वीर बाल दिवस कार्यक्रम सांदीपनी विद्यालय लदूना में सम्पन्न हुआ

मुख्य आतिथ्य सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोटड़ामाता सहित अतिथि गण मंचासिन रहे
लदुना।सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना में वीरबाल दिवस मनाया गया तथा बाल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये । वीर बाल दिवस सांसद श श्री सुधीर गुप्ता और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मान्यवर जितेंद्र सिंह चौहान कोटडामाता के मुख्य आतिथ्य में तथा श्रीमान जितेंद्र बामणिया मंडल अध्यक्ष भाजपा की अध्यक्षता में तथा श्री गजेंद्र सिंह राठौर पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, श्री कन्हैयालाल राठौर जनपद पंचायत सभापति, श्री घनश्याम राठौर भाजपा मंडल महामंत्री, राजेंद्र राठौड़ सांसद प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत लदुना की सरपंच श्रीमती अंतर बाई भरत पांडे, उपसरपंच श्री महिपाल माली के विशेष आतिथ्य के साथ ही आगंतुक महानुभावों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के शिक्षक अनिल परमार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। विद्यालय परिवार द्वारा लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, श्री जितेंद्र सिंह कोटडा माता, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र बामनिया सहित अतिथि गणों का स्वागत किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र बामनिया , श्री जितेंद्रसिंहजी चौहान द्वारा वीर बालकों की शहादत को याद किया तथा बालकों को धर्म रक्षा हेतु प्रेरित किया। लोकप्रिय सांसद माननीय सुधीर जी गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में वीर बाल दिवस के अवसर पर छात्रों को एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए गुरु गोविंद सिंह के शहजादे जोरावरसिंह व फतेहसिंह ने धर्म की रक्षा के लिए इस्लाम ना स्वीकार करते हुए अपने आप को दीवारों के अंदर समर्पित कर दिया व शहीद हुए.। सांसद महोदय ने मुगलो की क्रूरता का का वृतांत छात्रों एवं उपस्थित जनमानस को बताया। उपस्थित जन समुदाय व छात्र भाव विभोर हो गए तथा सभी की आंखें नम हो गई। छात्रों को हर बुराई से दूर रहते हुए उत्कृष्टता. हर क्षेत्र में प्राप्त करने की सीख माननीय द्वारा दी गई।
अंत में आभार विकासखंड शिक्षा अधिकारी ना गुलाल मालवीय द्वारा माना गया । संचालन नगर पंचायत सीतामऊ के सभापति श्री विवेक सोनगरा द्वारा किया गया।



