
नवोदय विद्यालय आलोट के विद्यार्थी प्रद्युम्न शर्मा को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 मध्य प्रदेश के प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा बताया गया कि विद्यालय के लिए यह अत्यंत सुखद, प्रेरणादायक एवं गौरवपूर्ण समाचार है कि हमारे विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र प्रद्युमन शर्मा सुपुत्र कविता दीपेंद्र शर्मा ग्राम असावती तहसील जावरा निवासी (कक्षा VII) का चयन मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित “स्पेशल नेशनल इवेंट्स – AI फॉर बिगिनर्स” के लिए किया गया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे तथा जिसे महामहिम राष्ट्रपति जी की गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित किया जाएगा। यह उपलब्धि न केवल छात्र की प्रतिभा, परिश्रम एवं नवाचारात्मक सोच को दर्शाती है, बल्कि विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, मार्गदर्शन एवं सतत प्रयासों का भी प्रमाण है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों ,अभिभावकों की ओर से प्रद्युमन शर्मा को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ, साथ ही इस सफलता में सहभागी रही पूरी विद्यालय टीम को भी बहुत-बहुत बधाई। इसके अतिरिक्त, छात्र को निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने में श्री धर्मेंद्र कुमार (TGT–CS) एवं श्री संतोष (योग शिक्षक) का विशेष सराहनीय योगदान रहा।



