भक्ति/ आस्थाझालावाड़पचपहाड़ (Pachpahar)
मुनि अर्चित सागर जी का हुआ घर -घर पाद प्रक्षालन व आरती

मुनि अर्चित सागर जी का हुआ घर -घर पाद प्रक्षालन व आरती
************
भवानी मंडी- शहर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में विराजित आचार्य श्री 108 कुन्थू सागर जी के परम प्रभावी शिष्य मुनि श्री 108 अर्चित सागर जी का नगर में सभी दिगम्बर जैन समाज के घरों में श्रद्धा पूर्वक पाद प्रक्षालन कर आरती की गई जहाँ सभी ने घरों पर लड्डू बनाए जिन्हें मुनिवर ने प्रसाद स्वरूप सभी को प्रदान किए। श्रद्धालु श्रीमती सुनीता पांड्या ने बताया कि मुनिवर के आगमन पर सभी ने अपने अपने घरों में 24 घण्टे के दीपक जलाएं ओर घरों के बाहर रंगोली बनाई व शाम को दीपों से जिनेन्द्र प्रभु व आचार्य श्री की आरती की गई।



