धलपट में संत श्री विनोदीराम जी महाराज के पुण्य स्मृति महोत्सव पर तीन दिवसीय सत्संग समारोह

धलपट में संत श्री विनोदीराम जी महाराज के पुण्य स्मृति महोत्सव पर तीन दिवसीय सत्संग समारोह
सुवासरा।तहसील क्षेत्र के ग्राम धलपट रामद्वारा में पूज्य स्वामी श्री संत श्री 1008 विनोदी राम महाराज के 47 पुण्य स्मृति में 3 दिवसीय सत्संग महोत्सव का आयोजन 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजन 29 दिसंबर सोमवार को प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलित एवं सत्संग , 30 दिसंबर मंगलवार को एकादशी के उपलक्ष में सत्संग एवं रात्रि में जागरण का आयोजन किया जाएगा। 31 दिसंबर बुधवार को गोदड़ी के दर्शन, प्रवचन, तुला दान, महा प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए विभिन्न साधु संतो महापुरुषों का आगमन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमी जनों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं पुण्य का लाभ लेने का आग्रह किया।उक्त आशय की जानकारी राम द्वारा के वरिष्ठ सदस्य मोहनलाल गंधवानी ने दी।
==============



