बढ़या ग्राम सभा में ठंड मे यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने वितरित किया कम्बल

बढ़या ग्राम सभा में ठंड मे यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने किया कंबल वतिरित
गोरखपुर पीपीगंज कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राम प्रताप सिंह सेवा संस्थान द्वारा ग्राम सभा बढ़या में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राम जानकी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय सिंह ने किया।इस अवसर पर पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बढ़या विनीत सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मझौना कृपा शंकर मिश्रा, पूर्व प्रधान बबलू पांडे, मुकुट मिश्रा सहित ग्रामवासी एवं संस्थान के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में गरीब एवं असहाय परिवारों को कम्बल वितरित किए गए। संजय सिंह ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इस प्रकार के आयोजन समाज में मानवता की भावना को मजबूत करते हैं। उपस्थित लोगों ने संस्थान के इस पुनीत कार्य की सराहना की।



