समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 दिसंबर 2025 रविवार

विद्यार्थियों के लिए 12वीं कक्षा जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया सांदीपनी विद्यालय जावद में विद्यार्थियों से संवाद
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया
नीमच 27 दिसम्बर 2025, सभी विद्यार्थियों के लिए कक्षा 12वीं जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस पड़ाव को पार कर, वे अपने केरियर में लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होते है। अत: सभी विद्यार्थी लगन, मेहनत से पढ़ाई करें और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने का भरसक प्रयास करें। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को सांदीपनी उ.मा.वि.जावद में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कही। कलेक्टर श्री चंद्रा ने विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने के टिप्स दिए और उन्हें आगामी परीक्षा तक प्रतिदिन तीन-तीन विषयों की नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, परिणाम सुधार के लिए माडल आंसर की तैयारी करवाने, अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने और मेटर्न टीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा, कि उनकी प्रति स्पर्धा अपने विद्यालय एवं कक्षा के विद्यार्थियों से नहीं है, बल्कि प्रदेश एवं देश के सभी विद्यार्थियों से है। इस बात को ध्यान में रखकर पढ़ाई करें और सफलता हांसिल करें। कलेक्टर ने साथी विद्यार्थियों के साथ मिलजुल पढ़ाई करनेकी समझाईश देते हुए कहा, कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है। उन्होने जो पढ़ाई की है, सीखा है, अपने साथी विद्यार्थियों के साथ शेयर अवश्य करें।
विज्ञान प्रदर्शनी में किया माडलो का अवलोकन
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सांदीपनी विद्यालय जावद में कक्षा 8वीं व 6टी के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में तैयार कर प्रदर्शित किए गये ज्ञानवर्धक माडलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के प्रयासों से सराहना की। इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग तथा अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं तथा स्कूल स्टाप उपस्थित था।
============
प्रशासन गांव की ओर अभियान
अरनिया मामादेव के राजस्व शिविर में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश
नीमच 27 दिसम्बर 2025, जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले के गांवो में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को जावद तहसील के ग्राम अरनिया मामादेव में आयोजित विशेष राजस्व शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने जल निगम की क्रियान्वयन एजेंसी डी.बी.एल.द्वारा पाईप लाईन डालने के दौरान गांव की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने पर, ग्रामीणों की मांग पर पुलिया की तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश जल निगम को दिए। बांगरेड के मोहनलाल द्वारा गांव के ही किशन भावसिह बंजारा व उनके परिजनों द्वारा अवरूद्ध किया गया रास्ता खुलवाने की मांग पर कलेक्टर ने तहसीलदार को मौके पर जाकर रास्ता विवाद का समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने गांव के पुराने स्कूल के भवन को डिस्मेटल करने के प्राप्त प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही का विश्वास भी ग्रामीणों को दिलाया। ग्रामीणों ने गांव अरनिया मामादेव व देपालपुरा में नवीन आंगनवाडी केंद्र भवन निर्माण, गांव में नाली निर्माण, गांव में सोसायटी के खाद गोदाम से खाद वितरण प्रारंभ करवाने की मांग पर भी कलेक्टर ने समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर स्कूल, आंगनवाडी का नियमित संचालन, खाद वितरण यूरिया वितरण की भी जानकारी ली। उन्होने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से सभी बच्चों व गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टीकाकरण, SAM एवं MAM श्रेणी के बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती करवाने संबंधी जानकारी भी ली।
इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, नायब तहसीलदार श्री कमलेश डुडवे सहित अन्य अधिकारी एवं राजस्व तथ विभिन्न विभागों का ग्रामीण अमला एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==============
कलेक्टर ने किया जावद चिकित्सालय का निरीक्षण
स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
नीमच 27 दिसम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को शासकीय सामुदायिक चिकित्सालय जावद का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने जावद चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान पदस्थ चिकित्सक एवं स्टाफ की जानकारी ली। उन्होने प्रसूति वार्ड, प्रसूति कक्ष, ओपीडी में आने वाले मरीजों, स्टाफ आदि की जानकारी ली। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.भायल ने बताया, कि जावद में प्रतिमाह 20 से 25 प्रसूति होती है। महिलाओं के लिए पृथक से वार्ड की आवश्यकता है। साथ ही किचन की भी आवश्यकता है। कलेक्टर ने टी.बी.जांच कक्ष का भी निरीक्षण किया और प्रतिदिन एक्सरे एवं टी.बी.जाचं की संख्या की जानकारी ली। उन्होने टी.बी. संभावित मरीजों की जांच संख्या बढाने और मरीजों को मोबिलाईज कर जांच के लिए लाने के निर्देश दिए। इसके लिए सीएमओ को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
जावद व सरवानिया महाराज में टीकाकरण शिविर का निरीक्षण
कलेक्टर श्री चंद्रा ने शनिवार को जावद के वार्ड नं.6 में संचालित आंगनवाडी केंद्र पर टीकाकरण शिविर का जायजा लिया। उन्होने कार्यकर्ताओं से सभी बच्चों के टीकाकरण की जानकारी ली। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया, कि कोई भी बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नही है।
कलेक्टर ने सरवानिया महाराज के डोम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। SAM एवं MAM श्रेणी के बच्चों का चिंहाकन, ए.एन.सी. जांच आदि के बारे में भी पूंछा। कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया, कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से शेष नहीं है। सभी का टीकाकरण हो चुका है। कलेक्टर ने आंगनवाडी टीम द्वारा प्रशासन गांव की ओर अभियान में किए जा रहे कार्यो की सराहना की।
आमलीभाट में आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ किया भोजन
कलेक्टर श्री चंद्रा ने शनिवार को प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम आमलीभाट का भ्रमण कर सम्पूर्ण टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने ग्रामीणों से खाद की उपलब्धता, नैनो, यूरिया के उपयोग, राशन वितरण आदि के बारे में चर्चा कर जानकारी ली।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने आमलीभाट की आंगनवाडी केंद्र में बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन ग्रहण किया और भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होने भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए कहा, कि रोजाना बच्चों को इसी तरह अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवाया जाए।
इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=======================
कलेक्टर ने आमलीभाट के स्कूल में आठवीं के बच्चों को गणित पढ़ाया
सवाल हल करवाकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को परखा
नीमच 27 दिसम्बर 2025, जिले में प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवं परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर कक्षाओं में विद्यार्थियों से संवाद कर, उन्हें लगन, मेहनत के साथ पढ़ाई करने और अच्छे अंक हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जावद तहसील के गांव आमलीभाट की माध्यमिक शाला में पहुंचे और कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को गणित के सवाल हल करवाए। कलेक्टर ने कक्षा 8वीं में विद्यार्थियों से गणित की पुस्तक लेकर ब्लेक बोर्ड पर गणित के कुछ सवाल खिले और फिर छात्रों से उनको हल करना सिखाया।
कलेक्टर ने विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने और पाठ्यक्रम पूरा नहीं करवाने पर प्रधानाध्यापक एवं उपस्थित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग व नायब तहसीलदार श्री कमलेश डुडवे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
============
एडीएम श्री कलेश ने महुडिया राजस्व शिविर में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
नीमच 27 दिसम्बर 2025, प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे विशेष राजस्व शिविरों में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम मं जीरन तहसील के ग्राम महुडिया में शनिवार को आयोजित विशेष राजस्व शिविर में एडीएम श्री बी.एस.कलेश ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
=============
जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने किया छात्रावासों का निरीक्षण
नीमच 27 दिसम्बर 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने शनिवार को सीडब्ल्यूएसएन नीमच, नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास नीमच सिटी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास नीमच सिटी एवं कस्तुरबा बालिका छात्रावास, हरवार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए, कि सभी बच्चों को नहाने हेतु गरम पानी, गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध करवाए। साथ ही छात्राओं के स्वास्थ्य तथा उनकी पढाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर डीपीसी श्री दिलीप व्यास भी उपस्थित थे।
================
विद्यार्थियों के लिए 12वीं कक्षा जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया सांदीपनी विद्यालय जावद में विद्यार्थियों से संवाद
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया
नीमच 27 दिसम्बर 2025, सभी विद्यार्थियों के लिए कक्षा 12वीं जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस पड़ाव को पार कर, वे अपने केरियर में लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होते है। अत: सभी विद्यार्थी लगन, मेहनत से पढ़ाई करें और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने का भरसक प्रयास करें। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को सांदीपनी उ.मा.वि.जावद में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कही। कलेक्टर श्री चंद्रा ने विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने के टिप्स दिए और उन्हें आगामी परीक्षा तक प्रतिदिन तीन-तीन विषयों की नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, परिणाम सुधार के लिए माडल आंसर की तैयारी करवाने, अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने और मेटर्न टीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा, कि उनकी प्रति स्पर्धा अपने विद्यालय एवं कक्षा के विद्यार्थियों से नहीं है, बल्कि प्रदेश एवं देश के सभी विद्यार्थियों से है। इस बात को ध्यान में रखकर पढ़ाई करें और सफलता हांसिल करें। कलेक्टर ने साथी विद्यार्थियों के साथ मिलजुल पढ़ाई करनेकी समझाईश देते हुए कहा, कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है। उन्होने जो पढ़ाई की है, सीखा है, अपने साथी विद्यार्थियों के साथ शेयर अवश्य करें।
विज्ञान प्रदर्शनी में किया माडलो का अवलोकन
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सांदीपनी विद्यालय जावद में कक्षा 8वीं व 6टी के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में तैयार कर प्रदर्शित किए गये ज्ञानवर्धक माडलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के प्रयासों से सराहना की। इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग तथा अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं तथा स्कूल स्टाप उपस्थित था।
===================
प्रशासन गांव की ओर अभियान
अरनिया मामादेव के राजस्व शिविर में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश
नीमच 27 दिसम्बर 2025, जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले के गांवो में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को जावद तहसील के ग्राम अरनिया मामादेव में आयोजित विशेष राजस्व शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने जल निगम की क्रियान्वयन एजेंसी डी.बी.एल.द्वारा पाईप लाईन डालने के दौरान गांव की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने पर, ग्रामीणों की मांग पर पुलिया की तत्काल मरम्मत करवाने के निर्देश जल निगम को दिए। बांगरेड के मोहनलाल द्वारा गांव के ही किशन भावसिह बंजारा व उनके परिजनों द्वारा अवरूद्ध किया गया रास्ता खुलवाने की मांग पर कलेक्टर ने तहसीलदार को मौके पर जाकर रास्ता विवाद का समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने गांव के पुराने स्कूल के भवन को डिस्मेटल करने के प्राप्त प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही का विश्वास भी ग्रामीणों को दिलाया। ग्रामीणों ने गांव अरनिया मामादेव व देपालपुरा में नवीन आंगनवाडी केंद्र भवन निर्माण, गांव में नाली निर्माण, गांव में सोसायटी के खाद गोदाम से खाद वितरण प्रारंभ करवाने की मांग पर भी कलेक्टर ने समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर स्कूल, आंगनवाडी का नियमित संचालन, खाद वितरण यूरिया वितरण की भी जानकारी ली। उन्होने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से सभी बच्चों व गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टीकाकरण, SAM एवं MAM श्रेणी के बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती करवाने संबंधी जानकारी भी ली।
इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, नायब तहसीलदार श्री कमलेश डुडवे सहित अन्य अधिकारी एवं राजस्व तथ विभिन्न विभागों का ग्रामीण अमला एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==============
कलेक्टर ने किया जावद चिकित्सालय का निरीक्षण
स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
नीमच 27 दिसम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को शासकीय सामुदायिक चिकित्सालय जावद का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने जावद चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान पदस्थ चिकित्सक एवं स्टाफ की जानकारी ली। उन्होने प्रसूति वार्ड, प्रसूति कक्ष, ओपीडी में आने वाले मरीजों, स्टाफ आदि की जानकारी ली। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.भायल ने बताया, कि जावद में प्रतिमाह 20 से 25 प्रसूति होती है। महिलाओं के लिए पृथक से वार्ड की आवश्यकता है। साथ ही किचन की भी आवश्यकता है। कलेक्टर ने टी.बी.जांच कक्ष का भी निरीक्षण किया और प्रतिदिन एक्सरे एवं टी.बी.जाचं की संख्या की जानकारी ली। उन्होने टी.बी. संभावित मरीजों की जांच संख्या बढाने और मरीजों को मोबिलाईज कर जांच के लिए लाने के निर्देश दिए। इसके लिए सीएमओ को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
जावद व सरवानिया महाराज में टीकाकरण शिविर का निरीक्षण
कलेक्टर श्री चंद्रा ने शनिवार को जावद के वार्ड नं.6 में संचालित आंगनवाडी केंद्र पर टीकाकरण शिविर का जायजा लिया। उन्होने कार्यकर्ताओं से सभी बच्चों के टीकाकरण की जानकारी ली। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया, कि कोई भी बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नही है।
कलेक्टर ने सरवानिया महाराज के डोम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। SAM एवं MAM श्रेणी के बच्चों का चिंहाकन, ए.एन.सी. जांच आदि के बारे में भी पूंछा। कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया, कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से शेष नहीं है। सभी का टीकाकरण हो चुका है। कलेक्टर ने आंगनवाडी टीम द्वारा प्रशासन गांव की ओर अभियान में किए जा रहे कार्यो की सराहना की।
आमलीभाट में आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ किया भोजन
कलेक्टर श्री चंद्रा ने शनिवार को प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम आमलीभाट का भ्रमण कर सम्पूर्ण टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने ग्रामीणों से खाद की उपलब्धता, नैनो, यूरिया के उपयोग, राशन वितरण आदि के बारे में चर्चा कर जानकारी ली।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने आमलीभाट की आंगनवाडी केंद्र में बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन ग्रहण किया और भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होने भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए कहा, कि रोजाना बच्चों को इसी तरह अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवाया जाए।
इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
================
कलेक्टर ने आमलीभाट के स्कूल में आठवीं के बच्चों को गणित पढ़ाया
सवाल हल करवाकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को परखा
नीमच 27 दिसम्बर 2025, जिले में प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवं परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर कक्षाओं में विद्यार्थियों से संवाद कर, उन्हें लगन, मेहनत के साथ पढ़ाई करने और अच्छे अंक हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जावद तहसील के गांव आमलीभाट की माध्यमिक शाला में पहुंचे और कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को गणित के सवाल हल करवाए। कलेक्टर ने कक्षा 8वीं में विद्यार्थियों से गणित की पुस्तक लेकर ब्लेक बोर्ड पर गणित के कुछ सवाल खिले और फिर छात्रों से उनको हल करना सिखाया।
कलेक्टर ने विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पाए जाने और पाठ्यक्रम पूरा नहीं करवाने पर प्रधानाध्यापक एवं उपस्थित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग व नायब तहसीलदार श्री कमलेश डुडवे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
===============
एडीएम श्री कलेश ने महुडिया राजस्व शिविर में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
नीमच 27 दिसम्बर 2025, प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे विशेष राजस्व शिविरों में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम मं जीरन तहसील के ग्राम महुडिया में शनिवार को आयोजित विशेष राजस्व शिविर में एडीएम श्री बी.एस.कलेश ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
=============
जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने किया छात्रावासों का निरीक्षण
नीमच 27 दिसम्बर 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने शनिवार को सीडब्ल्यूएसएन नीमच, नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास नीमच सिटी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास नीमच सिटी एवं कस्तुरबा बालिका छात्रावास, हरवार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए, कि सभी बच्चों को नहाने हेतु गरम पानी, गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध करवाए। साथ ही छात्राओं के स्वास्थ्य तथा उनकी पढाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर डीपीसी श्री दिलीप व्यास भी उपस्थित थे।
============
अनुभुति कार्यक्रम सम्पन्न 130 विद्यार्थियो को कराया जंगल भ्रमण
नीमच। म.प्र. शासन वन विभाग म.प्र. ईको पर्यटक विकास बोर्ड के समन्वय से वनपरिक्षेत्र जावद द्वारा जंगल बीट डोराई के कक्ष क्र. 157 महुआ खाल में अनुभूति कार्यक्रम (ईको कैम्प) आयोजित किया गया । इसमें शासकीय उ.मा.वि. रतनगढ़, शा. मा.वि. डोराई, के लगभग 130 विद्यार्थियों एवं अध्यपकों ने भाग लिया । विद्यार्थियों को वन एवं वन्यप्राणी तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुभूति कराकर उनके संरक्षण के लिए जागरूक किया । म.प्र. वनों में पाई जाने वाली वनस्पति उनके दैनिक जीवन में उपयोगों की जानकारी, विषैले सांपो से बचने के विषय में जानकारी, एवं विभिन्न प्रकार के पौधों की जानकारी, वन एवं वन्यप्राणियों के बारे में जागरूक किया गया ।
शिविर में सभी विद्यार्थियों को कीट ( अनुभूति पुस्तिका, केप, पेन आदि) प्रदाय की गई । कार्यक्रम में रोचक खेल करवाये गये। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, करवाई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले प्रतियोगियों को पुरूस्कृत किया गया ‘‘मैं भी बाघ‘‘, हम हैं बदलाव, हम हैं धरती के दूत थीम सांग पर बाघ नृत्य भी वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री विपुल प्रभात करोरिया ने करवाया । विद्यार्थियों को परिक्षेत्र सहायक, ग्वालियरकलां, जाट, जावद एवं स्टॉफ द्वारा टोली बना वन भ्रमण कराया गया तथा वनों में मौजूद औषधीय वनस्पतियों, पक्षियों एवं पशुओं के बारे में साथ ही वर्तमान में मिट्टी संरक्षण, जल संरक्षण के लिए किए जा रहे वानिकी कार्यो की जानकारी दी । कार्यक्रम में खेलो के साथ-साथ सामान्य ज्ञान परीक्षा का भी आयोजित की गई । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण,श्री जसवंत बंजारा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरूमल गुर्जर, श्री पिंकेश मंडोवरा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
==========


