मंदसौर जिलामंदसौर
भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला इकाई की बैठक सम्पन्न

भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला इकाई की बैठक सम्पन्न
मन्दसौर। भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला इकाई मन्दसौर जिले की बैठक कृषि उपज मंडी सभा हाल मन्दसौर पर हुई बैठक में सर्वप्रथम ध्वज बैनर लगाकर भगवान बलराम की पूजा अर्चना कर आरंभ हुई। जिसमें मालवा प्रांत सह संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, मालवा प्रांत कोषाध्यक्ष एवं मंदसौर जिला प्रभारी शांतिलाल शर्मा, प्रांतीय सदस्य जिला नीमच प्रभारी भंवर सिंह पवार, मुख्य अतिथि रहे।
अतिथियों का परिचय जिला मंत्री मोहन लाल लोहार ने करवाया पदाधिकारी ने किसान हित को लेकर उज्जैन महाकाल की नगरी में सरकार द्वारा लेट पुलिंग के तहत सिंहस्थ लगाने का कानून लागू किया था जिसका विरोध भारतीय किसान संघ लगातार 11 महीने लड़ाई ज्ञापन धरना देकर रेलिया निकाल कर सरकार से किसान हित में मांग उठाता रहा था जिसके परिणाम स्वरूप किसान हित को लेकर भारतीय किसान संघ की मांग सरकार ने मानी पूर्व की भांति सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन परंपरागत रूप से होता रहेगा। इसी क्रम में भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत का कार्यालय निर्माण कार्य इंदौर में चल रहा है उसको लेकर जानकारी दी एवं संगठन को गति देने के लिए आगामी 4 जनवरी को बैठक आयोजित होगी जिसमें मल्हारगढ़ मंदसौर की तहसीलों का गठन होगा।
जिला अध्यक्ष प्रीति पाल सिंह देवड़ा, जिला मंत्री मोहनलाल लोहार, जिला युवा वाहिनी संयोजक रमेश चंद्र जाट, जिला प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार, मंत्री मुकेश प्रजापत, भंवरलाल पाल्या मारु, महेश राठौर, भगतराम जाट, नन्हा बालक (धर्मेंद्र )उर्फ गुलशन जाट सहित अन्य किसान उपस्थित थे जानकारी जिला इकाई मंदसौर प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने दी।
अतिथियों का परिचय जिला मंत्री मोहन लाल लोहार ने करवाया पदाधिकारी ने किसान हित को लेकर उज्जैन महाकाल की नगरी में सरकार द्वारा लेट पुलिंग के तहत सिंहस्थ लगाने का कानून लागू किया था जिसका विरोध भारतीय किसान संघ लगातार 11 महीने लड़ाई ज्ञापन धरना देकर रेलिया निकाल कर सरकार से किसान हित में मांग उठाता रहा था जिसके परिणाम स्वरूप किसान हित को लेकर भारतीय किसान संघ की मांग सरकार ने मानी पूर्व की भांति सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन परंपरागत रूप से होता रहेगा। इसी क्रम में भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत का कार्यालय निर्माण कार्य इंदौर में चल रहा है उसको लेकर जानकारी दी एवं संगठन को गति देने के लिए आगामी 4 जनवरी को बैठक आयोजित होगी जिसमें मल्हारगढ़ मंदसौर की तहसीलों का गठन होगा।
जिला अध्यक्ष प्रीति पाल सिंह देवड़ा, जिला मंत्री मोहनलाल लोहार, जिला युवा वाहिनी संयोजक रमेश चंद्र जाट, जिला प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार, मंत्री मुकेश प्रजापत, भंवरलाल पाल्या मारु, महेश राठौर, भगतराम जाट, नन्हा बालक (धर्मेंद्र )उर्फ गुलशन जाट सहित अन्य किसान उपस्थित थे जानकारी जिला इकाई मंदसौर प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने दी।



