प्रतापगढ़ राजस्थान की कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी तीन घायल

प्रतापगढ़ राजस्थान की कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी तीन घायल
चैन सिंह पंवार
बड़वन।अफजलपुर थाने के अंतर्गत ग्राम झिरकन फंटे पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पलटी खा गई कार क्रमांक RJ35CA4373 राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की है जिसमें तीन लोग सवार थे जिसमे तीनो घायलों क़ो ग्रामीणों की मदद से कार के काच फोड़कर फाटक क़ो तोड़ा गया हो घायलों क़ो बाहर निकला गया! ग्रामीणों ने 112 क़ो सुचना दी जिससे 112 से जिला अस्पताल लेजाया गया! ग्रामीणों का कहना है की आये दिन यहां पर कहीं बार एक्सीडेंट हो होते रहते है!ग्रामीणों द्वारा स्पीड ब्रेकर की मांग करने पर भी अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं बनी और आसपास के पेड़ पौधों की कटाई नहीं होने के कारण सामने से जा वाहन आता है व इन पेड़ो की वजह से एक्सीडेंट हो जाता है!और ना ही कोई टर्न सकेंत चिन्ह लगा हुआ है.ट्रन इतना खतरनाक है कि आने वाला स्पीड में आने से वाहन कंट्रोल नहीं होती है जिससे आगे की ओर खाई में गिर जाती है।



