रेलवे जेसी बैंक चुनाव चेतराम मीणा और देवनारायण गुर्जर जीते
कोटा:- दी जैक्सन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (जेसी बैंक) डायरेक्टर पद का चुनाव परिणाम आधी रात को जारी कर दिया गया। इसमें चेतराम मीणा और देवनारायण गुर्जर ने जीत हासिल की है।
मजदूर संघ समर्थित चेतराम को 2285 तथा एम्पलाई यूनियन के देवनारायण को 2152 वोट मिले।
इसके अलावा मजदूर संघ के प्रतीक शर्मा को 1862, एम्पलाई यूनियन के पहलवान मीणा को 1536, फार्मासिस्ट ब्रजमोहन मीणा को 1516, ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमैन यूनियन के राकेश कुमार गुर्जर को 1288,
रेलवे वर्कर्स यूनियन के वीरेंद्र कुमार मीणा को 717, पश्चिम-मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद के नंदकिशोर सैनी को 396 और हरेंद्र कुमार बेरवा को 256 तथा अब्दुल वहीद को सबसे कम 218 वोट मिले।



