मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 दिसंबर 2025 शनिवार

//////////////////////////////

अनुयोग अस्पताल की आयुष्मान से संबंधित जांच हेतु जांच दल गठित करने के दिए निर्देश

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक संपन्न

मंदसौर 19 दिसंबर 25/ जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में जनस्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा एवं विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक निर्णय लिए गए।

बैठक में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनुयोग अस्पताल की आयुष्मान से संबंधित जांच हेतु जांच दल गठित करने के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान पुराने रिकॉर्ड का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही जिले के अन्य आयुष्मान संबद्ध अस्पतालों की भी समीक्षा एवं जांच के निर्देश दिए गए।

जिले में आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक्सपायरी दवाइयों की जांच करने, जहां एएनएम पदस्थ नहीं हैं वहां शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करने तथा अस्पतालों में संलग्निकरण संबंधी आदेश समाप्त करने के निर्देश दिए गए। टेंडर प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी तरीके से संपन्न करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में जन आरोग्य केंद्रों की समीक्षा की गई। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर अभियान की प्रगति एवं उपलब्धियों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई।

संबल योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अंत्येष्टि सहायता राशि पात्र हितग्राहियों को तुरंत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि संबल योजना में पात्र व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं।

सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत जिन ग्रामों में अभी तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पाया है, वहां शीघ्र पानी पहुंचाने की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जल संसाधन विभाग, गांधी सागर जल संसाधन परियोजना, सिंचाई परियोजनाएं (शामगढ़, सुवासरा, कयामपुर, सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा), महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, खनिज विभाग एवं मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, एडिशनल सीईओ, जिला पंचायत साधारण सभा समिति के सदस्य एवं संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

=================

जिला चिकित्सालय में आर्थो विशेषज्ञ प्रशिक्षण में 13 बच्चों को मिला उपचार

मंदसौर 19 दिसंबर 25 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि क्लबफूट से मुक्ति की दिशा में बड़ा कदम नन्हे कदमों को नई राह मंदसौर में अनुष्का फाउंडेशन ने 5 जिलों के आर्थो स्पेशलिस्ट्स का क्लबफूट चिकित्सकीय उन्नत प्रशिक्षण डमी एवं प्रैक्टिकल के माध्यम से मिला।

अजीम प्रेम जी फाउंडेशन, अनुष्का फाउंडेशन एवं आरबीएसके के सहयोग से इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में आर्थो विशेषज्ञ प्रशिक्षण में 13 बच्चों को मिला उपचार।

जन्मजात क्लबफूट विकृति से पीड़ित बच्चों को बेहतर एवं समय पर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मंदसौर में अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से 5 जिलों के डॉक्टरों का क्लबफूट चिकित्सकीय प्रशिक्षण (आईपीपी–6) में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. जी. सूर्यवंशी एवं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. डी. के. पीपल की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश सोलंकी, आरबीएसके जिला समन्वयक श्री सुरेश चन्द्र मुवेल, मास्टर ट्रेनर डॉ. पुष्पवर्धन मंडलेचा, अनुष्का फाउंडेशन के ब्रांच मैनेजर श्री भाविन मकवाना एवं प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री दिनेश सोलंकी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में मंदसौर सहित पाँच जिलों से आए आर्थो विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट एवं आरबीएसके के डॉक्टरों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान 13 बच्चों का उपचार किया गया, जिसमें 6 बच्चों की कास्टिंग , 3 बच्चों की टीनोटॉमी (शल्य क्रिया) की गई तथा 4 बच्चों को शूज़ एवं बार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं मुख्य सूत्रधार की भूमिका श्री संतोष तात्या, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, अनुष्का फाउंडेशन के द्वारा कुशलतापूर्वक निभाई गई। आयोजन में लगभग 60 से 65 चिकित्सक, अधिकारी एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

===========

पुरुषों हेतु निःशुल्क 30 दिवसीय घरेलू वायरिंग की ट्रेनिंग सीखने का सुनहरा अवसर संभावित तिथि 25 दिसंबर से प्रारंभ

मंदसौर 19 दिसंबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा निःशुल्क ट्रेनिंग घरेलू वायरिंग 30 दिवसीय पुरुषों हेतु निः शुल्क ट्रेनिंग प्रारंभ। 18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए। प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नम्‍बर 6269058449 7999852839, 9111858590, 8435806297 में प्रातः 10 से शाम 6 बजे कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

=============

मध्‍यप्रदेश विधानसभा की कृषि विकास समिति का मन्दसौर जिले का अध्ययन दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित

मंदसौर 19 दिसंबर 25 / अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश विधानसभा की कृषि विकास समिति का 22 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक मंदसौर एवं नीमच जिलों का प्रस्तावित अध्ययन दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है।

समिति के आगामी अध्ययन दौरे की सूचना यथासमय पृथक रूप से दी जायेगी।

============

मोबाईल फॉरेसिंक वैन से अपराध अनुसंधान तकनीकी होगी सुदृढ़ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने मोबाईल फॉरेंसिक वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना

तकनीकी क्षमता संवर्धन के लिए 36 करोड़ रुपए से अधिक की खरीदी गई फॉरेंसिक वैन

मंदसौर 19 दिसंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में अपराध अनुसंधान, साक्ष्य संकलन एवं वैज्ञानिक विवेचना की क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए तैयार की गई मोबाइल फॉरेंसिक वैनों को पुलिस मुख्यालय भोपाल से झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मोबाईल फॉरेसिंक वैन मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में सीन ऑफ क्राइम के इनवेस्टीगेशन में अत्याधिक कारगर साबित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में पुलिस विभाग द्वारा की गई यह पहल फॉरेंसिक-आधारित, त्वरित और सटीक विवेचना को बढ़ावा देगी, जिससे अपराधों के शीघ्र खुलासे, दोषसिद्धि दर में वृद्धि और नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और सुदृढ़ होगा।

मध्यप्रदेश पुलिस को कुल 57 मोबाईल फॉरेंसिक वैन उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनकी लागत 36 करोड़ 94 लाख 17 हजार 969 रुपए है। राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदाय की गई है। इनमें से 14 मोबाईल फॉरेंसिक वैन 16 दिसंबर 2025 को प्राप्त हुई है, जिन्हें रवाना किया गया है। शेष मोबाईल फॉरेसिंक वैन भी शीघ्र ही जिलों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

मोबाईल फॉरेंसिक वैन अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें स्टीरियो माइक्रोस्कोप, वेइंग बैलेंस, डीएसएलआर कैमरा, मिनी फ्रिज, एलईडी टीवी स्क्रीन, थर्मल प्रिंटर, बॉडी-वॉर्न कैमरा सहित आवश्यक उपकरण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, वैनों में जांच किट, अपराध स्थल सुरक्षा किट, फिंगर प्रिंट, रक्त व बाल पहचान, हाई-इंटेंसिटी फॉरेंसिक लाइट सोर्स, पैर व टायर निशान, आगजनी, साक्ष्य पैकिंग, बुलेट होल, गनशॉट अवशेष, नशीले पदार्थ, विस्फोटक पहचान तथा डीएनए कलेक्शन एवं चेन ऑफ कस्टडी से संबंधित किट भी उपलब्ध हैं।

=====================

शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियों एवं जनजागरूकता के लिए एडवाइजरी जारी

गर्म कपड़े पहनें, कई परतों में वस्त्र धारण करें, अनावश्यक यात्रा से बचें

संतुलित आहार व विटामिन-सी युक्त फल-सब्जियों का करें सेवन

मंदसौर 19 दिसंबर 25 / आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री तरुण राठी ने शीतलहर से बचाव के लिए समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा मैदानी कर्मियों एवं आम नागरिकों को शीतलहर के लक्षण, बचाव उपाय तथा Do’s & Don’ts के संबंध में जागरूक करने और आवश्यक तैयरियां रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में माह दिसंबर एवं जनवरी के दौरान शीतलहर का प्रकोप प्रायः देखने को मिलता है। इस अवधि में कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5–7 डिग्री सेल्सियस अथवा उससे कम दर्ज किया जाता है, जिससे जन-मानस के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका रहती है। अत्यधिक ठंड के कारण हाइपोथर्मिया, फ्रॉस्टबाइट जैसी शीतजनित बीमारियाँ तथा विषम परिस्थितियों में मृत्यु की संभावना भी हो सकती है। शीतलहर के दौरान विशेष रूप से 65 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे, हृदय एवं श्वसन रोग से पीड़ित व्यक्ति, बेघर लोग, खुले स्थानों व निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिक, सड़क किनारे रहने वाले व्यक्ति एवं छोटे व्यवसायी अत्यधिक संवेदनशील होते हैं।

शीतलहर क्या है

शीतलहर एक मौसम संबंधी घटना है जिसमें न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट आती है, ठंडी हवाएँ चलती हैं तथा पाला या बर्फ जमने जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं।

शीतलहर के दौरान क्या करें (Do’s)

स्थानीय रेडियो, टीवी एवं समाचार पत्रों के माध्यम से मौसम की जानकारी नियमित रूप से लेते रहें। पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें तथा कई परतों में वस्त्र धारण करें। सिर, गर्दन, हाथ एवं पैरों को अच्छी तरह ढकें; टोपी, मफलर एवं मोज़े का प्रयोग करें। वॉटरप्रूफ जूतों का उपयोग करें। गर्म एवं तरल पेय पदार्थ (चाय, सूप आदि) लेते रहें तथा संतुलित आहार व विटामिन-सी युक्त फल-सब्जियों का सेवन करें। ठंडी हवा से बचें, यथासंभव घर के अंदर रहें एवं अनावश्यक यात्रा से बचें। बच्चों, बुजुर्गों, अकेले रहने वाले एवं असहाय व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें। आवश्यक दवाइयों, ईंधन, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का पूर्व भंडारण रखें। ठंड से प्रभावित होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें और निकटस्थ अस्पताल से संपर्क करें।

क्या न करें (Don’ts)

अत्यधिक ठंड में खुले स्थानों पर अनावश्यक समय तक न रहें। गीले कपड़े पहनकर न रहें, तुरंत सूखे कपड़े पहनें। हाइपोथर्मिया से पीड़ित व्यक्ति को मादक पेय पदार्थ न दें। गंभीर ठंड के लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें।

हाइपोथर्मिया एवं फ्रॉस्टबाइट के लक्षण

तेज कंपकंपी, अत्यधिक थकान, भ्रम की स्थिति, बोलने में कठिनाई, नींद आना। हाथ-पैर की उंगलियों, कानों या नाक में सुन्नता, सफेद या पीला पड़ना। शिशुओं में ठंडी, लाल त्वचा एवं ऊर्जा की कमी। हाइपोथर्मिया एक चिकित्सकीय आपात स्थिति है। ऐसे में व्यक्ति को तुरंत गर्म स्थान पर ले जाकर सूखे कंबल से ढकें और शीघ्र अस्पताल पहुँचाएँ।

मौसम की जानकारी

नागरिक अद्यतन मौसम पूर्वानुमान एवं शीतलहर संबंधी चेतावनी निम्न वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते हैं

===========

जिला पंचायत की बैठक में विधायक प्रतिनिधि श्री खिंची ने जनहित के कई विषय उठायें, हॉस्पिटल कैंटिन, भोजन गुणवत्ता के मामलों में संज्ञान लेने की मांग

मंदसौर। जिला पंचायत की साधारण सभा बैठक कल शुक्रवार को जिला पंचायत मंदसौर के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अनुकूल जैन सहित जिला पंचायत मंदसौर के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उक्त बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में तरूण खिंची शामिल हुए। लगभग साढे तीन घंटे चली इस बैठक में मंदसौर जिले के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक प्रतिनिधी के रूप में तरूण खिंची ने जनहित के कई विषय उठायें और आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे हो और उन्हें राहत कैसे मिलें इस दिशा में कई सुझाव भी दिये।
इस बैठक में तरूण खिंची ने कहा कि ई – टेण्डर के माध्यम से मरीजों के लिए जो भोजन बनता है, शासन के मापदण्ड के अनुसार नहीं बन रहा है। जिला अस्पताल में मॉडयूलर किचन का प्रावधान तो सिर्फ कागजों तक सिमित है। किचन में सुविधाओं के नहीं होने के कारण मरीजों क उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है वह नहीं मिल पा रहा है। जिला चिकित्सालय परिसर में जो दो कैंटिन का संचालन हो रहा है वह नियमानुसार नहीं हो रहा है। आपने कहा कि भोजन बनाने का ठेका लेने वाली कम्पनी ने रोगी कल्याण समिति एवं जिला अस्पताल प्रशासन की बिना अनुमति के दूसरें को एक लाख 75 हजार रूपयें महीने में दे दिया है। जबकि शर्तो एवं नियमों के अनुसार भोजन बनाने वाली कम्पनी को किसी ओर को कैंं टीन देने का कोई अधिकारी नहीं है। कैंटीन पर भी उच्च गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री नहीं मिल रही है, खाद्य सामग्री खुले में बेची जा रही है, जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य पर संकट है।
श्री खिंची ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर भोजन बनाने वाली कम्पनी का ठेका निरस्त करने दोनों कैंटीन को खाली कराने की मांग की है। जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन ने पूरे मामले को गंभीरता को देखते हुए बैठक की कार्यसूची में प्राथमिकता में रखने एवं निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। श्री खिंची ने श्रम विभाग के श्रम अधिकारी श्री डोडवे से पिछली बैठक में श्रीमती शंकुतला पति स्व. प्रहलाद भावसार का प्रकरण अभी तक निराकरण नहीं होने का विषय भी उठाया जिला पंचायत सीईओं ने इस विषय में तय समय सीमा में उक्त प्रकरण का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

===============

मध्यप्रदेश पुलिस की मानवीय पहल

विगत एक सप्ताह में 19 बिछड़े बच्चों को सकुशल परिजनों से मिलाया

पुलिस की सक्रियता से मासूमों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

मंदसौर 19 दिसंबर 25 / मध्यप्रदेश पुलिस ने गुमशुदा व बिछड़े बच्चों की दस्तयाबी के विशेष अभियान में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विगत एक सप्ताह में पुलिस ने प्रदेश के मंदसौर, भोपाल, छतरपुर, उज्जैन, झाबुआ और कटनी जिलों से कुल 19बच्चों को खोजकर उनके परिजनों से मिलाया है। पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ने कई परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई है।

मंदसौर पुलिस की बड़ी सफलता

जिले के जीवागंज क्षेत्र से 14 दिसंबर को एक वर्षीय बालक के अपहरण की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटों में बालक को राजस्थान के नागौर जिले (मेड़ता शहर) से सकुशल बरामद किया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

भोपाल में चार घंटे में मिली नाबालिग

राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने विशेष टीम गठित कर मात्र चार घंटे में ढूंढ निकाला। सार्वजनिक स्थलों पर सघन तलाशी अभियान के बाद बालिका को हर्षवर्धन नगर पार्क से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

छतरपुर मेले में बिछड़े 13 बच्चों को मिलाया

जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र में वैदेही बाबा मंदिर परिसर में आयोजित विशालमेले के दौरान 13 बालक-बालिकाएं अपने परिजनों से बिछड़ गए थे। पुलिस सहायताकेंद्र की सक्रिय टीम ने लगातार गश्त और लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट के माध्यम से सभी बच्चों को सुरक्षित उनके माता-पिता से मिलाया।

अन्य जिलों में भी दिखाई सजगता

उज्जैन के माधवनगर थाना पुलिस ने रात के समय लापता हुए सात वर्षीय बालक को डेढ़ घंटे की कार्रवाई में सुरक्षित बरामद किया। झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र में पुलिस ने नवापाड़ा से लापता दो मासूम बच्चों को त्वरित समन्वय से मछली माता रोड से खोज निकाला। इसी प्रकार कटनी जिले में एन.के.जे. थाना पुलिस ने आधुनिक CCTV सर्विलांस के जरिए छह घंटे में गुमशुदा बालक का पता लगाकर उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द किया।

इन कार्यवाहियों से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश पुलिस बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मानवीय संवेदनशीलता, तकनीकी दक्षता और त्वरित समन्वय के साथ कार्य कर रही है। अपहरण जैसी संगीन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई और बिछड़े बच्चों को घर तक पहुँचाना पुलिस की सजगता और प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।

=============

राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आवाहन के तहत मंदसौर जिले के अध्यापक 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम देंगे  ज्ञापन

मंदसौर। राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव जी की अध्यक्षता में विगत दिवस प्रांतीय कार्यकारिणी  में सर्वसम्मति से हुए निर्णय में मध्य प्रदेश के  समस्त अध्यापकों.   का  राज्य शिक्षा सेवा में सम्मिलित हुए प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता,ग्रेच्युटी, अनुकंपा के लंबित प्रकरण, चिकित्सा उपचार, आदि विभिन्न मांगों को लेकर शासन को कई बार अवगत कराया गया है किन्तु आज दिनांक तक  सकारात्मक पहल नहीं होने पर संघ ने चरणबद्ध कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए संघ के  प्रांतीय महासचिव दिनेश शुक्ला ने बताया कि संघ द्वारा विगत दिवसों में वरिष्ठता बहाली एवं नियुक्ति तिथि से ग्रेच्युटी का लाभ, चिकित्सा उपचार, अनुकंपा नियुक्ति, ई अटेंडेंस को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री जी को निराकरण का अनुरोध किया गया किंतु शिक्षा विभाग द्वारा सकारात्मक पहल न करने से पुनः संघ ने आगामी चरणबद्ध ज्ञापन  का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है  उक्त मांगों को लेकर दिनाँक 21 दिसंबर को  मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नाम  जिला प्रशासन मंदसौर को  ज्ञापन दिया जाएगा फिर भी शासन स्तर से सकारात्मक पहल नहीं होने पर पूरे प्रदेश के अध्यापक आगामी दिवसों में भोपाल में प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। मंदसौर जिले के सभी विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष ब्लाक कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी एवं अध्यापक साथियों द्वारा कलेक्टर  को  मुख्यमंत्री  मोहन यादव जी के नाम ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सुशासन भवन ( कलेक्टर कार्यालय ) मंदसौर पर   उपस्थित  होने का आह्वान भानपुरा से  राधेश्याम गोरवी,भीमसेन वाधवा शेखर वाधवा,श्याम मनोहर पाटीदार ,रोशन नीलगर,वीरेंद्र लोहार, भारमल गौड ,दीपक टेलर, यशवंत चंदेल, राजेश दुष्यंत पाटीदार विकास दुबे रामदयाल पाटीदार केके गोस्वामी रूपनारायण गुगलिया कैसी धानिया  गरोठ शामगढ़  से अरविंद व्यास, सुरेंद्र व्यास, दिलीप कछावा, दशरथ सिंह परमार, महेश जोशी योगेश पुरोहित, दुर्गेश शर्मा, कालू सिंह चौहान मुकेश धाकड़ सुनील पाटीदार त्रिलोक पाटीदार सत्यनारायण सोनी, अशोक गुप्ता, श्याम सुंदर सिसोदिया, अनिल तिवारी स्वरूप मालवीय मनीष बंसल दिनेश विश्वकर्मा प्रवीण व्यास नेपाल सिंह तोमर, प्रवीण सिंह चंद्रावत, खाजू खान मंसूरी, सुवासरा से प्रांतीय  सचिव राजेश गुप्ता, राकेश वर्मा ,विक्रम सिंह देवड़ा, बालचंद देवड़ा ,ईश्वर फरक्या, सुरेश डबकरा, अनूप धनोतीया ,गुमान सिंह सोलंकी, दिलीप उपाध्याय, पीसी पाटीदार, लक्ष्मी नारायण राठौर तेजेंद्र जैन बलराम राठौड़ जीवन सिंह देवड़ा प्रहलाद सिंह सिसोदिया  सीतामऊ से योगेश रावत, पंकज मंडलोई, विजय पांडे,हरिसिंह राठौर, राजेंद्र सिंह भाटी मनोज बिलोदिया,मनोज जामलिया मंदसौर से गोपालसिंह आंजना, नेपालसिंह राणावत भगवती शर्मा, सुनील धनोतिया, मनीष बैरागी आशीष बंसल, लक्ष्मी नारायण पाटीदार ,श्रीमती रेखा बघेरवाल, श्रीमती मधुबाला नागर, श्रीमती लक्ष्मी पाटीदार, कुंदन साखला, शैलेंद्र आचार्य बद्रीलाल किटकर प्रभु लाल पाटीदार गोपाल,गोविंद राम गहलोत, रामचंद्र लोहार, अमरसिंह चंद्रावत धर्मेंद्र पाठक जयंत तारे महेश रेटा जय नारायण पांडे मल्हारगढ़  से दीनदयाल सिंह शक्तावत, चंद्रपाल सिंह शक्तावत ,वीरेंद्र सिंह. शक्तावत, विनोद चौहान, प्रहलाद खटोंड, लोमन ओझा,दयानन्द पाटीदार, नरेंद्र चौधरी, हिरासत पाटीदार, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, देवीलाल  सुनार्थी  सहित अनेक साथियों ने  आह्वान किया कि दिनांक 21 दिसंबर  को दोपहर 1 उक्त स्थान पर उपस्थित होकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाए। उक्त आशय की जानकारी जिला उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राणावत ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}