शामगढ़ में निशुल्क सर्व रोग निदान एवं नेत्र परीक्षण व रक्तदान शिविर 25 दिसंबर गुरुवार को

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको का मिलेगा परामर्श ,मिलेगी निशुल्क दवाइयां
शामगढ़।भारत विकास परिषद शामगढ़ के तत्वाधान में अमलतास हॉस्पिटल देवास के द्वारा स्वर्गीय श्री गोपी रमन जी यादव की पुण्य स्मृति में यादव परिवार के द्वारा विशाल निशुल्क सर्व रोग निदान नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन शामगढ़ में पं दीनदयाल उपाध्याय सिविल हॉस्पिटल में 25 दिसंबर 2025 गुरुवार को किया जा रहा है।
शिविर में अमलतास हॉस्पिटल देवास के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले ऑपरेशन भी किए जाएंगे।
नेत्र रोगियों को देवास लाने व ले जाने की व्यवस्था बस द्वारा निशुल्क रहेगी।
शिविर में रक्तदान शिविर भी किया जाएगा, नगर के सेवा भावी चिकित्सक डॉ पवन मेहता (एमडी कार्डियोलॉजिस्ट) भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे शिविर संयोजक अंकित यादव ने जानकारी देते हो बताया कि हर वर्ष यादव परिवार के द्वारा सर्व रोगनिदान शिविर नेत्र परीक्षण रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में मरीज विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए परामर्श लेते हैं एवं लाभ प्राप्त करते हैं ।
शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने समस्त क्षेत्र वासियों नगर वासियों प्रबुद्ध जनों सभापतियों पार्षद गणों से शिविर में पधारने की का अनुरोध किया है।



