
ईश्वर के अनुशासन को हृदय में उतारने से जीवन सुखमय बनता है — यज्ञाचार्य निशा धनोतिया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
परम पूज्य गुरुदेव व वंदनीय माताजी के सूक्ष्म संरक्षण में हनुमान मंदिर बालाजी बाग परिसर पर भव्य संगीतमय गायत्री दीप यज्ञ संपन्न हुआ । इस अवसर पर आलोट गायत्री परिवार की यज्ञाचार्य निशा धनोतिया ने कहा कि समाज में हो रहे विघटन और टूटते परिवार का एक ही कारण है कि हम ईश्वर के बनाए अनुशासन को अपने जीवन में नहीं उतार रहे हैं । उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र ही वह मास्टर चाबी है जो जीवन के सारे दुखों को मिटाकर खुशियों के सारे रास्ते खोल देती है। इस अवसर पर आलोट गायत्री परिवार के शिवनारायण चौहान, राजेंद्र शर्मा, मंजू दीदी, आशा दीदी मंजू चौहान तथा ताल गायत्री परिवार के गोरधन पोरवाल, अशोक काला, राजेंद्र काला, ललिता शंकर दुबे, महेंद्र दुबे, संजय गुप्ता, , मुकेश मांदलिया, शैलेंद्र गुप्ता संजय धनोतिया राजेश मजावदिया मंसाराम यादव, राजेश राठौर, जितेन्द्र व्यास विजय चौधरी, संजय राठौर, विनोद परमार, नितेश पोरवाल, शांतिलाल पाटीदार, पंकज शुक्ला, ओम सेठिया, शिवनारायण काला, अर्चना राठौर, गरिमा पांचाल, टीना सेठिया, सुनीता काला, ,संगीता दुबे, प्रीति गुप्ता, नेहा पोरवाल, शैली मांदलिया , ललिता गुप्ता मंजू यादव, रीना पोरवाल, सरस्वती धनोतिया, गायत्री काला, शकुंतला काला, कुसुम परिहार, आदि उपस्थित रहे।बालाजी बाग महिला मंडल एवं पोरवाल महिला मंडल द्वारा यज्ञाचार्य निशा धनोतिया का सम्मान किया गया।



