हम सब शिव की संतान हे ओर शिव ही हमारे पूर्वज हे दे


किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
हम सब शिव की संतान हे ओर शिव ही हमारे पूर्वज हे देवताओं ओर ऋषियों ने ही शिव को पूजा हे इसीलिए उन्हें परम पिता की संज्ञा दी गई हे
उक्त विचार अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित शिवमहापुराण की कथा के दूसरे दिवस पर पंडित मनमोहन जी कश्यप ने व्यक्त किए उन्होंने कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पीपलाद ऋषि जो कि अविवाहित थे उन्होंने पुत्र की प्राप्ति के लिए शिव की अराधना की शिव असमंजस में पड़ गए कि अविवाहित व्यक्ति को पुत्र कैसे दु लेकिन उनकी तपस्या से प्रभावित होकर शिव ने उनके यहां पुत्र के रूप में नंदीश्वर के रूप में जन्म लिया उन्होंने शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि अमावस्या पर भगवान शिव को गाय के दूध से अभिषेक करना चाहिए और घी का दीपक लगाना चाहिए जिससे हमें समृद्धि की प्राप्ति होती हे
उन्होंने कहा कि मोन रहने से भी व्यक्ति में शक्ति मिलती हे अतः कई अवसर पर हमे मौन रहना चाहिए
उन्होंने कहा कि शिव महापुराण की कथा व्यक्तित्व के तेज में वृद्धि करती हे इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष केदार मल काला, उपाध्यक्ष अनिल भरावा, कोषाध्यक्ष मनीष पांचाल,सह सचिव घनश्याम सोनी ,मीडिया प्रभारी विनय निगम,कुलदीप सांवरिया,
महिला सदस्य रीना भरावा, करुणा पांचाल ,रेखा मकवाना, हेमलता सोनी,भाटी मैडम, पूर्व पार्षद गोपाल सोलंकी,पंडित अंकित रावल,राजू रावल, अर्जुन रावल, समिति व्यास,भवानी शंकर राठौर गिरधारी लाल राठौर, दिनेश राठौर, आदि उपस्थित थे।
कथा में प्रसादी का लाभ घनश्याम सोनी गवर्मेंट ने लिया इस अवसर पर बढ़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे।



