मंदसौर जिलाशामगढ़
शामगढ़ में बजरंग दल शौर्य यात्रा को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज

शामगढ़ में बजरंग दल शौर्य यात्रा को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज
शामगढ़। नगर में आगामी 26 दिसम्बर को निकलने वाली बजरंग दल की शौर्य यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय के नेतृत्व पुलिस बल ने यात्रा के संपूर्ण रूट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद द्वारा लगाए गए कई सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के सहयोग से सभी कैमरों को पुनः चालू करवाया गया। थाना प्रभारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई चूक न हो और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। पुलिस प्रशासन की इस सक्रियता से नगर में शौर्य यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।==========



