समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 दिसंबर 2025 रविवार

=================
अब साइबर ठगी पर ई जीरो एफआईआर की हुई शुरुवात
मंदसौर, मालवा मेवाड़।* लगातार साइबर ठगी के मामलो में इजाफा होते देख केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अब मप्र में भी ई जीरो एफआईआर की शुरूआत की गई है।
जानकारी अनुसार नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल और 1930 हेल्पलाइन लॉन्च की। इसके जरिए शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई होती हैं। लेकिन शिकायत ही दर्ज होती हैं। एफआईआर नहीं…अब मप्र में एक लाख रूपये से अधिक की साइबर ठगी में सीधे ई जीरो एफआईआर दर्ज होगी।
===================
सीतामऊ में वीर बाल दिवस मनाया गया
सीतामऊ – श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष भगवान सिंह शक्तावत एवं श्री राम शासकीय उत्कृष्ट उमावि के प्राचार्य श्री रंजन कुमार पांडे द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।इसके पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष श्री शुक्ला द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर उनके द्वारा दिए गए बलिदान के बारे में बताया गया तथा यह बताया कि यह एक राष्ट्रीय उत्सव है । किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शक्तावत ने भी बच्चों को वीर बाल दिवस के अवसर पर उनके द्वारा दिए गए बलिदान के बारे में बताया था ।इस अवसर पर विद्यालय में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों ने सहभागिता की । इस अवसर पर श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे
=============
रूपपुरा में श्रीमद् भागवत महापुराण एवं झंडा सम्मेलन का आयोजन
खड़ावदा निप्र श्री मनकामनेश्वर बालाजी धाम की पावन नगरी गांव रूपपुरा में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण एवं झंडा सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। दिनांक 27 दिसंबर 2025 को जल एवं कलश यात्रा प्रातः 10:00 बजे निकाली जाएगी उसी के साथ प्रातः 11:00 से में कथा प्रारंभ होगी जो प्रतिदिन शाम 4:00 बजे तक चलेगी समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आसपास क्षेत्र के समस्त भक्तजन एवं धर्म प्रेमी सज्जन सादर आमंत्रित हैं दिनांक 3 जनवरी 2026 शनिवार पूर्णिमा को श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का समापन एवं झंडा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है आसपास क्षेत्र एवं अन्य जगह से झंडा का आगमन प्रातः 9:00 बजे एवं पूर्णाहुति महाप्रसादी वितरण एवं भंडारे का आयोजन प्रातः 11: 00 बजे से किया जाएगा।
अतः सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा का श्रवण करें एवं भक्ति रस का पान करें
================
शासकीय हाई स्कूल देंथलीबुजुर्ग में वीर बालदिवस का आयोजन किया गया
खड़ावदा निप्र विद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री बालकृष्ण मेहता के द्वारा गुरु गोविंदसिंह के वीर सपूत साहिबजादे जोरावर सिंह जी एवं फतेह सिंह जी को सादर नमन करते हुए उनके बलिदान के जीवनकाल पर प्रकाश डाला गया एवं उनकी वीरता के विषय में छात्र-छात्राओं का अवगत कराया गया साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वीर बालदिवस के कार्यक्रम का प्रसारण भी छात्रों को दिखाया गया इस अवसर पर संस्था में श्री संजयकुमार चौहान श्री रामेश्वर पाटीदार श्रीरविंद्र शर्मा श्री मनोज कुशवाह श्रीमती सुनीता व्यास श्रीमती पिंकी पाटीदार सुश्री अलीना एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
================
मामला सुवासरा उचित मूल्य की दुकानों का..सेल्समेन ही खा रहे हैं चावल की खेप….?
सुवासरा सोसाइटी के सेल्समेन जिला अधिकारी को दे रहे चुनौती कौन क्या उखाड़ लेगा हमारा
किशोर मलैया
सुवासरा- शहर में वार्ड नंबर 1 से 10 और 11 से 20 तक उचित मूल्य की दुकानों पर महीने की आखिरी तारीख पर क्यों दिए जा रहे हैं चावल लेकिन उपभोक्ता का गेहूं दे ने के समय ही अंगूठे लगा दिए थे आखरी महीने की तारीख निकालने के बाद भी नहीं मिल रहे हैं चावल सुवासरा की उचित मूल्य दुकानों पर राशन की यह कहानी हर महीने बनाई जाती है अब अंगूठा लगाने के बाद कुछ उपभोक्ता नहीं आते हैं चावल लेने तो सेल्समेंन ही हड़प जाते हैं चावल की खेप अधिकारियों के मिली भगत से हर महीने चला रहा है चावल को नहीं देने का मामला
एक सेल्समैन के पास तीन-तीन उचित मूल्य की दुकान फिर कैसे होता होगा हर महीने गरीबों का राशन वितरण..सुवासरा उचित मूल्य की दुकानों का आगे और भी होगा खुलासा पढ़ते रहिए दैनिक क्राइम दर्पण समाचार की खबरें*
=============
पिपलियामंडी के तीन तस्कर 2 क्विंटल 62 किलो डोडाचूरा के साथ प्रतापगढ़ में पकड़ाए
प्रतापगढ़ की स्पेशल टीम की कार्यवाही i20 कार और एस्कॉर्टिग करती बाइक भी पकड़ी गिरफ्तार आरोपी-फारुख पिता वाहिद खां, वाहिद पिता समरोज खां, विक्रम पिता आनंदीलाल दमामी, सभी निवासी सनावदा थाना पीपलियामंडी
==============
चलती बाइक में कुत्ता फंसने से, पत्नी की मौत,पति गंभीर घायल
जानकारी के अनुसार, कोटड़ा बुजुर्ग गांव के निवासी जगदीश (50 वर्ष) और उनकी पत्नी कौशल्या बाई (48 वर्ष) बीते 24 दिसंबर को अपनी बुआ के गांव अंतरालिया गए थे। शनिवार को जब वे अंतरालिया से वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी गरोठ के पास एक कुत्ता रोड पर आ गया, जिससे उनकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। दंपती को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कौशल्या बाई को मृत घोषित कर दिया,
==============
अभिव्यक्ति स्थल पर हर रविवार सजेगा जैविक हाट बाजार
मंदसौर 27 दिसंबर 25 / जिले में प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों को उनकी उपज के लिए उचित विपणन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अभिव्यक्ति स्थल, महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास, मंदसौर में जैविक हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री रविंद्र मोदी ने बताया कि यह जैविक हाट बाजार प्रत्येक रविवार, प्रातः 11.00 बजे से नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। इस हाट बाजार में मंदसौर जिले के जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले कृषक, कृषक समूह तथा स्व-सहायता समूह अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं को विक्रय कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री हेतु यह एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक एवं रसायन मुक्त उत्पाद उचित दरों पर उपलब्ध होंगे।
जिले के समस्त जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों, उत्पादक समूहों तथा क्रेता-विक्रेताओं से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जैविक हाट बाजार में सहभागिता करें।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: – 9630202379, 6269698309
===============
शासकीय / प्रायवेट कार्यालयों में आंतरिक परिवाद समिति का गठन नहीं किया तो 50 हजार रूपए का जुर्माना होगा
मंदसौर 27 दिसंबर 25 / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी बी.एल. बिश्नोई द्वारा बताया गया कि महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 द्वारा महिलाओं को कार्यस्थल पर सुगम वातावरण, सुरक्षा प्रदान करते हुए मजबूत शिकायत तंत्र प्रावधानित किया है। अधिनियम की धारा-4 के अंतर्गत प्रत्येक नियोजक आंतरिक समिति का गठन करेगा। प्रत्येक कार्यालय (शासकीय / प्रायवेट) जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, ऐसे कार्यालय में एक आंतरिक समिति का गठन होना अनिवार्य है।
समिति के पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों की नियुक्ति अधिकतम तीन वर्ष के लिए होती है। तीन वर्ष पश्चात समिति का पुनर्गठन किया जाना होता है। जिले के प्रत्येक 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत शासकीय/ अशासकीय कार्यालय में समिति का गठन पीठासीन अधिकारी कार्यस्थल पर कार्यरत वरिष्ठ महिला कर्मचारी, वरिष्ठ महिला उपलब्ध न होने पर अन्य कार्यालय से किसी अन्य महिला को आमंत्रित किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त अशासकीय संस्थाओं में आंतरिक समिति का गठन करें अथवा पूर्व में गठित समितियों का तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात नवीन समिति का गठन कर She BOX प्रोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करे, अन्यथा इस स्थिति में कार्यालयीन समिति का सही गठन या गठन न होने पर अधिनियम की धारा-26(1) के अनुसार 50 हजार रुपए की राशि से जुमनि से दंडित करने की कार्रवाई की जाएगी।
============
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 3 जनवरी को
मंदसौर 27 दिसंबर 25 / सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में 3 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत सभागृह में होगी।
=====



