मंदसौर जिला
तीन दिवसीय खेलोत्सव का हुआ रंगारंग शुभारंभ

तीन दिवसीय खेलोत्सव का हुआ रंगारंग शुभारंभ
डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल, पिपलियामंडी में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता “खेलोत्सव 2025” का भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित द्वारा शुभारंभ किया गया।शुभारंभ समारोह में विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन किया गया, नन्हे विद्यार्थियों द्वारा थीम परेड निकाली गई। शुभारंभ अवसर पर योग, पी टी आदि का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि श्री राजेश दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण कर खेलों के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की गई। इस अवसर पर मल्हारगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री आशीष विजयवर्गीय, सांसद प्रतिनिधि श्री इंद्रजीत भट्ट, समाजसेवी श्री नरेश जजवानी, चेयरमैन रूपचंद होतवानी, डायरेक्टर विनोद शर्मा, प्रिंसिपल प्रिया शर्मा एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा कु. अपेक्षा चौधरी एवं कु.शैलजा मूंदड़ा ने किया, आभार प्रकट शिक्षक गोविन्द अहीर द्वारा किया गया।



