
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
स्व. कालूखेड़ा गौशाला तालीदाना में 28 दिसंबर से शिव महापुराण कथा का आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
ढोढर। समाज सेवा, गौ सेवा एवं धार्मिक गतिविधियों हेतु समर्पित तालीदाना स्थित स्वर्गीय महेंद्र सिंह जी कालूखेड़ा गौशाला समिति द्वारा गुरूवार 28 दिसम्बर 2025 से रविवार 3 जनवरी 2026 शुक्रवार तक श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन स्वर्गीय महेंद्र सिंह जी कालूखेड़ा गौशाला तालीदाना में किया जाएगा।, परम पूज्य गुरूदेव संतश्री श्री नमन जी महाराज के मुखारविन्द से श्री शिव महापुराण कथा आधारित प्रवचन देगें साथ ही प्रतिदिन क्षेत्र के एक संत पधारेगें व प्रवचन देगें ।
आयोजन समिति की ओर से संरक्षक श्री के. के. सिंह कालूखेड़ा ज, समिति अध्यक्ष गजराज सिंह सचिव मदन सिंह चौरड़िया एवं कोषाध्यक्ष श्री मन्नालाल जी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। श्री के. के. सिंह कालूखेड़ा जी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि बड़ी संख्या में पधारकर इस पुण्य अवसर का लाभ लेकर पूण्य के भागीदार बने व साथ ही आयोजन में महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जावेगी ।
श्री कालूखेड़ा एवं अध्यक्ष गजराज सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 से आरंभ हुई गौशाला समिति शासन से पंजीकृत है और यह 4.85 हेक्टेयर भूमि पर गौशाला का संचालन करती है। वर्तमान में यहां 380 गाय हैं और 13 कर्मचारी रात-दिन उनकी सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में गौवंश की सुरक्षा एवं खुराक सहित दवाओं एवं इलाज का भी पर्याप्त प्रबंध किया गया है। इसके लिए मवेशियों के दक्ष चिकित्सकों की सेवाएं ली जाती हैं।
आगे बताया कि ग्राम पंचायत तालीदाना ने गौशाला के समुचित संचालन हेतु एक कार्यकारिणी का भी गठन किया है, जिसमें अध्यक्ष गजराज सिंह के नेतृत्व में 23 लोगों की समिति गौशाला की देखरेख सहित क्षेत्र में समाज सेवा तथा धार्मिक गतिविधियों में भी नियमित रूप से सक्रिय भूमिका निभा रही है। श्री कालूखेडा जी ने अपने नीजि खर्च से सर्वसुविधा युक्त एक संत कुटी (रूपये 6.00 लाख) का निमार्ण करवाया गया । गौशाला में निवासरत राष्ट्रीय संत नमन जी वैष्णव के शिष्यों द्वारा वर्ष 2024 25 में निर्मित भूसा गोदाम में लगभग ₹ 8 लाख का सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही विधायक डॉ राजेंद पांडे द्वारा भी 5 लाख की सहयोग राशि गौशाला को टीनशेड निर्माण में दी गई। गौशाला के सचिव मदन सिंह चौरड़िया साहब के द्वारा भी गौशाला में ₹5 लाख राशि सहयोंग से विभिन्न कक्षों का निर्माण करवाया गया। जनपद पंचायत पिपलौदा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा गौशाला में 7 लाख की लागत से निर्मित पानी की टंकी जनपद निधि से प्रदाय को गई।
समिति ने जन सहयोग से प्राप्त कुल 1,18,15,000/- रुपए की लागत से गौशाला में गौमाता की सेवा हेतु अनेक कार्य किए हैं। इनमें, छः टीन शेड, मुख्य एवं अन्य दरवाजों का नवीनीकरण, गायों के पानी हेतु दो होज, उन्हें गर्मी से बचाने के लिए शेड में 50 पंखों को लगाना, आगंतुकों के लिए बगीचा एवं मनोरंजन के साधन जैसे बच्चो के झुले इत्यादि, बाउंड्री की सुरक्षा, पक्का स्टेज, गायों के आहार हेतु लहाना के साथ ही गौ भक्तों एवं अतिथियों हेतु 8 कमरों, श्री ठाकुर जी तथा गौ माता के मंदिर भगवान शंकर एवं हनुमान जी की विशाल प्रतिमा, भव्य भोजन शाला, नंदी शाला,, गौ माता के हरे चारे हेतु नेपियर घास एक हेक्टयर में लगाने एवं वर्मी कम्पोस्ट एवं हवन पूजन हेतु गौ माता के गौबर के कण्डों का उत्पादन, संत आवास, स्टाफ के ठहरने हेतु आवास, शौचालय, ट्यूबवेल आदि का निर्माण एवं गौशाला में शुकला भरने की मशीन, ट्रेक्टर-ट्राली और जनरेटर सहित बिजली की लाइन बिछाने का काम भी किया है। गौशाला के उन्नयन हेतु गत वर्ष जिन योजनाओं पर समिति कार्य कर रही थी उनमें से वर्ष 2024-25 में लगभग रूपये 20.00 लाख की लागत से 120 80 फिट लम्बा चोडा गोदाम का निमार्ण करवाया साथ ही गौशाला के चारों तरफ लगभग 16.00 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल का निमार्ण एवं रूपये 3.00 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगवाये गये एवं रंगाई, पुताई, पानी की हौद एवं पशुओ के खाने हेतु लियाने भी बनवाए गये ।
श्री कालूखेड़ा एवं अध्यक्ष गजराज सिंह जी ने बताया कि समिति आगे स्थाई वेटनरी डाक्टर एवं गौबर गैस प्लांट लगाने हेतु एवं जन सहयोग से इस गौशाला को प्रदेश स्तर पर आदर्श बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे स्वर्गीय महेंद्र सिंह जी कालूखेड़ा गौशाला एवं क्षेत्र के गौरव में और वृद्धि होगी।



