नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 दिसंबर 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////

जीरन व सिंगोली में नवीन पोषण पुर्नवास केंद्र बनाने का प्रस्‍ताव तैयार कर शासन को भिजवाए-श्री चंद्रा

रतनगढ़ व मनासा एन.आर.सी. की क्षमता वृद्धि करें- कलेक्‍टर

सभी एन.आर.सी.में शतप्रतिशत सीटों पर बच्‍चों को भर्ती करवाएं

जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 29 दिसम्‍बर 2025, जिले के जीरन व सिंगोली में नवीन पोषण पुर्नवास केंद्र स्‍थापित करने के लिए प्रस्‍ताव, तैयार कर शासन को भेजे। साथ ही रतनगढ़ के एन.आर.सी.में सीटे 10 से बढ़ाकर 15 करें और मनासा एन.आर.सी.की क्षमता 10 से बढ़ाकर 20 करें। सभी पोषण पुर्नवास केंद्रों में निर्धारित सीटों पर शतप्रतिशत बच्‍चों को भर्ती किया जाए। कोई भी सीट रिक्‍त ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की मासिक बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, नोडल अधिकारी स्‍वास्‍थ्‍य श्री पराग जैन, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या सहित सभी बी.एम.ओ., शासकीय चिकित्‍सक, सेक्‍टर मेडिकल आफीसर एवं सेक्‍टर सुपरवाईजर उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बैठक में राष्‍ट्रीय परिवार कल्‍याण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा दौरान सभी चिकित्‍सकों को निर्देश दिए, कि विशेष परिवार कल्‍याण शिविर आयोजित कर परिवार नियोजन के शतप्रतिशत लक्ष्‍य की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्‍होने परिवार कल्‍याण के प्रति जनजागरूकता के लिए सभी आशा, ए.एन.एम., आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से लक्ष्‍य दम्‍पति को प्रेरित एवं जागरूक करने पर बल दिया। कलेक्‍टर ने जिले में एक माह में 400 लक्ष्‍य दम्‍पतियों का परिवार नियोजन(नसबंदी) करवाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को सेक्‍टर पर ए.एन.एम. से टीकाकरण की एंट्री करवाने के निर्देश

बैठक में कलेक्‍टर ने यूविन पोर्टल पर टीकाकरण कार्य की एंट्री से छूटे हुए बच्‍चों और महिलाओं की शतप्रतिशत एंट्री सभी ए.एन.एम.को 30 दिसम्‍बर मंगलवार को सेक्‍टर स्‍तर पर बुलाकर समक्ष में टीकाकरण कार्य की एंट्री पोर्टल पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। वर्तमान में टीकाकरण एंट्री का कार्य नहीं करने वाले सी.एच.ओ.को 15 दिवस का वेतन कटोत्रा करने का नोटिस जारी करने और फिर भी कार्य पूर्ण नहीं करने पर संबंधित सी.एच.ओ.को पद से पृथक करने की कार्यवाही करने के निर्देश सी.एम.एच.ओ.को दिए।

आयुष्‍मान जिला समन्‍वयक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत आयुष्‍मान पंजीयन की अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने और बैठक में अनुपस्थित रहने पर कलेक्‍टर ने जिले के आयुष्‍मान समन्‍वयक का 15 दिवस का वेतन काटने और पद से पृथक करने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच को दिए है। कलेक्‍टर ने सभी सेक्‍टर सुपर वाईजर एवं सेक्‍टर मेडीकल आफीसर को शेष रहे सभी हितग्राहियों का आयुष्‍मान कार्ड के लिए पंजीयन करवाने के निर्देश दिए और अगली बैठक में सेक्‍टरवार किए गए आयुष्‍मान पंजीयन का प्रगति पत्रक प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी डीपीएम को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने एक सप्‍ताह में जिले में विशेष अभियान के तहत सर्वे कर, हाई रिस्‍क गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं चिंहाकन कर सूची बद्ध कर उनका फालोअप करवाने के निर्देश भी सभी बीएमओ को दिए। साथ ही सभी एनीमिक गर्भवती महिलाओं को भी चिंहित कर उनके आवश्‍यकतानुसार उपचार उपलब्‍ध करवाने के निर्देश भी सभी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं के प्रमुखों को दिए है। उन्‍होने एन.सी.डी. स्‍क्रीनिंग एवं जांच का डेटा भी एंट्री करवाने के निर्देश एनसीडी नोडल अधिकारी को दिए है।

बैठक में विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य पैरामीटर्स पर सर्वश्रेष्‍ठ कार्य करने वाले अच्‍छी प्रगति वाले तीन सेक्‍टर मेडीकल आफीसरों की सराहना करते हुए कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने उन्‍हें अपनी ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की बात भी कही। वहीं अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले सीएचओ और विभिन्‍न पैरामीटर्स पर न्‍यूनतम प्रगति वाले पांच सीएचओ का पांच-पांच दिन का वेतन रोकने के भी निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच को दिए है।

================

अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें:- श्री कलेश

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न

नीमच 29 दिसंबर 2025, जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पीड़ितों के पुलिस थाना अजाक एवं अन्य थानों पर दर्ज होने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए और पीड़ित को शासन प्रदत्त सहायता समय-सीमा में प्रदान की जाए। यह बात एडीएम श्री बी.एस. कलेश ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति, नीमच की बैठक में कही।

उन्‍होने निर्देश दिए, कि अजा, अजजा एक्त में दर्ज प्रकरणों में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक विभिन्न दस्तावेजों की पूर्ति संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्रातिशीघ्र करें, ताकि पीड़ित को समय-सीमा में राहत राशि भुगतान की जा सके।

समिति सदस्य श्री हेमंत हरित ने बैठक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के स्वामित्व की भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। श्री हरित ने अजा एवं अजजा वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार से जोड़ने का भी सुझाव दिया।

समिति सदस्य श्री रतनलाल मालावत द्वारा ग्राम बड़ी में सीएसआर मद से स्कूल भवन निर्माण हेतु सोलर प्लांट के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की गई। श्री मालावत द्वारा जनजातीय वर्ग की नाबालिग बालिका को डरा धमकाकर जबरन विवाह कराने के पास्को एक्ट के प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने की मांग भी की गई।

बैठक के प्रारंभ में जिला संयोजक जनजाति कार्य एवं अनुसूचित कल्‍याण विभाग श्री राकेश कुमार राठौर ने बैठक में राहत प्रकरणों में विभाग स्तर पर की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक में अशासकीय सदस्य श्री हेमंत हरित, श्री रतनलाल मालावत, श्री अशोक जोशी, श्रीमती शब्बी मेव, थाना प्रभारी, अजाक, नीमच, श्री दिनेश मंडलोई, कृषि विभाग, जिला अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

============

सांसद श्री गुप्‍ता एवं विधायक श्री परिहार की उपस्थि‍ति में जीरन में अनुभूति शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 29 दिसम्‍बर 2025, सामान्य वनमंडल नीमच अंतर्गत परिक्षेत्र नीमच में अनुभूति शिविर सबरेंज जीरन बीट जीरन में आयोजित किया गया। शिविर में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, श्री मदन गुर्जर, श्री मधुसूदन राजोरा, श्री किशन अहिरवार, श्रीमती ऊषा सोनी, शुभम शर्मा, उप वनमंडलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी नीमच पी.एल.गहलोत, एवं जनप्रति‍निधिगण उपस्थि‍त थे।

अनुभूति शिविर में शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जीरन में शिक्षकगण एवं 130 विद्यार्थी उपस्थित थे।

शिविर में विद्यार्थियों को वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। सभी विद्यार्थियों को किट (अनुभूति पुस्तिका, केप, पेन, पेंसील) वितरित की। अनुभूति प्रकृति पथ भ्रमण एवं जंगल सचित्र के दौरान विभिन्न वृक्षों की पहचान, वन्य जीव साक्षों की पहचान, जडमृदा तंत्र, नदियों का महत्व, पक्षी दर्शन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण के संरक्षण शिविर अंतर्ग खाद, जल, जंगल की पुकार, एवं कर्तव्य के महत्व को पूरा करने के लिए बच्चों को समझाया। प्रकृति संरक्षण को रोचक ढंग से समझाया गया। खेल-खेल में बिना सिले कपडे का झोला बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के संबंध में समझाया। क्विज प्रतियोगिता एवं गीत गायन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। मैं भी बाघ, हम हैं बदलाब, हम हैं धरती के दूत थीम पर बाघ नृत्य करवाया तथा अनुभूति की शपथ भी दिलाई गई।

===================

बाल विवाह रोकथाम के लिए हरगांव, पंचायतों में एक-एक सेल्‍फ मोटिवेटेट एम्‍बेसेडर बनाए-श्री चंद्रा

सभी सीडीपीओं हर माह 40-40 आंगनवाडी केद्रों का निरीक्षण करें- कलेक्‍टर

जिला पोषण समिति की बैठक में कलेक्‍टर ने की महिला एवं बाल कल्‍याण कार्यक्रमों की समीक्षा

नीमच 29 दिसम्‍बर 2025, जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए जनजागरूकता एवं वातावरण तैयार करने के लिए सभी गांवों, स्‍कूलों, कॉलेजों, पंचायतों में सेल्‍फ मोटिवेटेट एम्‍बेसेडर का चयन कर, तैनात करें और बाल विवाह रोकथाम में जनजागरूकता के कार्य में उनका सहयोग प्राप्‍त करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय पोषण समिति की बैठक में महिला एवं बाल कल्‍याण योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।

बैठक में जि.प.सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, सहायक संचालक श्री वैभव बैरागी सहित सभी सीडीपीओ, सेक्‍टर सुपरवाईजर एवं अन्‍य अधिकारी, समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया, कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित पैरामीटर्स के आधार पर जिले की 40 ग्राम पंचायतों को बाल हितैषी एवं महिला हितेषी ग्राम पंचायत घोषित करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी सीडीपीओ के आंगनवाडी केंद्र भ्रमण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि जिले के सभी सीडीपीओ हर माह न्‍यूनतम 40-40 आंगनवाडी केंद्रों का भ्रमण कर केंद्रों के सुचारू संचालन का जायजा ले और निरीक्षण की रिर्पोट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करें।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने SAM एवं MAM श्रेणी के बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाकर, उनके श्रेणी में सुधार की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि SAM एवं MAM श्रेणी के हर एक बच्‍चें को नियमित रूप से पूरे माह टी.एच.आर. और गर्म पका हुआ भोजन, नाश्‍ता अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध करवाए जाए। कलेक्‍टर ने हर माह तीसरे मंगलवार को आंगनवाडी में दर्ज सभी बच्‍चों का वजन एवं हाईट नापकर उनकी संपर्क एप्‍प पर प्रोफाईल अपडेट करने के निर्देश भी सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर को दिए।

उन्‍होने बच्‍चों के माता, पिताओं की काउंसलिंग कर बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार के लिए उन्‍हें संतुलित पोषक तत्‍व युक्‍त भोजन, आहार प्रदान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए है। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से सभी बच्‍चों का सही-सही वजन लेने, सही ऊंचाइ नाप लेकर पोर्टल पर दर्ज करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए है।

=====================

कालेज चलो अभियान के तहत जीरन कॉलेज में

स्कूल के विद्यार्थियों ने आठ विद्यालयों का किया भ्रमण

नीमच 29 दिसम्‍बर 2025, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2026-27 में शासकीय महाविद्यालयों में अधिक से अधिक प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु जीरन परिक्षेत्र में आने वाले सभी आठ विद्यालयों का कॉलेज भ्रमण अभियान जारी है। इसी के तहत गत दिनों शासकीय बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय जीरन, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय जीरन, टैलेंट एकेडमी जीरन, स्वामी विवेकानंद एकेडमी जीरन आदि विद्यालयों के 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके स्कूल प्रतिनिधियों द्वारा कॉलेज भ्रमण करवाया गया। विद्यार्थियों ने कॉलेज भ्रमण कर विभिन्न प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं, शैक्षणिक वातावरण आदि का अवलोकन किया। महाविद्यालयीन स्टाफ ने विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं, एनईपी-2020 के तहत कॉर्सेस एवं परीक्षा योजनाओं की जानकारी दी और महाविद्यालय की अब तक की उपलब्धियों से परिचय करवाया।

प्राचार्य डॉ.दीपा कुमावत एवं कालेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी श्री गजेन्द्र आर्य ने कॉलेज की टीम श्री आशीष सोनी, रवीना दशोरा, सोनम घोटा, अंकिता खरे, सीमा चौहान एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ के सहयोग से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों से संपर्क साधकर कैरियर काउंसिलिंग, कॉलेज भ्रमण करवाकर, विद्यार्थियों को अधिकाधिक संख्‍या में जीरन कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया।

=============

जनकपुर में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 29 दिसम्‍बर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा सोमवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आंगनवाड़ी एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास, कास, प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, अर्श गैस अम्लपित साइटीका, त्वक रोग, ह्दय, प्रमेह, आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की। शिविर में बीपी, शुगर की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 93 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

शिविर में डॉ.नाथूसिंह मौर्य, डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.धीरज डावर, श्री हरिश दास बैरागी, श्री हेमंत व्यास, श्रीमति सुधा भदौरिया श्री सोनू एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}