मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 दिसंबर 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////////////

गाथा भारत के पुरुषार्थ की… 550 विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की पुरातन से वर्तमान तक के भारत की अद्भुत झांकी

श्री माधव अकैडमी मंदसौर का परिसर वार्षिक उत्सव के अवसर पर दर्शक दीर्घा से परिपूर्ण रहा विद्यार्थियों ने भारत के पौराणिक से लेकर वर्तमान तक के विजय इतिहास की रंगमंच पर स्वर्णिम प्रस्तुति की ,विद्यार्थियों ने राजा पोरस, पृथ्वीराज चौहान, आचार्य चाणक्य, बाजीराव पेशवा, सरहिंद गुरु गोविंद सिंह, देवी अहिल्याबाई होल्कर, रानी लक्ष्मीबाई, आजाद सुभाष भगत सिंह सुखदेव राजगुरु आदि क्रांतिकारियों की गौरव गाथाएं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना,भारत की आजादी, राजपथ पर स्वयंसेवकों का पथ संचलन , भारत निर्माण में संघ का योगदान तथा राम मंदिर के भव्य एवं दिव्य स्वरुप में रामलला की प्रतिष्ठा
को ध्वनि ,प्रकाश ,संगीत ,संवाद व अभिनय के माध्यम से अद्भुत एवं अद्वितीय प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा दी गई

श्री माधव अकैडमी मंदसौर की स्थापना के सफलतम 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता, पूर्व विधायक श्रीमान यशपाल सिंह जी सिसोदिया, ज्योतिर्विद एवं भागवताचार्य डॉ देवेंद्र जी शास्त्री, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान राजेश जी दीक्षित, योग गुरु सुरेंद्र जी जैन ,समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजेश जी जोशी ,अनेक सामाजिक संगठनों के प्रमुख तथा प्रसिद्ध व्यवसाई श्रीमान जगदीश चंद्र जी चौधरी काका साहब, समाजसेवी श्री विनोद जी मेहता ने संस्था में पधार कर शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तित्व गायत्री परिवार के श्रीमान वेदपाल सिंह जी सोम,प्रसिद्ध चिकित्सक श्रीमान प्रकाश चंद जी जैन,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान राजेंद्र प्रसाद जी माथुर , व्यवसाई श्री ओमप्रकाश जी चौधरी,चावल के दानों से चित्र एवं प्रतिकृति बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने वाले पूर्व छात्र श्री बबलू दांगी दिल्ली का उनके कृतित्व व्यक्तित्व हेतु सम्मान किया गया
इस कार्यक्रम में स्कूल एवं हॉस्टल के सभी अभिभावकों ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
संस्था की भूमिका उपलब्धियां एवं आगामी योजना एवं अतिथियों का परिचय संस्था डायरेक्टर श्री बालाराम गुप्ता ने प्रस्तुत किया।

============

गांव के आत्मनिर्भर होने से भारत आत्मनिर्भर होगा : उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा

उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पिपलिया कराड़िया में 21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मंदसौर 29 दिसंबर 2025/ उपमुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपलिया कराड़िया में लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से किए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत 1 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित पिपलिया कराड़िया गांव से हाईस्कूल पहुंच मार्ग तथा 1 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से निर्मित खण्डेरियामारू से नावनखेड़ी मार्ग का लोकार्पण किया गया। वहीं 7 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से लिलदा से नाहरगढ़ पित्याखेड़ी मार्ग का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही 6 करोड़ 90 लाख 97 हजार रुपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सुरी तथा 1 करोड़ 99 लाख 90 हजार रुपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पिपलिया कराड़िया का लोकार्पण किया गया। ग्राम पाल्यामारु एवं ग्राम लीलदा में 65-65 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का लोकार्पण भी उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी, विकास खंड अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि गांव जब आत्मनिर्भर बनेंगे, तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, बच्चों एवं अभिभावकों को स्वच्छता अभियान में सहभागी बनाने तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में सड़कों का अभाव था, आवागमन में भारी कठिनाइयां आती थीं, लेकिन आज मल्हारगढ़ क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में सड़कों का व्यापक विकास हुआ है। विकास के नाम पर आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन एवं बिजली सहित प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे प्रदेश तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है।

==============

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा 30 दिसंबर को करेंगे विभिन्न कार्यों को लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मंदसौर 29 दिसंबर 2025/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 30 दिसंबर 2025 को विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे।तय कार्यक्रम अनुसार उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा प्रातः 11:00 बजे ग्राम रेवास देवड़ा में धुंधलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित राम कथा में सम्मिलित होंगे। प्रातः 11:30 बजे धमनार में टांकेड़ा से रावटी व्हाया झाकेड़ा पहुंच मार्ग का भूमि पूजन, निपानिया बड़वन से कुचडौद मार्ग का भूमि पूजन, धमनार से छाजूखेडा व्‍हाया बाबरेचा, दलौदा, लदुसा, रसूलपूर मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 1:30 ग्राम रानीखेड़ी में 33/11 केव्‍ही विद्युत उप केंद्र निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे ग्राम बुगलिया में नगर वन देव डूंगरी का लोकार्पण करेंगे ।

=============

स्कूल के बन जाने से कई बच्चों का सवरेगा भविष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सुरी के भवन का किया निरीक्षण

मंदसौर 29 दिसंबर 2025/ उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि यह विद्यालय भवन लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि इस स्कूल के बन जाने से आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में बड़ा लाभ होगा और उनका भविष्य संवरेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि यदि स्कूल में किसी प्रकार की कमी हो तो तत्काल अवगत कराएं, ताकि उसे शीघ्र दूर किया जा सके।

उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि सभी बच्चे अच्छे से अध्ययन करें और अपने माता‑पिता तथा देश का नाम रोशन करें। साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर में फलदार एवं छायादार पौधे लगाने के निर्देश भी दिए, जिससे विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं हरित वातावरण मिल सके। इस अवसर पर जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला अधिकारी, विकास खंड अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

=============

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मन की बात सुनी 

मंदसौर – नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल रविवार को वार्ड क्रमांक 22 हनुमान नगर स्थित पूर्व नपाध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार के निवास स्थान पर पहुंचकर मन की बात को सुना इस अवसर पर नगर पालिका राजस्व सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार समाजसेवी श्री नरेंद्र बंधवार भाजपा नेता लक्ष्मण पुरुस्वानी ने नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया
===========

मेवाड़ा सुत्रकार भांभी समाज का अध्यक्ष पद चुनाव संपन्न

मंदसौर। रविवार को मेवाड़ा सुत्रकार भांभी समाज का अध्यक्ष का चुनाव शांतिप्रिय तरीके संपन्न हुआ।  जिसमें समाज के मतदाताओं ने उत्साह के साथ चुनाव में भाग लिया। कुल 291 मतदान हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राजू जी पालडिया को 177  वोट मिले और मदनलाल जी कटारिया को 106 वोट मिले 6 वोट रिजेक्ट हुए और एक मत क्रास हुआ। जिसमें अध्यक्ष राजू  पालडिया को चुनाव समिति के अधिकारी श्री राजेंद्र गहलोत ने उन्हें 71 मतों से विजय घोषित किया।

============
मंदसौर एम आर यूनियन की नई कार्यकारिणी हुई गठित

मन्दसौर।  मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन कि मंदसौर शाखा की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्षीय रिपोर्ट, सचिव रिपोर्ट और कोषाध्यक्ष द्वारा 2024 का लेखा – जोखा पेश किया गया। इसमें नई कार्यकारिणी भी सर्वसम्मति से गठित की गई।
मंदसौर दवा बाजार में एम आर यूनियन की हुई इस वार्षिक बैठक में अध्यक्ष दिनेश चंदवानी द्वारा अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकार से हमारी मांग है चार श्रमिक कानूनों को निष्क्रिय कर पुराने कानूनों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। सचिव मयंक चुनकर ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। निजी फार्मा कंपनियों द्वारा सेल्स के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है। यूनियन के कोषाध्यक्ष कमलेश कच्छावा ने 2024 का लेखा जोखा पेश करते हुए कहा कि संघर्ष के इस दौर में हमें एक रहकर यूनियन को मजबूत बनाना है। इस बैठक में इलेक्शन अधिकारी हरीश मलासिया और प्रोसिडिंग अधिकारी अनिल शर्मा द्वारा नई कार्यकारिणी प्रस्तावित की गई जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया जिसमें अध्यक्ष दिनेश चंदवानी, सचिव उपेन्द्र रॉय, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, कोषाध्यक्ष मयंक चुनेकर, दो सहसचिव लोकेंद्र जैन व संदीप भावसार, कौंसिल कन्वीनर अश्विनी तिवारी नियुक्त हुए। कार्यकारणी में कमलेश कच्छावा, संजय पुनवानी, आशीष जैन, बिजेंद्र झा, मिथुन वप्ता, नीरज माली, चंद्रशेखर शर्मा, मयंक राणा, धर्मेंद्र सिंह तोमर, विनोद बसेर, महेश धनोतिया, दीपक दीक्षित, विनय मुजावदिया, विकास कुमार, विनोद गुप्ता, विमल विश्वकर्मा, दशरथ माली को चयनित किया गया। 10 व 11 जनवरी को बैतूल में होने वाले बयालीसवें राज्य सम्मेलन में जाने के लिए प्रतिनिधियों का चयन भी किया गया। इस अवसर यूनियन के विभिन्न सदस्यगण लखन मीणा, जीत बंजारा, दिलीप प्रजापति, अंकित जाधव, भगवान माली, राकेश प्रजापत, सत्यनारायण, प्रवीण रायका, देवेंद्र गोस्वामी इत्यादि उपस्थित थे।
===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}