके कारण विकास कार्य लगातार आगे बढ़ते हैं। अब तक हुए विकास कार्यों के लिए उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में बड़ी संख्या में सड़कों का निर्माण हुआ है, नदियों से पानी लेकर खेतों तक पहुंचाने की योजनाएं सरकार द्वारा लागू की गई हैं। नदी जोड़ो परियोजनाओं से प्राकृतिक आपदाओं के नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी। विकास कार्यों में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम हुआ है, जिससे व्यापार और व्यवसाय को भी बढ़ावा मिला है। मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और लोगों को समय पर बेहतर उपचार मिल सकेगा।

उन्होंने ग्रामीणों से ग्राम में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और शासन की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाए, ताकि यह सड़कें लंबे समय तक लोगों की सुविधा का माध्यम बनें।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने कहा कि विकास की कई सौगाते मिली है। जन्म से मृत्यु तक सरकार ने अनेकों योजनाएं बनाई है। विकास का स्वर्णिम इतिहास सरकार ने बनाया है।

====================

विद्युत के क्षेत्र में प्रदेश ने नए-नए आयाम स्थापित किए हैं : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम रानीखेड़ी में 33/11 के.व्ही. विद्युत उप केन्द्र निर्माण का भूमि पूजन किया

मंदसौर 30 दिसंबर 2025/उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानीखेड़ी में 33/11 के.व्ही. विद्युत उप केन्द्र निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। यह विद्युत उप केन्द्र लगभग 3 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में निरंतर नवाचार करते हुए नए-नए आयाम स्थापित किए गए हैं। विद्युत उत्पादन क्षमता में लगातार वृद्धि की जा रही है, जिससे प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए नए विद्युत ग्रिड एवं उप केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि सरकार नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी विशेष रूप से कार्य कर रही है। सौर ऊर्जा सहित अन्य नवीकरणीय स्रोतों से विद्युत उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन हेतु विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिससे किसान अपनी खेती के साथ-साथ ऊर्जा उत्पादन में भी सहभागी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेतों पर सौर पंप एवं सौर संयंत्रों के माध्यम से किसानों को लगातार विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो रही है, जिससे सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और कृषि उत्पादन में वृद्धि हो रही है। इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है।

श्री देवड़ा ने कहा कि ग्राम रानीखेड़ी में प्रस्तावित 33/11 के.व्ही. विद्युत उप केन्द्र के निर्माण से आसपास के ग्रामों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा, वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी तथा ग्रामीणों को निर्बाध और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी।

कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने क्षेत्रवासियों को इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है तथा प्रत्येक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

================

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा धुधलेश्वर मंदिर में आयोजित राम कथा में हुए शामिल

मंदसौर 30 दिसंबर 2025/ उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज रेवास देवड़ा स्थित प्राचीन धुधलेश्वर मंदिर में आयोजित राम कथा में सम्मिलित हुए। राम कथा का वाचन कथा व्यास पीठ के आचार्य श्री रामानुज जी द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा मंदिर परिसर में कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत निरंतर विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। धुधलेश्वर महादेव एक पुरातन एवं आस्था का केंद्र है और यहां राम कथा में शामिल होना एक सुखद एवं पुण्यकारी क्षण है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कथा का पूर्ण आनंद और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने क्षेत्र की आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां की सभी उचित मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

==================

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पूर्णत: अस्थाई एवं मानदेय आधारित रिक्त पदों हेतु 10 जनवरी तक करें आवेदन

मंदसौर 30 दिसंबर 2025/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री बीएल विश्नोई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पूर्णत: अस्थाई एवं मानदेय आधारित मानसेवी रिक्त पदों हेतु 10 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते है ।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के 21 एवं आंगनवाडी सहायिका के 52 पद हेतु आवेदन एमपी ऑनलाइन द्वारा तैयार http://chayan.mponline.gov.in चयन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

==============

प्रदेशभर में मजबूत संगठन की ओर कदम, आंचलिक पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान शुरू

मंदसौर।आंचलिक पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं उनके अधिकारों के लिए निरंतर सजग और सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक के नेतृत्व में संगठन ने प्रदेश के प्रत्येक जिले, तहसील एवं ग्रामीण अंचलों तक अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है।
आंचलिक पत्रकार संघ का वर्ष 2026 का सदस्यता अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सक्रिय एवं कार्यरत पत्रकारों को ही संगठन की सदस्यता प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष तुलसीराम राठौड़, जिला महासचिव राधेश्याम बैरागी एवं प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान को सुचारु एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु तहसील स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
तहसीलवार सदस्यता प्रभारी में सीतामऊ तहसील प्रभारी पत्रकार श्याम शर्मा, सुवासरा तहसील प्रभारी पत्रकार विनोद गुप्ता, शामगढ़ ब्लॉक प्रभारी पत्रकार सुनील काला, गरोठ तहसील प्रभारी पत्रकार दिनेश पंवार, भानपुरा तहसील प्रभारी पत्रकार दिनेश छालीवाल, मल्हारगढ़ तहसील प्रभारी पत्रकार जितेंद्र बैरागी,को नियुक्त किया गया है।
संगठन पदाधिकारियों ने जिले के सभी पात्र पत्रकारों से निर्धारित अवधि में सदस्यता ग्रहण कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की अपील की है।

=========

जीवन संस्कार शिविर में बह रही ज्ञान की गंगा…
जीवन सांप सीढ़ी की तरह – आचार्य श्री निपुणरत्न सुरीश्वरजी…
प्रथम दिन 135 बच्चों ने किया प्रतिक्रमण, अष्टप्रकारी व स्नात्र पूजा

मन्दसौर। अतिप्राचीन श्री वही पारसनाथ तीर्थ पर परम पूज्य आचार्य श्री निपुण रत्न सूरीश्वर जी म.सा की पावन निश्रा में चल रहे जीवन संस्कार शिविर के प्रथम दिन 135 बच्चों ने प्रातः प्रतिक्रमण किया तत्पश्चात गुरु भगवंतों के सानिध्य में संगीतमय अष्टप्रकारी पूजा व स्नात्र पूजा का लाभ लिया।
प्रतिदिन लगने वाली संस्कार पाठशाला में श्री आचार्यश्री ने अपने उद्बोधन में बालकों को बताया कि जीवन सांप- सीढ़ी की तरह है अगर हम शुभ भाव के साथ शुभ कार्य करेंगे तो सफलता की सीढ़ियों के माध्यम से जीवन पथ पर नित नई ऊंचाइयां को प्राप्त करेंगे और अगर अशुभ भाव के साथ कुछ भी अशुभ कार्य करेंगे तो जीवन में समस्या व कष्ट रूपी सांप हमें सदा डंसता रहेगा तथा हमारा जीवन सदा तकलीफ और समस्याओं से घिरा रहेगा।
श्री राजरत्न सुरीश्वरजी मा.सा ने अपने प्रवचन में बालकों को पांच पाप, नो तत्व आदि जैन सिद्धांतों की महत्वत्ता के बारे ने भी बतलाया।
संध्या प्रतिक्रमण व मंदिर में सामूहिक प्रभु भक्ति का आनंद भी शिविर में सम्मिलित बालकों ने लिया।
दिनभर में हुए विभिन्न आयोजनों के अंतर्गत बालकों को विशेष पुरस्कार भी शिविर के लाभार्थी श्रीमती मोहनबाई खुमान सिंह भंडारी परिवार द्वारा प्रदान किए गए। शिविर व्यवस्था में कल्याण मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

=======

पेंशनर महासंघ ने मुख्यमन्त्री के नाम लम्बित मांगों का ज्ञापन दिया

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेन्शनर नागरिक महासंघ मन्दसौर द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पेन्शनरों की लम्बित मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर प्रतिनिधि प्रियंका मिमरोट तहसीलदार को सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ का तथा म. प्र. छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन की ओर से दिया गया।
ज्ञापन मे शासन से मांग की गई कि प्रदेश के पेन्शनरों को जुलाई 2025 से 58 प्रतिशत महंगाई राहत दी जावे, म.प्र. छत्तीसगढ़ विभाजन 2000 की धारा 49/6 समाप्त की जावे, मान. उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार 32 माह का एरियर भुगतान के आदेश जारी करे, कम्युटेशन की राशि 10 वर्ष 8 माह में वसूली की जावे सहित 12 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन दिए गए । उपस्थित पेंशनरों को डॉ.देवेन्द्र पुराणिक ने सम्बोधित किया। ज्ञापन का वचन अशोक नागदा नगर सचिव व चन्द्रकान्त शर्मा जिला सचिव ने किया।
इस दौरान कोमल वाणवार, विष्णुलाल भदानिया, शिवनारायण व्यास, एस के जोशी, ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मीनारायण सोनी, सीरुमल आसवानी, सुरेश राऊत, डाँ. देवीलाल सेठिया, हरिसिंह यादव,अशोक पंवार, रमेशचन्द्र भूरिया, अमृतलाल पाण्डे, श्याम सोनी, के एल मेहरा, दशरथ शर्मा, अजीजुल्ला खान, अम्बालाल चन्द्रावत, भोला भारती सोनी, सतीश शर्मा, कैलाश उपाध्याय, प्रहलाद सोनी, देवकीनंदन पालरिया, रमेशचंद सोनी, प्रभुदयाल शर्मा, फतेहसिंह जैन, चन्द्रविनोद सेंगर, प्रहलाद मालवीय, दिनेश द्विवेदी सहित पेन्शनर उपस्थित थे । आभार अजीजुल्ला खान ने माना । उक्त जानकारी अशोक नागदा ने प्रेस को दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}