संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सर्व हिंदू समाज द्वारा विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की

संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सर्व हिंदू समाज द्वारा विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की
*************
भवानी मंडी- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों के अंतर्गत रविवार रात्रि को शहर के संस्कार भारती स्कूल में नगर की शिवाजी बस्ती की बड़ी बैठक संपन्न हुई जिसमें क्रियान्वयन व आयोजन समिति के साथ समाजजन उपस्थित रहे। बैठक को मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत व्यवस्था प्रमुख त्रिलोक चंद गोयल ने संबोधित किया ।
बैठक में बस्ती के हिंदू समाज के द्वारा विराट हिन्दू सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें शोभायात्रा को भव्य भव्य बनाने हेतु कलश यात्रा,झांकियां,भजन मंडली ,घोड़े,बग्घी इत्यादि की रूपरेखा तय की गई और बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 18 जनवरी 2026 (रविवार) को तय किया गया । इस आयोजन हेतु समिति के संरक्षक ,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,संयोजक ,सह संयोजक,कोषाध्यक्ष व प्रचार टोली के साथ सदस्यों की घोषणा की गई।
अंत में कार्यक्रम को भव्यता से सफल करने के संकल्प के साथ कल्याण मंत्र द्वारा बैठक का समापन किया गया। यह जानकारी समिति के संरक्षक सीताराम नवाल व अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ने दी।



