262 करोड रुपए की आवारा आवरी चंबल नदी पर बनने वाली पुलिया को लेकर ग्रामीणों में देखा गया उत्साह

262 करोड रुपए की आवारा आवरी चंबल नदी पर बनने वाली पुलिया को लेकर ग्रामीणों में देखा गया उत्साह
मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के क्षेत्र को विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा मुख्यमंत्री से मांगी गई पुलिया को लेकर सौगात के रूप में आवरा आवरी चंदवासा क्षेत्र को मिलने वाली चंबल नदी पर बनेगी 262 करोड रुपए की लागत से पुलिया इतनी बड़ी सौगात को लेकर चंदवासा सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है इस पुलिया से मंदसौर आने जाने में भानपुरा गरोठ भेसोदामंडी जैसे क्षेत्रों से मंदसौर जाने वाला रास्ता काफी तय करना होती थी पुलिया के बनने के बाद आसपास क्षेत्र को तो लाभ मिलेगा ही वही भेसोदामंडी से मंदसौर की दूरियां भी काफी कम हो जाएगी स्वागत करने चंदवासा सहित आसपास क्षेत्र से कई सरपंच एवं ग्रामीण जन पहुंचे वही शामगढ़ मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता सहित कई लोगों ने, 262 करोड़ की पुलिया को लेकर ग्रामीण जन सुवासरा विधायक कार्यालय पहुंचे और आतिशबाजी करते हुए ढोल बजाते हुए विधायक का गर्म जोशी के साथ स्वागत सम्मान किया पहनाकर माला खिलाई मिठाई काफी संख्या में लोगों ने जाकर अभिवादन किया



