समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 30 दिसंबर 2025 मंगलवार

ग्राम पंचायत इंद्रवाला खुर्द में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 29, 2025

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रतलाम जिले में पंचायतों में सरपंच के रिक्त स्थान पर आज 29 दिसंबर को जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत इंद्रवाल खुर्द में सरपंच पद के निर्वाचन हेतु तीन मतदान केंद्र इंद्रवाल खुर्द इंद्रवाल कला एवं सोमवारुंडी कला में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। विकासखण्ड मुख्यालय पर 2 जनवरी 2026 को सरपंच पद के मतो की गणना के पश्चात् परिणाम की घोषणा की जाएगी। सारणीकरण का कार्य 5 जनवरी 2026 को विकासखंड मुख्यालय पर किया जाएगा
============
किसान भाई 31 दिसंबर तक फसल बीमा कराएं
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 29, 2025,
उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2025-26 हेतु योजना के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड का चयन किया गया है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। जिस बैंक से किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बना है वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण पत्र, एवं पटवारी हल्के की जानकारी, किसान संबंधित बैंक में जाकर अद्यतन कराऐं। अऋणी व डिफाल्टर किसान अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक एवं ग्राहक सेवा केन्द्र में फार्म जमा कराऐ ताकि उनकी फसलों का फसल बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा कराने के लिये बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोनी का प्रमाण पत्र, संबंधित आधार कार्ड, मोबाईल नंबर व बैंक पासबुक की फोटोकॉपी लेकर जाऐं।
=========
भावांतर पोर्टल 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक मेंटनेंस पर
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 29, 2025,
सचिव कृषि उपज मण्डी समिति ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 मंगलवार से 01 जनवरी 2026 गुरुवार तक भावांतर पोर्टल में मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण यह पोर्टल तीन दिवस के लिए अस्थाई रूप से बंद रहेगा । मंडी में भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन विक्रय करने वाले कृषक उक्त अवधि में अपनी कृषि उपज सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत विक्रय हेतु मंडी में नहीं लाए और असुविधा से बचें। अन्य कृषि उपजों एवं अपंजीकृत सोयाबीन का क्रय-विक्रय जारी रहेगा।



