रतलाममध्य प्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 दिसंबर 2025 गुरुवार

जिले केसभी सीएमओ निकायों में रैन बसेरा/अस्थायी रैन बसेरा एवं प्रमुख स्थलों पर अलाव कीव्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह

जिले में ठंड के प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा लगातार नगर के प्रमुख मार्गों का रात्रिकालीन भ्रमण किया जा रहा है। जिसमें कुछ बाहरी व्यक्ति खुले में कंपकंपाती ठंड में सोते पाए गए, जिसके पश्चात् कलेक्टर द्वारा जिले के सभी निकायों के सीएमओ को रैनबसेरा/अस्थायी रैन बसेरा की समुचित व्यवस्था के साथ संचालन करने, रैन बसेरों में निकाय के कर्मचारी की ड्यूटी लगाने, बस स्टैण्ड, अस्पताल, प्रमुख चौराहों आदि का रात्रिकालीन निरीक्षण करने, किसी भी बाहरी व्यक्ति के खुले में सोते हुए पाए जाने पर रैन बसेरों में पहुंचाने, रैन बसेरों में सफाई, पेयजल, गर्म पानी, बिस्तर आदि की व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के प्रमुख स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए।

=============

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर मिशा सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे आयोजित की गई।

बैठक में जुलाई 2025 से दिसम्बर 2025 तक के राहत प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई। पुलिस विवेचना मे लंबित प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर द्वारा अजाक थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव मे लंबित प्रकरणों को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दे। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया गया की एस.डी.एम. वार पत्र जारी कर टी.एल. मे रखा जाये, ताकि राहत प्रकरणो का त्वरित निष्पादन हो सके। अशासकीय सदस्यो द्वारा भविष्य मे होने वाली बैठको से पूर्व सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मे बैठक आयोजित की जाने के सम्बन्ध में मांग की गई । कलेक्टर द्वारा राहत राशि की मांग अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये तथा पूर्व हितग्राहियों को प्रदत्त की गई राशि उनके खाते मे चली गई है अथवा नही परीक्षण किया जाए। पेमेंट फेल होने पर आवश्यक कार्यवाही कर खाते में राशि डालने हेतु निर्देशित किया गया। अन्य जिलों को प्रेषित प्रकरण की स्थिति आगामी बैठक मे प्रस्तुत करने कहा गया।

बैठक मे विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर एवं विधायक आलोट के प्रतिनिधि श्री हेमराज सिंह हाडा, विधायक रतलाम शहर के प्रतिनिधि श्री प्रभु नेका, आशा शाक्यवार, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्रीमती पार्वती गौड थाना प्रभारी अनुसूचित जाति/जनजाति थाना प्रकोष्ठ रतलाम, लेखा अधिकारी जिला पंचायत रतलाम, अशासकीय सदस्य श्री दिनेश शर्मा, श्री सुनिल जैन तथा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्रीमती रंजना सिंह उपस्थित थे।

==========

औद्योगिक क्षेत्र धामनोद एवं तितरी में कार्यशील औद्योगिक इकाइयों का जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भ्रमण किया सफल उद्यमियों ने बताई उद्योगों के विकास की कहानी

राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में ग्वालियर जिले में 25 दिसंबर को एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रतलाम जिले के औद्योगिक क्षेत्र धामनोद  एवं तितरी में धरातल पर कार्यशील औद्योगिक इकाइयों का जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भ्रमण  किया गया। भ्रमण के दौरान  महापौर प्रहलाद पटेल,  जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण सोनी, श्री मनोहर पोरवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग श्री अतुल वाजपेयी, उप संचालक  जनसंपर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उद्योगपति ग्रामीण जन उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान मेसर्स नीरज फूड डेलनपुर, मेसर्स सर्वानंद प्लॉट डेलनपुर और मेसर्स पटेल वाइनरी तितरी में उद्योगों का अवलोकन किया गया।

अंबी वाइन के संचालक श्री जितेंद्र पाटीदार निवासी तितरी  ने भ्रमण के दौरान  बताया कि हम 18 किसानों ने मिलकर 2006 में अंबी वाइन की स्थापना 50 हजार बल्क लीटर से फैक्ट्री की शुरुआत की थी। जो कि आज 15 लाख लीटर के करीब पहुंच गई है। किसानों द्वारा 150 एकड़ रकबे में अंगूर की खेती की जा रही है। जिले में 70 के करीब रिटेल आउटलेट है जिसमें यहां बन रही वाइन को विक्रय किया जा रहा है।

नीरज फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आदित्य बोहरा ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व ही एक नई फर्म की स्थापना की है। नीरज अचार की शुरुआत 1985 में दादा श्री कांतिलाल बोहरा द्वारा की गई थी, पिता प्रसन्नजीत एवं माता नीरजा ने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया। मै 2016 से इस व्यवसाय से जुड़ा हूँ । फैक्ट्री में आज करीब 40 हजार किलो प्रतिदिन के हिसाब से प्रोसेसिंग होती है, जिसमें सॉसेज,  अचार  , पापड़,मुरब्बा,  फ्रूटी, आंवला  के प्रोडक्ट्स की प्रोसेसिंग की जाती है। यहां के प्रोडक्ट्स को पूरे भारत में एक्सपोर्ट किए जाते है साथ ही    यू के, दुबई, बहरीन, कतर, ओमान, अमेरिका, चीन सहित करीब 16 देशों में भी प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट किया जाता है ।

–===============

24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर का आयोजन रॉयल कॉलेज सभागार, सालाखेडी, महू-नीमच रोड, रतलाम में किया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ग्राहक पंचायत, रतलाम  द्वारा रॉयल कॉलेज के विद्यार्थियों के मध्य उपभोक्ता जागरूकता क्लब का गठन किया गया एवं क्लब के सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी, रतलाम द्वारा बताया गया नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने अनुचित व्यापार प्रथाओं, भ्रामक विज्ञापनों और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मामलों को देखने के लिए केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के गठन के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि आज कल उपभोक्ता ऑनलाइन वस्तुए बुलवाते है। उसमे सावधानी रखी जाना चाहिए। पीड़ित उपभोक्ता ई-दाखिला के माध्यम से https://edaakhil.nic.in/  पोर्टल पर अपनी आईडी बनाकर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवा सकते है। उपभोक्ता आयोग में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं को बताया कि वे जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोषण आयोग, रतलाम में अपना वाद सीधा दायर कर सकते है। जिसमें किसी भी वकील की कोई आवश्यकता नहीं होती है। उनके द्वारा उपभोक्ताओं को बाजार से वस्तुए खरीदते समय बिल की अनिवार्यता के संबंध में बताया उन्होंने यह भी बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 50 लाख रुपये तक की राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 50 लाख से अधिक से लेकर 2 करोड रुपये तक तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 2 करोड़ से अधिक के धोखाधड़ी के मामलों की शिकायत की सुनवाई करता है।

जिला आपूर्ति अधिकारी, रतलाम द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की जिले में संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। रतलाम जिलें में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिलें की 515 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से पात्रता पर्ची धारी 244481 परिवारों के 975226 सदस्यों को प्रतिमाह नि:शुल्क राशन सामग्री बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर प्रदान की जा रही है। जिले में 99 प्रतिशत परिवारों की मोबाईल सीडींग की जा चुकी है। जिससे उनके मोबाईल फोन पर प्रदाय राशन की सूचना प्राप्त हो रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के सभी सदस्यों की ईकेवायी अभियान में 94 प्रतिशत सदस्यों की ईकेवायसी करवाई गई है। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत प्रवासी मजदूरों एवं नौकरीपेशा लोगों को पोर्टेबिलिटी के माध्‍यम से राशन दिया जा रहा है। जिले में जिले के अन्य दुकानो के/अन्य जिलों के/अन्य राज्यों के कुल 20354 परिवारों ने दुकानों से राशन प्राप्त किया है ।

जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में पंजीकृत 13585 किसानों द्वारा 110880 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी। समस्त उपार्जित गेहूं का सुरक्षित भण्डारण कर समस्त कृषकों को JIT पोर्टल के माध्‍यम से भुगतान कर दिया गया है।इस अवसर पर नापतौल विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन विभाग, विद्युत विभाग, गैस एजेंसी वितरकों एवं पेट्रोल पम्प वितरकों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।

कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत के श्री अनुराग लोखंडे, सहायक नियंत्रक नाप तोल श्री भारत भूषण, श्री नरेश सकलेचा, श्री अमित अग्रवाल,श्री श्याम लालवानी, श्री सत्येन्द्र जोशी, श्री कमलेश मोदी, श्री राजेश व्यास, डॉ. प्रदीप जैन, श्री चेतन्य शर्मा, श्री यतेन्द्र शर्मा द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में रॉयल कॉलेज के संचालक, श्री प्रमोद गुगलिया एवं श्री उबेद अफजल द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनुराग लोखंडे द्वारा किया गया। डॉ. प्रवीण मंत्री  द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया।

==========

कलेक्टर कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयों में सुशासन की शपथ दिलाई गई

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व, 24 दिसंबर को शासन के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुशासन दिवस के  अवसर पर एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने एसडीएम रतलाम शहर आर्ची हरित सहित उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलवाई। शपथ में अधिकारीगण और कर्मचारीगण संकल्पित हुए कि वे प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने, शासन को पारदर्शी, सहभागी और जनकल्याण केंद्रित बनाने तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सदा तत्पर रहेंगे। सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई।

============

अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही ढाबा,होटल, अवैध गुमटियों में की गई सघन जांच

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मनोहर खरे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 23 दिसंबर को रतलाम के आसपास हाईवे किनारे स्थित ढाबा-होटलों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की गई। रात्रि गश्त के दौरान आबकारी टीम द्वारा सालाखेड़ी एवं नामली क्षेत्रों में देर रात तक जांच की गई,  महाकाली ढाबा, चीकू ढाबा, शेरे पंजाब ढाबा आदि का निरीक्षण किया गया, इसी दौरान बजेड़ा फांटे पर स्थित एक गुमटी से एक व्यक्ति को अवैध रूप से मदिरा विक्रय करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 20 लीटर देशी प्लेन मदिरा एवं 10 केन बीयर जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता, अर्पित पांडेय, आबकारी आरक्षक संतोष नेका एवं नगर सैनिक नरेंद्र सिंह भाटी सम्मिलित थे।

============

नापतौल विभाग ने जप्त की अमानक पैकेज बंद वस्तुए

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं नियंत्रक नापतौल म. प्र. भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में निरीक्षक नापतौल श्री भारत भूषण द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस – 24 दिसबंर के तारत्म में उपभोक्ता हितों की रक्षा हेतु साप्ताहिक विशेष जांच का अभियान चलाया गया जिसमें पैकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण  के दौरान सर्वोत्तम किराना, जवाहर नगर, कमल मार्केटिंग, सैलाना रोड, शिवानन्द मार्केट, जवाहर नगर, अंकित नमकीन सेंटर, जवाहर नगर, मोदी ट्रैडर्स, जवाहर नगर, भोलेनाथ के नमकीन, मुक्तीधाम रोड, नेहा किराना अलकापुरी, त्रिशा आर्गेनिक फुड अंबे चौक, गौरवदीप डिपार्टमेन्टल स्टोर्स इंद्रलोक नगर, कैलाश कैथुनिया गजक एवं मुंगफली चिक्की निर्माण नयागांव, सांई नाथ नमकीन भण्डार राधाकृष्ण मंदिर, रतलाम की दुकानों पर पैकेज बंद वस्तुओं पर नियमानुसार आवश्यक घोषणाऐं नहीं पाये जाने पर और विक्रय हेतु दुकान में प्रदर्शित करके रखने के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम के सहपठित विधिक माप विज्ञान (पैकेज बंद वस्तुऐं) नियम के उल्लघंन और दण्डनीय होने से अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जांच दल में विभागीय कर्मचारी एवं अन्य श्री कैलाशचन्द्र शर्मा, गोतमलाल मईड़ा, मोहनलाल खैर और मयंक गोयल उपस्थित थे।

उपरोक्त दुकानों से जप्ती किये पैकेज बंद वस्तुओं के निर्माता, पैककर्ता और विपणनकर्ता के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है। उपभोक्ता पैकेज बंद वस्तुओं को खरीदते समय निर्माता/पैककर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, वस्तु का एम.आर.पी. (सभी करों सहीत), युनिट सेल प्राईज जैसी घोषणाऐं अवश्य देख।उपभोक्ता शिकायत करने के लिये व्यक्ति अथवा कार्यालय का नाम, पता, टैलीफोन नंबर और ई-मेल पता के साथ-साथ एम.आर.पी. से अधिक पर विक्रय करना या एम.आर.पी. को काटकर/मिटाकर/स्टीकर लगाकर बड़ाया गया हो तो विभाग को शिकायत कर सकतें है।

=========

किसान भाई 31 दिसंबर तक फसल बीमा कराएं

उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम  चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2025-26 हेतु योजना के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योंरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटैड का चयन किया गया है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसबंर 2025 है। जिस बैंक से किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बना है वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण पत्र, एवं पटवारी हल्के की जानकारी, किसान संबंधित बैंक में जाकर अद्यतन कराऐं। अऋणी व डिफाल्टर किसान अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुऐ अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक/क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक एवं ग्राहक सेवा केन्द्र में फार्म जमा कराऐ ताकि उनकी फसलों का फसल बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा कराने के लिये बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोनी का प्रमाण पत्र, संबंधित आधार कार्ड, मोबाईल नंबर व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर जाऐं।

==========

वीर बाल दिवस की साप्ताहिक गतिविधियों अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

जिले में वीर बाल दिवस की साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 24 दिसंबर को पोदार इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया। उक्त गतिविधि में बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया गया, इसके साथ ही बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में भी विभाग के द्वारा अवगत कराया गया एवं 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत कराया गया तथा सभी बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलवाई गई।

कार्यक्रम में सहायक संचालक भारती दांगी एवं आईसीपीएस स्टाफ तथा ममता यूनिसेफ से जिला कोऑर्डिनेटर श्री सुनील सेन उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर पोदार इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्री निश्चल गुप्ता के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

==============

एक दिवसीय मलेरिया प्रशिक्षण संम्पन्न

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरें जिला रतलाम के मार्गदर्शन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार मोर्य, के निर्देशन में मलेरिया विभाग द्वारा आज 24 दिसंबर को जिले के समस्त विकासखण्डों की आशाकार्यकर्ताओं को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु मलेरिया बिमारी की रोकथाम, जॉच उपचार से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार मोर्य, आशा कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर मलेरिया से संबंधित विस्तृत जानकारी से अवगत कराया तथा सक्रिय रहकर अपने गॉव में आये बुखार रोगियों की निगरानी कर आर.डी.टी. से जॉच कर एवं पॉजेटिव आने पर मलेरिया डोज कार्ड अनुसार प्राथमिक उपचार देना सुनिश्चित करें बताया गया तथा गंभीर मलेरिया रोगी पाये जाने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफर करना सुनिश्चित करे।

जिला व्ही.बी.डी.सी.पी. सलाहकार श्री प्रमोद कुमार प्रजापति द्वारा पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन के माध्यम से मलेरिया के लक्षण, मलेरिया की रोकथाम, मलेरिया की जॉच व उपचार ग्राम आरोग्य केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओं लक्ष्य अनुसार कार्य करना बताया गया। जिला मीडिया अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि मलेरिया से बचाव के लिये अनुपयोगी बर्तनों तथा कूलर आदि में जमा पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें, जिससे मच्छरों का लार्वा घरों के अन्दर नहीं पनपेगा। घरों के आस-पास जमा पानी हो तो उसकी निकासी की व्यवस्था करें, क्योंकि इसी जमा पानी में मच्छर पनपते है। जो मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, जैसी बीमारी भी फैलाते है। सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एल. एस. मोरें द्वारा फिवर सर्वे, लार्वा सर्वे एवं कन्टेनर सर्वे हेतु जानकारी प्रदान की गई। श्री प्रवीण गामड़ एम.टी.एस. बिलपांक द्वारा आर.डी.टी. कीट से आशा कार्यकर्ताओं को हेन्ड्स ऑन के माध्यम से जॉच करना बताया गया। उक्त प्रशिक्षण में विभाग के श्री अशोक पोरवाल विकासखण्ड पिपलोदा, श्री अशोक पंवार, श्री संदीप कुमार विजयवर्गीय, श्री ओमप्रकाश बावल्चा एवं समस्त मलेरिया विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

========

दुग्ध समृध्दि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण में सर्वेक्षक एवं पर्यवेक्षक द्वारा जानकारी दी गई

उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी श्री शुक्ला ने बताया कि दुग्ध समृध्दि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ रतलाम जिले में 17 दिसंबर से हो गया है। जिसमें 5 से 9 गौवंशीय तथा भैंस वंशीय पशु रखने वाले 17528 पशुपालकों व जिले के समस्त ग्रामों में संपर्क कर पशुपोषण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस अभियान में विकासखण्ड वार 287 सर्वेक्षक एवं 24 पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है।

अभियान अंतर्गत एस डी एम रतलाम ग्रामीण श्री विवेक सोनकर तथा मुख्य अतिथि/नोडल अधिकारी, भोपाल डॉ. जयंत तपासे सहित सर्वेक्षक एवं पर्यवेक्षक द्वारा निरीक्षण कर जिले के ग्राम मुंडला कला तहसील आलोट में पशुपालक केसरीमल पाटीदार एवं ग्राम पिपलिया जोधा में पशुपालक कारूलाल पटेल तथा ग्राम बिलपांक में पशुपालक ईश्वरलाल राजाराम आदि स्थानीय पशुपालकों से प्रत्यक्ष भेट की और उनसे चर्चा कर पशुपालकों को पशुपोषण एवं पशु स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर अभियान की प्रगति को देखना और पशुपालकों से संपर्क स्थापित करना है।भ्रमण के दौरान उप संचालक पशुपालन श्री शुक्ला सहित विभागीय शासकीय सेवक उपस्थित थे ।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}