ठंड में सेवा की गर्माहट: रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन ने मंदसौर जिले में ज़रूरतमंदों को बांटे कंबल

ठंड में सेवा की गर्माहट: रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन ने मंदसौर जिले में ज़रूरतमंदों को बांटे कंबल

मंदसौर। कड़ाके की ठंड में जब सर्द हवाएँ आमजन को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही हैं, ऐसे समय में मानवता की मिसाल पेश करते हुए रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन (रजि. मध्यप्रदेश) ने मंदसौर जिले के विभिन्न स्थानों पर ठंड से ठिठुर रहे बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। संस्था द्वारा यह सेवा कार्य लगातार दूसरे वर्ष भी पूरे समर्पण और संवेदनशीलता के साथ किया गया। कंबल वितरण के दौरान संस्था के सक्रिय सदस्य रामनारायण मालवीय (एक्स आर्मी) द्वारा ठंड में राहत देने हेतु जरूरतमंदों को गरम चाय भी पिलाई गई, जिससे सेवा कार्य और अधिक मानवीय व आत्मीय बन गया। शहर से ग्रामीण अंचल तक सेवा का विस्तार संस्था द्वारा मंदसौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में सेवा कार्य किया गया। प्रमुख स्थानों में गांधी चौराहा, रेलवे स्टेशन, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर, साथ ही सीतामऊ एवं दलौदा क्षेत्रों में ठंड से जूझ रहे लोगों को कंबल वितरित किए गए। इन स्थानों पर देर रात तक टीम ने पहुंचकर ज़रूरतमंदों को राहत पहुंचाई। गणमान्यजन रहे उपस्थित इस सेवा अभियान के दौरान संस्था एवं सामाजिक क्षेत्र के कई प्रमुख पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें प्रह्लाद कुशवाह प्रदेश अध्यक्ष
अंबाराम पाटीदार प्रदेश उपाध्यक्ष हितेश (भाहु) रायमलानी जिला अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार जिला उपाध्यक्ष विनय दुबेला नगर पालिका पार्षद एवं भाजपा मंदसौर जिला उपाध्यक्ष (समाजसेवी) पुष्कर पाटीदार सक्रिय सदस्य
कारूलाल मालवीय गौ सेवक धर्मेंद्र मालवीय सह संपादक विराट दशपुर मालवा एवं जिला मीडिया प्रभारी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कैंसर मरीजों के लिए भी संवेदना का हाथ सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्था के पदाधिकारियों एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष की उपस्थिति में अहमदाबाद में संचालित कैंसर केयर सेंटर में उपचाररत कैंसर मरीजों के लिए भी कंबल प्रदान किए गए। यह कंबल नन्द सेवा संकल्प समिति के अध्यक्ष दयाराम चौहान को सौंपे गए, जिससे मरीजों को ठंड से राहत मिल सके। रक्तदान से जीवनदान का संकल्प रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन द्वारा केवल ठंड राहत तक ही सीमित न रहकर दिसंबर माह में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कई रक्त वीरों ने आगे बढ़कर मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले प्रमुख रक्त वीरों में नारायण सिंह चारण, रवि अग्रवाल, ईश्वर राठौर, कृष्णा डांगी, कैलाश सेन, श्रवण परिहार, हेमंत तेवर, सोनू भाई, राहुल माली सहित अन्य सेवाभावी युवाओं ने सहभागिता निभाई। सेवा ही संगठन की पहचान संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि रक्त सेवा, गौ सेवा और जरूरतमंदों की सहायता ही संस्था का मूल उद्देश्य है। आने वाले समय में भी इसी तरह के सामाजिक, मानवीय और सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। निसंदेह, रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन का यह प्रयास न केवल ठंड से राहत देने वाला है, बल्कि समाज में सेवा, संवेदना और सहयोग की मजबूत मिसाल भी पेश करता है।




