सिंह राजपूत सामाजिक संगठन के अध्यक्ष श्री जादौन व सचिव श्री चौहान हुए निर्वाचित

सिंह राजपूत सामाजिक संगठन के अध्यक्ष श्री जादौन व सचिव श्री चौहान हुए निर्वाचित
मन्दसौर।सिंह राजपूत सामाजिक संगठन रजिस्टर्ड संस्था के त्रिवार्षिक निर्वाचन कि साधारण सभा संरक्षक अजय सिंह चौहान एवं पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अनूप सिंह भदौरिया, एम.पी.सिंह परिहार, पूर्व सचिव विजय सिंह चौहान, ओम सिंह व महिला अध्यक्ष सीमा कुशवाह सहित पूर्व पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वानुमति से एडवोकेट श्री ईश्वर सिंह चौहान द्वारा सम्पन्न कराए। जिसमें सर्वानुमति से अध्यक्ष श्री अशोक सिंह जादौन, उपाध्यक्ष श्री पूरनसिंह तोमर, श्री संदीपसिंह जादौन (बोलिया), हरनाथ सिंह चौहान, सचिव श्री कमलसिंह चौहान, संयुक्त सचिव श्री विक्रमसिंह तोमर, कोषाध्यक्ष श्री नारायणसिंह भदौरिया एवं सदस्य के रूप में श्री धर्मपालसिंह बैस व नरेन्द्रसिंह तोमर निर्वाचित किये गये।समाज के कार्यक्रम का संचालन सत्येन्द्रसिंह सोम द्वारा किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए मुख्य रूप से समाज में एकजूटता रखने तथा समाज में युवा एवं महिला वर्ग की संख्या को अधिक से अधिक जोड़ने तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में परिवार की तरह कार्य किया जाकर सेवा भावना को जागृत कराते हुए समस्त प्रकार की गतिविधियों, त्यौहार मिलन के साथ राजपूत वर्ग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करते हुए समाज को उत्थान की ओर अग्रसर करने के विचार व्यक्त किये। आभार पूर्व सचिव विजय सिंह चौहान ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी सचिव कमलसिंह चौहान ने दी।
============



