समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 दिसंबर 2025 शनिवार

/////////////////////////////////
वीर बाल दिवस पर सांदीपनि विद्यालय साबाखेड़ा में हस्ताक्षर अभियान चला कर दिया बाल विवाह मुक्त भारत का संदेश
मंदसौर 26 दिसंबर 25 / महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बी एल विश्नोई द्वारा बताया गया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सांदीपनि विद्यालय साबाखेड़ा में किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री का आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारण दिखाया गया। विद्यालय परिवार की ओर से श्री विनीत अग्रवाल प्रधानाचार्य, श्रीमती पारुल मंडलोई, श्रीमती श्वेता कपूर, श्री मनीष बैरागी व विद्यार्थीयों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की इसी कड़ी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को प्रमाण पत्र और शील्ड वितरित करके प्रोत्साहित किया गया।
2022 से प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। बच्चों को अपने समाज में बाल विवाह जैसी बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने हेतु आगे आने को कहा है और साथ ही अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण करने को कहा गया महिल बाल विकास विभाग की और से जिला समन्वय श्रमती ममता खींची द्वारा विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी की गई महिला बाल विकास की ओर से श्री जितेंद्र पाटीदार बाल संरक्षण अधिकारी, श्री नितिन भावसार वन स्टॉप सेंटर, श्री हरीश केसरिया जिला समन्वयक, श्री उमराव जैन अध्यक्ष बाल कल्याण समिति की उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में श्री दिनेश नागर द्वारा आभार प्रकट किया गया और अंत में हस्ताक्षर अभियान चला कर सभी को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान हेतु शपथ दिलाई गई।
============
अधिकतम छुट का लाभ प्राप्त करने के लिए बकायादार विद्युत उपभोक्ता 31 दिसंबर तक बकाया राशि का भुगतान करें
मंदसौर 26 दिसंबर 25/ अधीक्षण यंत्री MPEB द्वारा बताया गया की मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया राशि के समाधान हेतु संचालित OTS (समाधान) योजना सीमित अवधि के लिए लागू है। योजना में सरचार्ज की अधिकतम छुट 31 दिसम्बर तक ही लागु है।
बकायादार उपभोक्ता अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु 31 दिसम्बर 2025 तक अपने संबंधित वितरण केंद्र में उपस्थित होकर अथवा ऑनलाईन कंपनी के पोर्टल से योजना में पंजीयन कराएं एवं बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करें ताकि उपभोक्ता को इस योजना के अंतर्गत शासन से प्रदत्त अधिकतम छुट का लाभ प्राप्त हो सके। योजना समाप्ति उपरांत सम्पूर्ण बकाया राशी वसूली योग्य होगी।
मंदसौर जिले अंतर्गत वर्तमान तक कुल 15,403 उपभोक्ताओं द्वारा अपनी बकाया राशि 4.82 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत योजना के तहत अधिभार 73.15 लाख रूपये की छूट प्राप्त की जा चुकी है।
==============
दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों हेतु श्रम स्टार रेटिंग प्रमाणन ऑनलाईन सुविधा
श्रम स्टार रेटिंग प्रमाणन ऑनलाईन सुविधा लिंक https://sambal.mp.gov.in/StarRating/Default.aspx पर
मंदसौर 26 दिसंबर 25/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया है कि सचिव श्रम विभाग के निर्देशों तथा विभिन्न नई पहलों के अंतर्गत, दुकानों एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए श्रम स्टार रेटिंग प्रमाणन सुविधा को लाइव कर दिया गया है।
सुविधा से संबंधित उपयोगकर्ता मार्गदर्शिका (User Manual) लिंक https://sambal.mp.gov.in/StarRating/Default.aspx पर उपलब्ध कराई गई है।
मार्गदर्शिका का अवलोकन कर सुविधा का लाभ उठाएँ एवं निर्देशानुसार सभी दुकानों एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को श्रम स्टार रेटिंग प्रमाणन सुविधा का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। यह सुविधा पंजीकृत कराखानों के लिये भी उपलब्ध करा दी गयी है।
पंजीकृत कारखानों, दुकानों एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों हेतु श्रम स्टार रेटिंग प्रमाणन सुविधा पंजीकृत कारखानों, दुकानों एवं अन्य वाणिज्यिक संस्थानों के श्रमिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तथा श्रम कानूनों के पालन प्रोत्साहित करने हेतु म.प्र. शासन के श्रम विभाग द्वारा निष्पक्ष एवं स्वचालित श्रम स्टॉर रेटिंग प्रमाण-पत्र जारी करने की सुविधा लिंक https://sambal.mp.gov.in/StarRating/Default.aspx पर दी गई है। संस्थान अपने पंजीयन क्रमांक/लाईसेंस नंबर से लॉगिन कर के श्रम स्टॉर रेटिंग प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त जिला मंदसौर में संपर्क किया जा सकता है।
===========
ग्राम पंचायत ईशाकपुर एवं मुण्डला के 5 किलो मीटर की परिधी में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 26 दिसंबर 25/ कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने जिले की ग्राम पंचायत के उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत ईशाकपुर एवं मुण्डला की भौगोलिक सीमा से 5 कि.मी. की परिधि में स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकान को 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से 29 दिसंबर 2025 को मतदान समाप्ति तक के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। इस अवधि में ग्राम ईशाकपुर एवं मुण्डला की सीमा से 5 किलोमीटर परिधी में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पूर्णरूप से निषेधित रहेगा।
============
साधारण सभा की बैठक 15 जनवरी को आयोजित होगी
मंदसौर 26 दिसंबर 25 / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक 15 जनवरी 2026 दोपहर 01.00 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।
==============
रतलाम स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से बची एक महिला यात्री की जान
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा निरंतर सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाई जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को रेलवे स्टेशन रतलाम के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर रेलवे सुरक्षा बल की सूझबूझ एवं साहस से एक महिला यात्री की जान बचाई गई।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गाड़ी संख्या 04002 नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल स्पेशल के रतलाम स्टेशन से प्रस्थान करने लगी, उसी दौरान एक महिला यात्री द्वारा स्लीपर कोच S-3 में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया गया। ट्रेन की गति बढ़ने पर महिला यात्री कोच के दरवाजे पर लगे हैंडिल से लटकती हुई नीचे घसीटती हुई दिखाई दी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल चंद्रकांत तिवारी ने अत्यंत साहस, निडरता एवं त्वरित सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला यात्री का हाथ ट्रेन के हैंडिल से छुड़वाया। उसी समय हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठौड़ द्वारा तत्परता से महिला यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से पहले बाहर खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले आए। ऑन ड्यूटी उपनिरीक्षक श्रद्धा ठाकुर द्वारा महिला यात्री को सहानुभूति पूर्वक समझाइश दी गई तथा चलती गाड़ी में न चढ़ने के लिए जागरूक किया गया, क्योंकि इससे जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
इस घटना में महिला यात्री पूर्णतः स्वस्थ एवं सुरक्षित है तथा उसने अपनी जान बचाने हेतु रेलवे सुरक्षा बल/रतलाम का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।
ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठौड़ एवं चंद्रकांत तिवारी द्वारा कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता एवं सटीक निर्णय के कारण एक अनमोल जीवन की रक्षा संभव हो सकी। यह कार्य “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के अंतर्गत अत्यंत सराहनीय है।
चलती गाड़ी में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें इससे न केवल आपकी बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है।
==============
नई दिल्ली:-भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट के किराए में बदलाव कर दिया है. यानी आज 26 दिसंबर 2025 से लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करना थोड़ा महंगा हो गया है.। यह बढ़ोतरी जनरल, मेल एक्सप्रेस और एसी क्लास के टिकट पर लागू होगी. हालांकि राहत की बात यह है कि लोकल ट्रेन और मासिक पास वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.।
आज से लागू हो गए नए किराए
रेलवे ने साफ कर दिया है कि बढ़े हुए किराए आज से ही लागू हो चुके हैं. इसका मतलब यह है कि अब जो भी यात्री 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा करेगा, उसे पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पैसा देना होगा. रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी बहुत सीमित रखी गई है ताकि आम लोगों पर ज्यादा बोझ न पड़े.।
===========
सुवासरा थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक श्री रघुवीर सिंह का हार्टटेक से निधन, शासकीय डाक देने के दौरान कलेक्टर कार्यालय में आया अटेक,
===========
परिषद विशेष व्यापक सम्मैलन सम्पन्न हुआ
नगर परिषद का विशेष व्यापक सम्मैलन नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम प्रजापति के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया की नगर परिषद का विशेष व्यापक सम्मैलन मंगलवार 23 दिसंबर को नगर परिषद सभा हाॅल में आयोजित किया गया। ऐजेण्डा मे सम्मिलित 08 विषयों पर विचार विमर्श उपरांत सर्व सहमति से वार्ड क्र. 02 रामोला मंदिर के पीछे बस्ती मे सीसी सड़क नाली निर्माण, वार्ड क्र. 01 तलाई की पाल पर WBM रोड़़ निर्माण, वार्ड क्र. 06 स्टेशन रोड़ बालाजी मंदिर के आगे नाला निर्माण, वार्ड क्र. 01, 02, 07, 13 मे नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजने, डायवर्शन नामांतरण में लागू विकास शुल्क रू. 200 वर्गमीटर को आधा करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने नगर परिषद की 02 दुकानों की किरायेदारी हस्तांतरण स्वीकृति व नामांतरण के 41 प्रकरण सर्व सहमति से स्वीकृत किये गये। बैठक में सभापति श्रीमती विजयलक्ष्मी-हरिकृष्ण बटवाल, श्री खुमानसिंह सौलंकी, श्रीमती सोनम-मनोज अठवाल, श्रीमती अनिता-दीनदयाल माली, श्रीमती संगीता-हरिश साहू, पार्षदगण श्रीमती शाहिनबी-ऐहसान मेव, श्रीमती रूकसाना बी जुबेर हयात मेंव, श्री युसुफ खाॅ मेंव, श्रीमती राधा-दिनेश प्रजापति, श्री विजेश मालेचा, निकहत-हाफिज मेंव, श्री दिलीप नंदलाल तिवारी, सांसद प्रतिनिधि श्री अभिषेक मुजावदिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, उपयंत्री श्री भावेश गगरानी उपस्थित रहें।
========
अब साइबर ठगी पर ई जीरो एफआईआर की हुई शुरुवात
मंदसौर, मालवा मेवाड़।* लगातार साइबर ठगी के मामलो में इजाफा होते देख केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अब मप्र में भी ई जीरो एफआईआर की शुरूआत की गई है।
जानकारी अनुसार नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल और 1930 हेल्पलाइन लॉन्च की। इसके जरिए शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई होती हैं। लेकिन शिकायत ही दर्ज होती हैं। एफआईआर नहीं…अब मप्र में एक लाख रूपये से अधिक की साइबर ठगी में सीधे ई जीरो एफआईआर दर्ज होगी।



