प्रेरणा/बधाईयांमंदसौरमध्यप्रदेश

पिपलिया मंडी की बेटी प्रकृति घाटिया बनीं सिविल जज, उपमुख्यमंत्री ने बधाई शुभकामनाए दी 

पिपलिया मंडी की बेटी प्रकृति घाटिया बनीं सिविल जज, उपमुख्यमंत्री ने बधाई शुभकामनाए दी

मल्हारगढ़ । विधानसभा क्षेत्र के पिपलिया मंडी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व श्री फकीर चंद घाटिया की पौत्री एवं श्रीमती आशा – सुनील घाटिया की बेटी एवं भाजपा बूढ़ा मंडल कोषाध्यक्ष श्री गोपाल पोरवाल (टकरावद) की भानेज कु. प्रकृति घाटिया ने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में 9 वी रेंक मे जज की परिक्षा उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर सिविल जज पद हेतु चयनित होकर नगर एवं परिवार को गौरवान्वित किया है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में रैंक 9 प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। यह पिपलिया मंडी नगर के लिए गर्व का विषय है कि नगर से पहली बार किसी ने न्यायिक सेवा में सिविल जज बनकर इतिहास रचा है। उनकी इस उपलब्धि से नगरवासियों में हर्ष का वातावरण है तथा सभी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने बिटिया प्रकृति घाटिया के सिविल जज पद पर चयनित होने पर बधाई-शुभकामनाएं दी।

मल्हारगढ़ विधानसभा के पिपलिया मंडी नगर की होनहार बिटिया कु. प्रकृति घाटिया ने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। आपने इस परीक्षा में वरीयता सूची में 9वा स्थान प्राप्त किया। सिविल जज पद पर आपका यह चयन विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले के विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करेगा। मैं बिटिया प्रकृति सहित पूरे परिवार को बधाई – शुभकामनाएं देते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी बधाई शुभकामनाएं

https://x.com/i/status/2001952788432204217

मल्हारगढ़ विधानसभा के पिपलिया मंडी नगर की होनहार बिटिया कु. प्रकृति घाटिया ने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया है।

आपने इस परीक्षा में वरीयता सूची में 9वा स्थान प्राप्त किया। सिविल जज पद पर आपका यह चयन विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले के विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करेगा। मैं बिटिया प्रकृति सहित पूरे परिवार को बधाई-शुभकामनाएं देते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

https://www.facebook.com/share/p/17cVqv1yJF/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}