सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ के प्रवीण मालवीया और कविता पाटीदार को मिला फाइव स्टार सम्मान

सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ के प्रवीण मालवीया और कविता पाटीदार को मिला फाइव स्टार सम्मान
शामगढ़। भोपाल में राष्टीय एड्स नियंत्रण संगठन एवं मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में राज्य स्तरीय समारोह में सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ की आईसीटीसी यूनिट को अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संस्थान द्वारा गुणवत्ता मूल्यांकन के आधार पर फाइव स्टार गुणवत्ता पुरस्कार प्रदान किया गया, यह पुरस्कार राष्टीय एड्स नियंत्रण संगठन के अतिरिक्त सचिव एवं महानिदेशक वी. हेकाली. जिमामो द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के रूप में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति की अपर परियोजना संचालक डॉक्टर नलिनी गौड़ व आई सी टी सी की उपसंचालक राधिका गुप्ता मैडम ने सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में पदस्थ आई सी टी सी परामर्शदाता श्री प्रवीण मालवीया एवं लैब टेक्नीशियन कविता पाटीदार को प्रदान किया। राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार प्रवीण मालवीया और कविता पाटीदार द्वारा की गई एचआईवी परीक्षण सेवाओं में उत्कृष्ट गुणवत्ता, सटीकता एवं मानक प्रक्रियाओं का पालन करने और मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के बाद प्रवीण मालवीया ने संबोधन में कहा कि यह पुरस्कार सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ के लिए गर्व का विषय है, इस पुरस्कार के पीछे हमारे इंचार्ज व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष दानगढ़ का मार्गदर्शन एव सहयोग उल्लेखनीय है।इस पुरस्कार के माध्यम से उन्हें नई ऊर्जा प्राप्त हुई है और वह अपनी टीम के साथ भविष्य में एचआईवी परीक्षण सेवाओं में नवाचार करने का प्रयास करते रहेंगे ।
========



