बजरंग दल द्वारा बांग्लादेश में हुई हिंदू युवक की हत्या के विरोध स्वरूप बांग्लादेश का किया पुतला दहन

बजरंग दल द्वारा बांग्लादेश में हुई हिंदू युवक की हत्या के विरोध स्वरूप बांग्लादेश का किया पुतला दहन
शामगढ़।पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार और हाल ही में एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या के विरोध में नगर में भारी जन आक्रोश देखने को मिला , विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नगर में एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज कराया और बांग्लादेश सरकार के पुतले का दहन किया , बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) को निशाना बनाया जा रहा है।
हाल ही में एक हिंदू युवक की बेरहमी से की गई हत्या ने पूरे हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया है , शामगढ़ के महाराणा प्रताप उद्यान के समक्ष बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए , यहाँ कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार और कट्टरपंथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , विरोध के प्रतीक स्वरूप बांग्लादेश का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया।


