11 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर कैलाशपुर में ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ

11जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर कैलाशपुर में ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ
कयामपुर।विराट हिंदू सम्मेलन 11 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता, एकजुटता ,पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक चेतना की जागृति आदि विषयों समाज के भाव पर सम्मेलन का आयोजन होना हे इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज कैलाशपुर मंडल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कयामपुर खेल मैदान में ध्वज पताका स्थापना हेतु भूमि पूजन किया व धर्म ध्वज लहराई गई विधिवत पूजन किया कार्यक्रम चल समारोह द्वारा अस्तर मंदिर झंडा चौक से होते हुए शासकीय विद्यालय कयामपुर पहुंचा कार्यक्रम आसपास के धर्मप्रेमी उपस्थित हुए ।
विराट हिन्दू सम्मेलन कयामपुर में उत्सव 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगा जिसमें 11 गांव का एकत्रीकरण होगा जिसमें धर्म सभा का आयोजन होगा पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा 11 गांव में कैलाशपुर, राणायरा, रुपनी, बेटीखेड़ी, देवरी, सुल्तानिया, रिस्थल,बोलिया, बडौद, पानपुर,कोटड़ा बहादुर सभी कैलाशपुर मंडल के ग्राम वासी सम्मिलित होंगे।



