गरोठखेल-स्वास्थ्यमंदसौर जिला
गरोठ क्रिकेट महाकुंभ में मिक्स इलेवन एम.जी. जबलपुर विजेता बनी एवं मीणा इलेवन अहमदाबाद उप विजेता बनी

गरोठ क्रिकेट महाकुंभ में मिक्स इलेवन एम.जी. जबलपुर विजेता बनी एवं मीणा इलेवन अहमदाबाद उप विजेता बनी
गरोठ(नि.प्र.) स्व.श्री मदनलाल अग्रवाल एवं स्व.श्री नंदलाल अग्रवाल की स्मृति में गरोठ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में दशहरा मैदान स्टेडियम गरोठ में आयोजित अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टुर्नामेंट में रविवार को मैदान पर हजारों की संख्यों में क्रिकेट प्रेमी जनता की उपस्थिति में फाइनल मैच मीणा इलेवन अहमदाबाद गुजरात एवं मिक्स इलेवन एम.जी जबलपुर के बीच में खेला गया जिसमें मिक्स इलेवन एम.जी.जबलपुर अपने शानदार खेल प्रदर्शन के चलते टुर्नामेंट में विजेता टीम बनी एवं मीणा इलेवन अहमदाबाद गुजरात को उप विजेता टीम बनी। पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गरोठ विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया आयोजन क्लब संरक्षक श्री जगदीश अग्रवाल पत्रकार अध्यक्ष श्री सचिन अग्रवाल नगर परिषद गरोठ अध्यक्ष राजेश सेठिया गरोठ भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान भानेज निखिल गोयल ने विजेता मिक्स इलेवन एम.पी. जबलपुर को राशि 02 लाख 01 हजार रुपये नगद एवं विजेता कप स्व.श्री मदनलाल अग्रवाल की स्मृति में प्रदान किया गया।उप विजेता टीम मीणा इलेवन अहमदाबाद को राशि 01 लाख 01 हजार रुपये नगद एवं उप विजेता कप स्व.श्री नंदलाल अग्रवाल की स्मृति में प्रदान किया गया।प्लेयर आफ द टुर्नामेंट का पुरुस्कार आंत्रीमाता इलेवन के खिलाड़ी अनिकेत भोई राशि 7100/-रुपये नगद एवं कप बेस्ट बल्लेबाज का पुरुस्कार मीणा इलेवन अहमदाबाद के खिलाडी भाविक फिलिप्स को राशि 3100/ रुपये नगद एवं कप बेस्ट गेंदबाज का पुरुस्कार मिक्स इलेवन जबलपुर के खिलाड़ी आनंद शर्मा राशि 3100/-रुपये नगद एवं कप बेस्ट फील्ड़र का पुरुस्कार मिक्स इलेवन जबलपुर के खिलाड़ी नवनीत सिंह परिहार को राशि 3100/रुपये नगद एवं कप प्रदान किया गया।पुरे टुर्नामेंट में लगातार सभी मैचों में निष्पक्ष रुप से अम्पारिंग करने वाले श्री पप्पु भाई अग्रवाल का अतिथिगण द्वारा सम्मान किया गया।फाइनल मैच में मिक्स इलेवन जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 90 रन बनाये । मिक्स 11 मध्यप्रदेश की ओर से अज़ीम ख़ान ने 25 रन बनाये । मीणा 11 की ओर से निखिल ने 2 विकेट लिए । जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मीणा 11 की टीम निर्धारित 8 ओवर में 77 रन ही बना सकी । इस प्रकार मिक्स 11 मध्यप्रदेश ने फाइनल मैच में 13 रन से जीत हासिल की । मीणा 11 की ओर से प्रशांत ठाकोर ने 28 रन बनाए । मिक्स 11 की ओर से आनंद शर्मा और प्रिंस वर्मा ने 2-2 विकेट लिए । रविवार को खेले फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच में अम्पारिंग पप्पु भाई अग्रवाल एवं संजय हैप्पी ,अंकुश करंट ने की ओर कामेट्री अरुण गिरोठिया स्कोरिंग केशव मालवीय व अजय गुर्जर द्वारा की गई।पुरुस्कार वितरण समारोह का संचालन लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने किया और आभार गरोठ क्रिकेट क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के द्वारा प्रकट किया गया।



