मंदसौर जिलाअपराधमल्हारगढ़
नौकरी पर जाने का कहकर निकले युवक ने कि आत्महत्या

नौकरी पर जाने का कहकर निकले युवक ने कि आत्महत्या
मल्हारगढ़।घर से नौकरी पर जाने का कहकर निकले युवक भैंसाखेडा गांव के पास जंगल में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार हिंगोरिया फाटक निवासी विशाल (25) पिता गुड्डू लाल भील मंगलवार को अपने घर से नौकरी पर जाने का कहकर निकला था। वह मोरका के पॉलिटेक्निक कॉलेज में काम करता था, लेकिन उस दिन कॉलेज नहीं पहुंचा।दोपहर करीब 3.30 बजे विशाल ने अपने भाई राकेश को फोन कर बताया कि उसने मल्हारगढ़ के पास भैंसाखेड़ा गांव के जंगल में सल्फॉस खा लिया है। उदयपुर ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, शव को वापस नीमच जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
=============



