नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 दिसंबर 2025 शुक्रवार

///////////////////////////

दुग्ध समृद्धि अभियान

दुग्‍ध उत्‍पादन कर देवरी खवासा की गायत्री हर माह कमा रही है 1.50 लाख रूपये

नीमच 25 दिसंबर 2025, नीमच जिले के ग्राम देवरी खवासा निवासी श्रीमती गायत्री बाई पति विजय कारपेंटर , पशुपालन कर प्रतिमाह डेढ़ लाख रूपये कमा रही हैं। आठ वर्ष पूर्व मात्र दो पशुओं से पशुपालन प्रारंभ कर, वर्तमान में छोटे बड़े गौवंश एवं भैंस वंश की संख्या 17 हो गई है। गायत्री बाई स्वयं खेती के साथ पशुपालन का कार्य करती हैं। पशुशाला में पशुओं के चारा खाने की कुण्डियां बना रखी हैं तथा ऑटोमेटिक पानी की व्यवस्था कर रखी है ताकि कम मजदूरों से पशुओं का प्रबंधन किया जा सके।

पशुपालक गायत्री बाई बताती हैं कि उनके मन में यह बात थी, कि किस प्रकार मेरे हाथ में रोज पैसा आए, ताकि मैं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहायता कर सकूँ। उन्हें इसका सबसे अच्छा साधन, पशुपालन लगा, क्योंकि खेती का फसल अवशेष पशु आहार के रूप में उपयोग किया जा सकता था जिसमें कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आता और गोबर के खाद के उपयोग से रासायनिक खाद का खर्च भी कम हो जाता है फसल उत्पादन भी बढ़ता है। साथ ही दूध से अतिरिक्त आय भी होती है।

श्रीमती गायत्री बाई का कहना है कि पहले मात्र दो पशु क्रय किए, वर्तमान 17 छोटे बड़े पशु हैं जो घर पर ही वंश वृद्धि से प्राप्त हुए हैं। मादा बछड़ियाँ प्राप्त करने हेतु पशुओं को सेक्स सॉर्टेड सीमन लगवाती हैं। समय-समय पर टीकाकरण व पेट के कीड़े की दवा देती हैं ताकि पशु स्वस्थ रहे।गायत्री बाई अपने पशुओं सन्तुलित पशु आहार एवं मिनरल मिक्चर खिलाती हैं।

श्रीमती गायत्री बाई ने बताया कि वर्तमान में उनके 5 पशु दूध दे रहे हैं तथा 15 से 20 लीटर प्रतिदिन दुग्‍ध उत्‍पादन हो रहा है। वर्तमान में 150 लीटर दूध प्रतिदिन उत्पादित होकर जो 35 रूपये प्रति लीटर के भाव से बिकता है। इस प्रकार प्रतिदिन 5000 रूपए का दूध उत्‍पादन कर वह डेढ़ लाख रूपये मासिक कमा रही हैं।गायत्री बाई एवं उसका परिवार पशुपालन कर पूरी तरह से आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर व सक्षम परिवार बन गया है।

=========

श्री गुरू गोबिंदसिंह जी का 360 वां प्रकाश पर्व, वाहे गुरू… वाहे गुरू… के घोष से गूंजेगा गुरूद्वारा परिसर


नगर कीर्तन का शहर की जनता ने किया दिल खोलकर स्वागत
कल धूम धाम से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

नीमच। शेर ए हिन्द के नाम से विख्यात, करोड़ो श्रृद्धालुओं के अराध्य श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के 360 वे प्रकाश पर्व को कल धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव को लेकर सिख्ख समाज में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। सिख्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि कल 27 दिसंबर शनिवार को प्रात: 9:30 बजे अखण्ड पाठ साहिब जी की समाप्ति होगी। इसके पश्चात 9:30 बजे से 10:30 बजे तक हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा।
नगर कीर्तन के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
सतनाम वाहे गुरू…. सतनाम वाहे गुरू…. के उद्घोष के साथ गुरूवार को जब सिख्ख संगत नगर कीर्तन को चल पड़ी तो पूरा शहर स्वागत में पलक पावड़े बिछाते नजर आया। उल्लास, उमंग चरम पर थी। यह पहला अवसर था जब नगर कीर्तन में सिख्ख संगत के अलावा अन्य समाजजनों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की। जिन-जिन स्थानों से नगर कीर्तन गुजरा लोगों ने प्रफुल्लित मन से दिल खोलकर स्वागत किया। बाबा जी की पालकी देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
हर कोई बाबाजी की पालकी के दर्शन करने व मत्था टेंकने के लिए उतावला नजर आ रहा था। टेगौर मार्ग, फव्वारा चौक, नया बाजार में लोगों ने अपने घर व दुकानों से फूल बरसाएं। अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी नगर कीर्तन का जगह-जगह पर आत्मीय स्वागत किया। गंगानगर ऑफिस पर समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा ने नगर कीर्तन का एैतिहासिक स्वागत किया। यहॉ सुगंधित फूलों की इतनी जबर्दस्त बरसात की गई कि पूरा सडक़ मार्ग फूलों से पट गया।  गर्मा गर्म मूंग के हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया। पंज प्यारों, ज्ञानीजी व समाज के वरिष्ठजनों का भी जबर्दस्त स्वागत किया गया। ब्राह्मण समाज ने तो स्वागत किया ही, ब्राह्मण महिला समिति भी पुष्प वर्षा की।
हैरत अंगेज कारनामें
दोपहर में  स्थानीय गुरूद्वारे से नगर कीर्तन की शुरूआत हुई। फौज ए खालसा पंजाब, वीर खालसा तरन तारन पंजाब 2 गतका पार्टी के हैरतअंगेज करतब व फतेह बैंड भटिण्डा पंजाब व कोटा से आई सुसज्जित बस में सवार होकर बाबाजी की पालकी नगर भ्रमण को निकली तो श्रृद्धा व भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या महिलाएं, क्या पुरूष सभी चहक रहे थे।
सिख्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, सचिव सतपाल सिंह छाबडा, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह अरोरा, सह-सचिव गगनदीप सिंह सलूजा, कार्यकारिणी सदस्य जोगेन्दर सिंह सलूजा, हरजीत सिंह छाबड़ा, मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि  ने बताया के सबसे आगे पवित्र निशान चल रहे थे। उसके पश्चात पंज प्यारे चल रहे थे। ढोल ढमाकों की धून पर युवक थिरकते नजर आ रहे थे तो मातृ शक्ति हाथों में झाडू लेकर सडक़ की सफाई करते चली जा रही थी। महिलाओं का समूह सुमधुर भजनों का जाप करता चला जा रहा था। पंजाब की गतका पार्टी के जांबाजों ने एैसे-एैसे हैरत अंगेज करतब दिखाएं कि लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।
कल 27 दिसंबर के आयोजन-
27 दिसंबर शनिवार को रात्रि 7:00 बजे से गुरू दा अटूट लंगर शुरू होगा। रात्रि 7:30 बजे से 9:30 बजे तक हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। रात्रि 9:30 बजे से 11 बजे तक स्त्री सत्संग द्वारा शबद कीर्तन उसके उपरांत आरती, फूलों की बरखा, अरदास व आतिशबाजी के साथ हर्षोल्लास से 360 वाँ प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। श्री सलूजा व गौत्रा ने बताया कि समस्त आयोजन नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरुद्वारा पर आयोजित होंगे।
नगर कीर्तन का अरूल अशोक गंगानगर द्वारा भव्य स्वागत
सिख्ख समाज के दसवें गुरूजी श्री गुरू गोबिंदसिंहजी की जयंती के मौके पर गुरूवार को शहर के प्रमुख मार्गों से नगर कीर्तन निकला। नगर कीर्तन में फूलों से सजी पालकी पर बाबाजी सवार थे। शहर के जैनभवन रोड बंगला नंबर 48 स्थित गंगानगर ऑफिस के सामने अरूल अशोक गंगानगर द्वारा नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल सैकडों महिला—पुरूष और बच्चों पर गंगानगर ऑफिस के दफ्तर से फूलों की बारिश की गई। वहीं ऑफिस के सामने हलवा प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर और उनके पुत्र अरूल अरोरा द्वारा सिख्ख समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत किया गया। विशेष पालकी पर सवार बाबाजी को पुष्प अर्पित किए।

========

अंबा में वन विभाग द्वारा अनुभूति शिविर सम्‍पन्‍न

वन एवं वन्‍य जीव संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

नीमच 25 दिसंबर 2025, सामान्य वनमंडल नीमच के परिक्षेत्र रतनगढ़ में द्वितीय अनुभूति शिविर बुधवार को सबरेंज ताल की बीट अंबा के कक्ष क्रमांक 209 में आयोजित किया गया।

अनुभूति शिविर में सिंगोली के प्राचार्य श्री राजेन्द्र जोशी एवं श्री राजेन्द्र कुमार प्रजापत, एवं 126 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अनुभूति मास्टर ट्रेनर श्री बापूलाल दायणा (वनपाल), श्री सदाशिव धाकड (वनरक्षक), मो. सगीर मंसूरी, (वनरक्षक), ने अनुभूति वर्ष 2025-26 की थीम “हम पृथ्वी के दूत” के बारे में जानकारी दी और वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया ।विद्यार्थियों को किट (अनुभूति पुस्तिका, केप, पेन, पेंसील) वितरित की गई। अनुभूति प्रकृति पथ भ्रमण एवं जंगल सचित्र के दौरान विभिन्न वृक्षों की पहचान, वन्य जीव साक्षों की पहचान, जडमृदा तंत्र, नदियों का महत्व, पक्षी दर्शन आदि विषयों पर जानकारी दी।। मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण के संरक्षण शिविर अंतर्गत खाद जल जंगल की पुकार, एवं कर्तव्य के महत्व को पूरा करने के लिए सरल तरीकों से बच्चों को समझाया । प्रकृति संरक्षण बचाव खेल-खेल में बिना सिले कपडे का झोला बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा प्‍लास्‍टीक का उपयोग नहीं करने के संबंध में जागरूक किया। क्विज प्रतियोगिता एवं गीत गायन किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। मैं भी बाघ, हम हैं बदलाब, हम हैं धरती के दूत थीम पर बाघ नृत्य करवाया गया।और विद्यार्थियों का अनुभूति की शपथ दिलाई ।

शिविर में श्री विक्रम सोनी श्री गोपाल जी धाकड सांसद प्रतिनिधि श्री उंकारलाल धाकड,श्री पारस जैन,श्री कारूलाल गुर्जर मन्दिर समिति अध्यक्ष बसदेवी माता जी, श्री कमलेश कुमावत सरपंच अंबा, श्री रमेश मेवंशी पूर्व सरपंच परलई, श्री प्रेमशंकर पटेल तहसीलदार सिंगोली, श्री बालकृष्ण मकवाना, उपवनमंडलाधिकारी नीमच श्री दशरथ अखण्ड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ़ श्री पी. एल. गेहलोत, वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावद विपूल प्रभात करोरिया, परिक्षेत्र सहायक ताल श्री बापूलाल दायणा वनपाल, परिक्षेत्र सहायक उमर श्री तरूण बोरीवाल सहित वन विभाग का अमला उपस्थित था ।

================

जिले में शतप्रतिशत बच्‍चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिये

26 एवं 27 दिसंबर को शहरी क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण शिविरो का आयोजन

 

नीमच 25 दिसंबर 2025, केन्‍द्र व राज्‍य शासन के निर्देशानुसार 0 से 5 वर्ष तक के बच्‍चे तथा सभी गर्भवती महि‍लाओं का शतप्रतिशत टीकारकरण किया जाना है । कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशन में शुक्रवार 26 दिसंबर एवं 27 दिसंबर को जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में अतिरिक्‍त टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहें है । उपखण्‍ड मनासा क्षेत्र में 12, जावद क्षेत्र में 9 और नीमच शहरी क्षेत्र में 8 स्‍थानों पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहे है ।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॅा आर.के. खद्ययोत ने बताया कि, आज 26 दिसंबर को मनासा के वार्ड नंबर 2 व 4, रामपुरा के वार्ड नंबर 1 व 7, कुकडेश्‍वर के वार्ड नंबर 2 और 3 के आंगनवाडी केन्‍द्र भवन में विशेष टीकाकरण शिविर आयेाजित किये जा रहें है। इसी तरह आज 26 दिसंबर को ही जावद के वार्ड नंबर 1, 4 रतनगढ के वार्ड नंबर 1, सिंगोली के वार्ड नंबर 3, नीमच शहर के वार्ड नंबर 2, आंगनवाडी केन्‍द्र भवन तथा जिला अस्‍पताल नीमच, वार्ड नंबर 6 किदवईगंज खारीकुआ में अतिरिक्‍त टीकाकरण्‍ शिविर आयेाजित किये जा रहे है ।

जिलें में इस विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 27 दिसंबर को मनासा शहर में वार्ड नंबर 3 व 5 की आंगनवाडी, रामपुरा के वार्ड नंबर 2 व 3 के, आंगनवाडी केन्‍द्र, कुकडेश्‍वर के वार्ड नंबर 8 व 13 के आंगनवाडी केन्‍द्र, जावद के वार्ड नंबर 6 व 9 एवं रतनगढ के वार्ड नंबर 4 के आंगनवाडी केन्‍द्र क्रमांक 1, सिंगोली के वार्ड नंबर 11, नीमच शहर के वार्ड क्रमांक 4, 8 के आंगनवाडी केन्‍द्र , वार्ड नंबर 9 गाडोलिया बस्‍ती संजीवनी क्लिनिक एवं वार्ड नंबर 11, लालकुआ बघाना में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहें है ।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने सभी संबंधित एसडीएम, परियोजना अधिकारी शहरी विकास, सभी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा सभी सीडीपीओं को निर्देशित किया है कि, वे उक्‍त विशेष टीकाकरण शिविरों के सफल आयोजन में स्‍वास्‍थ्य विभाग की टीम को आवश्‍यक सहयोग प्रदान करें ।

=========

जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है तो भगवान धरती पर अवतार लेते हैं,
रमाकांत गोस्वामी जी महाराज ने श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में कहा,
नीमच 26 दिसंबर।जब जब धरती पर राक्षसों का अत्याचार बढ़ता है। तब तब धरती पर भगवान अवतार लेते हैं और उस अत्याचार का विनाश कर देते हैं। श्री कृष्ण का जन्म भी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।यह बात वृंदावन धाम मथुरा के प्रख्यात श्रीमद् भागवत उपासक श्री जी बाबा महाराज के सुपुत्र बृज विभूषित श्रीमद् भागवत आचार्य संत श्री रमाकांत गोस्वामी ने कही। वे सिंहल परिवार द्वारा कमल अग्रसेन भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत की ज्ञान गंगा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान का नाम है सत्यनारायण इसलिए हमें सदैव हमेशा सत्य बोलना चाहिए सत्य की सदैव विजय होती है असत्य सदेव पराजित होता है सत्य बोलने वाला परेशान हो सकता है पराजित नहीं होता है। सत्य बोलने वाले को सदैव सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। हर व्यक्ति को स्वाभिमान के साथ जीवन जीना चाहिए जितना व्यक्ति दूसरों के भरोसा रहेगा उतना दुखी रहेगी क्योंकि आज शक्ति की अपेक्षा ही कष्ट प्रदान करती है जो व्यक्ति स्वयं आत्म निर्भर रहता है वह कभी दुःखी नहीं रहता है सादा जीवन उच्च विचार वाला व्यक्ति सदैव जीवन में सफल रहता है वह कभी परेशान नहीं होता है। मनुष्य को कठोर अनुशासन के साथ जीवन जीना चाहिए।
होटल में भोजन करने से धर्म भ्रष्ट और पवित्रता नष्ट हो जाती है इसलिए होटल में भोजन करने से बचना चाहिए। हमें अपने आप को बलवान बनना चाहिए और अधर्म अत्याचार करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। पूरी दुनिया में 57 मुस्लिम देश है किसी भी देश में एक देश का नागरिक दूसरे देश में प्रवेश नहीं कर सकता है। लेकिन भारत में सभी देशों के नागरिक प्रवेश करते हैं। हमें चिंतन करना होगा कि हमारे राष्ट्र की सुरक्षा मजबूत केसै होगी। दिमाग को फ्रिज बना कर रखेंगे। घर में सुख शांति का दही जम सकेगा।रुंटे को मनाए नहीं फटे को सीले नहीं उसका घर कभी नहीं जम सकता है।करण और अर्जुन में से करण श्रेष्ठ था। करण दान करते समय कभी सोचता नहीं था, हर घर में गीता रामायण भागवत का वाचन होना चाहिए तभी बच्चों में धर्म संस्कार सुरक्षित रहेंगे। जन्म दिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा पुस्तक वितरण करना चाहिए। अहिल्याबाई होल्कर द्वारा काशी विश्वनाथ सहित द्वादश ज्योतिर्लिंगों के जिर्णोद्धार के अनेक निर्माण विकास कार्य करवाए थे।
श्रीमद् भागवत कथा आरती में कमल अग्रसेन भवन समिति के अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार दशपुर एक्सप्रेस के संपादक आर वी गोयल , अरुण गोयल गुणवंत जितेंद्र गर्ग अशोक मंगल, कर्मकांड विप्र परिषद के राधेश्याम शर्मा पंडित लक्ष्मण शर्मा, गोटू महाराज, राकेश शास्त्री सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। कथा में सभी महिलाएं पुरुष‌ पीले परिधानों में सहभागी बनें, इस अवसर पर सनातन धर्म पर आधारित विभिन्न प्रश्नों की जिज्ञासा के उत्तर भी महाराज श्री ने दिए इस अवसर पर ऐरावत हाथी, लक्ष्मी नारायण विवाह, कौस्तुभ मणि कुबेर देवता, राजाबली, अहिल्या बाई होलकर,धनवंतरी,देवदानव युद्ध,अक्षयमाला, आकाश, भगवान शंकर मोहिनीरुप,इंद्र देवता ,विष्णु, राक्षस वर्ग,सनातन धर्म, सत्य वाणी, शेषनाग, कालिया देह, तक्षक नाग, श्री कृष्णा,राजा परीक्षित नारद मुनि इंद्रदेव जड़ भरत सहित श्रीमद् भागवत के विभिन्न धार्मिक विषयों का वर्तमान परिपेक्ष में महत्व प्रतिपादित किया गया श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रतिदिन 22 से 28 दिसंबर तक दोपहर 2 से 6 बजे तक श्री मद्भागवत ज्ञान में आयोजित की जा रही है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा के बीच जब आचार्य श्री ने श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग बताया तो भक्ति पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों द्वारा से बालकृष्ण का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। नन्हे 9माह की बालिका शारवी पुत्री वैशाली अनिमेष सिंहल को बालकृष्ण के रूप में सजाया गया। नंद बाबा का अभिनय मुकेश पार्टनर ने प्रस्तुत किया। यशोदा मैया का अभिनय…….. ने प्रस्तुत किया
वामन अवतार बना श्रद्धा का केंद्र
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा के मध्य जब महाराज श्री ने अमन अवतार का प्रसंग बताया तो भक्ति पांडाल में नन्ही 8 वर्षीय बालिका शिया पुत्री साक्षी यश सिंहल ने वामन अवतार के रूप में प्रवेश किया तो श्रद्धालु भक्तों ने आस्था से पुष्प से पूजा की ।

==============

हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विहिप का उग्र प्रदर्शन, पुतला फूँककर जताया आक्रोश

बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचारों के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने नीमच के फोर जीरो भारत माता चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार से इस मामले में ठोस हस्तक्षेप की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ता भारी आक्रोश में नजर आए। हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो और कट्टरपंथ मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारों के साथ पूरा चौराहा गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, जो न केवल मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है।
केंद्र सरकार से कूटनीतिक हस्तक्षेप की मांग
विहिप पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाया जाए ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ सख्त अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई के लिए पहल की जाए। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
पुतला दहन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, विभाग गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग, जिला मंत्री कैलाश मालवीय, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख दिनेश शर्मा, जिला सेवा प्रमुख संजय जी चौरसिया, जिला धर्म प्रसार प्रमुख विनोद जायसवार, जिला सह गोरक्षा प्रमुख सूरज ग्वाला, जिला बलो उपासना प्रमुख दिलीप ग्वाला, जिला पूजा अर्चक प्रमुख प. राम अवतार शर्मा, प्रखंड संयोजक पवन जायसवार, प्रखंड मंत्री नितिन बागड़ी, प्रखंड सेवा प्रमुख हरीश यादव, प्रखंड सह सेवा प्रमुख मांगीलाल मकवाना, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख राजू धनगर, बाबूलाल धाकड़, रवि परिहार सहित एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}