मंदसौर जिलासीतामऊ
डॉ रघुवीरसिंह महाविद्यालय द्वारा विवेकानंद हाई स्कूल व श्रीराम विद्यालय में विद्यार्थियों को दी जानकारी

डॉ रघुवीरसिंह महाविद्यालय द्वारा विवेकानंद हाई स्कूल व श्रीराम विद्यालय में विद्यार्थियों को दी जानकारी
सीतामऊ। नगर के डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत 17 दिसंबर बुधवार को विवेकानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ एवं श्री राम बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में 12वीं के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी जानकारी दी। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ना एवं महाविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करना है इस दौरान डॉ रेखा कुमावत ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित योजनाओं उपलब्ध पाठ्यक्रम, नई शिक्षा नीति, राष्ट्रीय सेवा योजना और मध्य प्रदेश शासन की छात्रवृत्ति, एवं अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा एवं कैरियर निर्माण में महाविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अभियान में विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी सहित सुश्री रानू धानक भी उपस्थित थी।



