
माता पिता की सेवा से बढ़कर कोई पूजा नहीं, अपने बेटे बेटियों को अच्छे संस्कार प्रदान करो – पं कश्यप

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
माता पिता की सेवा से भगवान प्रसन्न रहते हे उनकी सेवा को त्याग कर की गई पूजा व्यर्थ हे माता पिता का दर्जा भगवान से भी बढ़कर है।उक्त ज्ञानामृत आलोट के अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित शिवमहापुराण कथा में पंडित मनमोहन जी कश्यप ने व्यक्त किए।
श्री कश्यप ने कहा हमे अपने बेटे बेटियों को संस्कार वान बनाना हे उन्हें रानी दुर्गावती, लक्ष्मी बाई ,अहिल्या बाईं जैसा बनाना चाहिए ताकि वे जिहादियों का निशाना ना बन सके। उन्होंने बताया कि मनुष्य को अहंकार रहित रहना चाहिए ये संसार कुछ दिनों का मेला हे इसमें घुमफिर कर हमे पुनः अपने धाम को जाना हे उन्होंने कहा कि जब जब धर्म की हानि होती हे तब तब महादेव किसी ना किसी रूप में जरूर आते हे ओर भक्तों का उद्धार करते हैं।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष केदारमल काला, उपाध्यक्ष अनिल भरावा,मनीष सेठिया, कोषाध्यक्ष मनीष पांचाल,सहसचिव घनश्याम सोनी, सदस्य विनय निगम, दिनेश शुक्ला,भूपेंद्र सिंह परिहार कुलदीप सांवरिया,आदि उपस्थित थे।
वहीं गुरुदेव का सम्मान गायत्री मंदिर योग समिति के अध्यक्ष शांतिलाल कामरिया,एडवोकेट अशोक भंडारी,घनश्याम सोनी गवर्मेंट,कन्हैया लाल सगरवंशी ,रमेश धनोतिया,महेंद्र पांचाल,तथा काल भैरव समिति के सदस्य मनोहर मेवाड़ा मुरली बाथला आदि ने किया वही मंदिर समिति की महिला भक्त मंडल की सदस्य रीना भरावा, करुणा पांचाल,नीलम जांगलवा, रेखा मकवाना,रेणु खेतरा ,गिरजा राठौर,आदि ने भी गुरुदेव का स्वागत किया
कथा की प्रसादी की यजमानी का लाभ मनीष पांचाल परिवार ने लिया।इस अवसर पर बढ़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित थे



