रतलामजावरा

जावरा को जिला एवं ढोढर को तहसील का दर्जा देने की मांग, ढोढर पूर्व सरपंच ममता राकेश चौहान

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा

जावरा को जिला एवं ढोढर को तहसील का दर्जा देने की मांग, ढोढर पूर्व सरपंच ममता राकेश चौहान

जावरा। पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत ढोढर एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ममता राकेश चौहान ने कहा है कि जन चेतना मंच जावरा ( गैर राजनीतिक संगठन ) के पदाधिकारीयों व आम नागरिकों द्वारा जावरा को जिला घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर जावरा को जिला एवं ढोढर के तहसील का दर्जा देने की मांग की है ।

पूर्व सरपंच रणजीत सिंह पवार, पूर्व उप सरपंच संजय पोरवाल, नरेंद्र सिंह चंद्रावत चिकलाना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल माली, जगदीश परमार, उपसरपंच नारायण सिंह चंद्रावत चिकलाना, जगदीश यादव यादव चिकलाना व अन्य लोगों ने बताया कि जन चेतना मंच जावरा द्वारा वर्ष 1998 से जावरा को जिला बनाने हेतु प्रयास जारी है इस संबंध में 13 अगस्त 2013 को 50 हजार नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया गया था।

रतलाम जिले की आलोट तहसील जो की रतलाम जिला मुख्यालय से जावरा लगभग 65 किलोमीटर व ताल तहसील 75 किलोमीटर दूर है । उज्जैन जिले की खाचरोद जो उज्जैन जिला मुख्यालय से 78 किलोमीटर दूर है इससे नागरिकों को जिला मुख्यालय में आने एवं जाने आर्थिक तथा अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । यदि जावरा को जिला बनाया गया तो इससे जावरा पिपलोदा ताल व आलोट तहसील एवं उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील को शामिल कर जावरा को जिला बनाया जा सकता है।

क्योंकि जावरा को जिला बनाने से आलोट की दूरी 45 किलोमीटर रह जाएगी और खाचरोद की दूरी 35 किलोमीटर रह जाएगी । इन चारों तहसीलों के नागरिकों को जावरा जिला मुख्यालय पर आने एवं जाने में सुविधा रहेगी वर्तमान में जावरा में जिला स्तर के अनेक कार्यालय है । जैसे- एशिया की ए ग्रेड मंडी अरनिया पिता नवोदय विद्यालय शासकीय पॉलीटिकल कॉलेज बीटीआई कॉलेज कृषि विज्ञान केंद्र मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस ऐट लेन सड़क मार्ग , 24 वी की बटालियन का मुख्यालय, नारकोटिक्स विभाग के तीन कार्यालय के साथ ही जिला स्तरीय महिला प्रसिद्ध ग्रह एवं सिविल अस्पताल भवन एवं कई जिला स्तरीय कार्यालय पूर्व से ही मौजूद है साथ ही जावरा में विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ एवं 500 साल प्राचीन जागनाथ महादेव मंदिर सर्वधर्म आस्था का केंद्र है इसी के साथ कई दर्शनीय स्थान जावरा में मौजूद है ।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अनुरोध है कि ढोढर जो महू नीमच फोरलेन मार्ग पर होकर जावरा तहसील का सबसे बड़ा आबादी का टप्पा तहसील मुख्यालय है इसलिए ढोढर को तहसील मुख्यालय एवं जावरा को जिला घोषित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}