सीतामऊ मंडी के द्वारा शीघ्र प्याज खरीदी शुरू की जाए-श्री सुरेश रावटी

सीतामऊ मंडी के द्वारा शीघ्र प्याज खरीदी शुरू की जाए-श्री सुरेश रावटी
सीतामऊ निप्र-पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश रावटी ने बताया कि सीतामऊ मंडी बोर्ड के द्वारा किसानों का प्याज खरीदने में आनाकानी की जा रही है आखिर ऐसा क्यों सीतामऊ तहसील का अन्नदाता अपना प्याज सीतामऊ मंडी में बेचने नहीं जाए तो कहां जाए। प्याज का उचित भाव न मिलने के कारण किसान पहले से ही परेशान है अन्नदाता को उसकी लागत भी नहीं मिल पा रही है और दूसरी तरफ मंडी बोर्ड के द्वारा प्याज खरीदी में आनाकानी से किसान दुखी एवं परेशान हैं एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी अपने आप को किसीन हितेषी
बताती हैं और वहीं अन्नदाता किसान खून पसीना बहा कर प्याज पैदा करता है लेकिन जब खरीदी की बारी आती है तो उसका प्याज मंडी बोर्ड के द्वारा खरीदी करने में आनाकानी की जाती है ऐसा व्यवहार अन्नदाताओं किसानों के साथ क्यों। मंडियों के चुनाव कई वर्षों से नहीं कराये जा रहे है इसलिए मंडी बोर्ड अपनी मनमानी कर रहा है और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश रावटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीतामऊ मंडी बोर्ड शीघ्र प्याज की खरीदी में आनाकानी बंद कर प्याज खरीदी शुरू करें एवं सरकार जल्द से जल्द मंडियों के चुनाव करवाएं अन्यथा आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी अन्नदाता किसानों के हित में एक बड़ा आंदोलन करेगी।



