समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 दिसंबर 2025 गुरुवार

//////////////////////////////
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एसजीएफआई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में सीबीएसई मन्दसौर ने लहराया जीत का परचम

इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से सभी 29 राज्य एवं यूनियन टेरिटरीज और विभिन्न संस्थाओं ने सहभागिता की । जिसमें बहिन ने सभी राज्यों के खिलाड़ियों को हराते हुए पदक तालिका में अपना नाम दर्ज किया । बहिन की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान का समिति परिवार व विद्यालय के आचार्य परिवार ने बहिन व इनके परिवार को ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित कर बहिन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
==========
अफीम की तस्करी करने वाले को 4 वर्ष सश्रम कारावास
मंदसौर। अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस.)द्वारा आरोपी रानाराम सुतार पिता खियाराम, आयु लगभग 34 वर्ष, निवासी-102, हनुमान नगर, पाल बालाजी जौधपुर (राजस्थान) को अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने के अपराध में दोषी पाते हुए 4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000/- (पच्चीस हजार रूपये) जुर्माने से दण्डित किया ।
अभियोजन मीडिया प्रभारी श्री बलराम सौलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 17.07.2020 को पुलिस थाना सीतामऊ को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी कि रानाराम पिता खियाराम सुतार निवासी हनुमान नगर जोधपुर राजस्थान का होकर जिसने काले रंग की बैग कन्धे पर टांग रखी है, काले रंग की टीशर्ट व काले रंग का लोवर पहने है तथा चेहरे पर हल्की दाढी होकर मध्यम कद का है, सीतामऊ-सुवासरा रोड पर गांव सेमलिया रानी फन्टे पर यात्री प्रतिक्षालय में बैठा है, जो कि सुवासरा से रेल पकडकर जोधपुर जाने वाला है, जिसे सीतामऊ-सुवासरा रोड पर सेमलिया फन्टे पर तत्काल दबिश दी जाये तो अवैध अफीम के साथ पकडा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस फोर्स व पंचान सीतामऊ-सुवासरा रोड पर सेमलिया रानी फन्टे पर यात्री प्रतिक्षालय पहुंचे, जहां मुखबिर व्दारा बताये हुलिये का व्यक्ति बैठा दिखा, जिसकी फोर्स व पंचो की मदद से घेराबन्दी कर बैठे व्यक्ति को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत उसके संवैधानिक अधिकारो से अवगत कराते हुये उसकी सहमति अनुसार उसके कब्जे वाले बैग की तलाशी लेते बैग से अवैध मादक पदार्थ अफीम पाये जाने पर उपस्थित पंचों के समक्ष कुल 1 किलो 500 ग्राम अफीम व मोबाईल, बैग जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार कर अभियुक्त रानाराम पिता खियाराम सुतार उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नंबर 102 हनुमान नगर, धोरिया की ढाणी, पाल बालाजी जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 356/2020 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया। शासन की ओर से प्रकरण का संचालन श्री रमेश गामड़, विशेष लोक अभियोजक द्वारा किया गया।
===========
अजयपुर निवासी की हैदराबाद में दुर्घटना में मौत.
मंदसौर जिले के सुवासरा थाना अंतर्गत अजयपुर निवासी प्रभुनाथ और बेटे दीपक नाथ की हैदराबाद में दुर्घटना में मौत..तेलंगाना में कंबल बेचने का करते थे पिता पुत्र व्यवसाय… सड़क किनारे तंबू लगाकर संचालित की हुई थी कंबल बेचने की दुकान… एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन की तेज गति का शिकार हुई दुकान… पिता प्रभु नाथ एवं पुत्र दीपक नाथ की मौके पर मौत..
==============
49 वी जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए मंदसौर नगर में वॉलीबॉल कोचिंग देने वाले खेल शिक्षक श्री अभिषेक सेठिया को मध्य प्रदेश बालिका टीम मुख्य कोच का हिस्सा बनाया है और रंजना कैथवास को मध्य प्रदेश टीम का मैनेजर बनाया है मध्य प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के कोषाध्यक्ष श्री हरि सिंह चौहान के द्वारा नियुक्त किया गया है वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा 49 वी जूनियर राष्ट्रीय 18 वर्ष बालक/ बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक 16/12/2025 से 21/12/2025 तक झुंझुनू राजस्थान में आयोजित की जाएगी, इस अवसर पर वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर बंशीलाल बारीवाल, पी.जी .कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार ,पी.जी .कॉलेज दलौदा के खेल अधिकारी अब्दुल रज्जाक , शासकीय कन्या कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी मनीष पांचाल एवं मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सदस्यगण अनिल कियावत ,विनय दुबेला, संदीप खाबियाॅ, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह,अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, आशीष रेठा,चयन माली, आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, एंब्रोम्ज वॉल्टर, चंदन शर्मा, नारायण सिंह,कविता मेघवाल, आकृति जैन, नेहा सालवी ,दिव्यांशी गुप्ता, जानवी हाडा, नमन शर्मा, साक्षी ग्वाला, व मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने दी।
========
आरसेटी में इलेक्ट्रिशियन, मोटर रिवांडिंग, मोबाइल रिपेयरिंग का निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण 22 दिसंबर से प्रारंभ
मंदसौर 17 दिसंबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), मंदसौर द्वारा पुरुषों के लिए निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। संस्थान प्रबंधक ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रिशियन (30 दिवसीय), मोटर रिवाइंडिंग (30 दिवसीय) एवं मोबाइल रिपेयरिंग (30 दिवसीय) प्रशिक्षण की संभावित प्रारंभ तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की गई है।
प्रशिक्षण हेतु 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी शीघ्र पंजीयन कराकर अपना स्थान सुरक्षित कर सकते हैं। पंजीयन के समय अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम शैक्षणिक अंकसूची एवं बैंक खाते का विवरण (फोटो प्रति) साथ लाएं।
प्रवेश एवं प्रशिक्षण से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी), सर्किट हाउस के पहले, नई आबादी पुलिस थाना के पास, मंदसौर में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। संपर्क नंबर: 6269058449, 7999852839, 9111858590, 8435806297.
===========
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 19 दिसंबर को
मंदसौर 17 दिसंबर 25 / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 19 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित होगी।
===========
शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों की बनाई जाएगी आभा आईडी
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी किए निर्देश
मंदसौर 17 दिसंबर 25 / प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की (आभा आईडी) बनाई जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग, ने सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रत्येक शासकीय महाविद्यालय में आभा आईडी निर्माण के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही अंतिम वर्ष में अध्ययनरत दो विद्यार्थियों को ABDM चैम्पियन के रूप में नामांकित किया जाएगा, जो इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे। नियुक्त नोडल अधिकारी एवं ABDM चैम्पियन को आयुष्मान भारत मिशन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय महाविद्यालयों से शासन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए विद्यार्थियों के आभा आईडी निर्माण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है, जिससे विद्यार्थी डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं से सीधे जुड़ सकें।
क्या है आभा आईडी
आभा आईडी एक डिजिटल हेल्थ आईडी है। जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियां जैसे डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन, जांच रिपोर्ट, दवाओं का विवरण आदि को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रख सकते हैं। भविष्य में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में यह आईडी अत्यंत उपयोगी साबित होगी।
=================
17 दिसंबर से दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जाएंगे पशुपालक किसानों के घर-घर
पशु पोषण, नस्ल सुधार और पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित देंगे जानकारी
मंदसौर 17 दिसंबर 25 / प्रदेश में पशुपालकों, किसानों की आय बढ़ाने व दुग्ध उत्पादन वृद्धि के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके द्वितीय चरण का शुभारंभ 17 दिसंबर, 2025 से होने जा रहा है। अभियान अंतर्गत पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पशुपालकों और किसानों के घर जाएंगे, जहां पशुपालकों को पशुओं में नस्ल सुधार, पशु पोषण तथा पशु स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देंगे। अभियान में मंत्रीगण, विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता रहेगी।
गांवों में पहुंचेगा विभागीय अमला
द्वितीय चरण में प्रदेश के सभी गांवों में दुधारू पशु रखने वाले पशुपालकों से सीधे संपर्क कर संवाद किया जाएगा। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक विकासखंड से एक पशु चिकित्सक को मास्टर ट्रेनर के रूप में राज्य स्तर पर प्रशिक्षित किया गया है। प्रथम चरण में 3 लाख 76 हजार पशुपालकों के घर विभागीय अधिकारी पहुंचे थे और उन्हें अभियान से संबंधित सूचनाओं व सुविधाओं लाभान्वित किया था। दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का प्रथम चरण 3 से 9 अक्टूबर के मध्य संचालित हुआ, जिसमें 3.76 लाख पशुपालकों के यहां 8752 प्रशिक्षित विभागीय अमला घर पहुंचा था। अभियान की निगरानी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। कलेक्टर नियमित रूप से अभियान की समीक्षा करेंगे। साथ ही राज्य स्तर पर जानकारी साक्षा की जाएगी।
अभियान के द्वितीय चरण के लिए राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में 18 से 24 नवंबर के मध्य लगभग 428 पशु चिकित्सक (प्रत्येक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के पशु चिकित्सक, जिला नोडल अधिकारी, राज्य नोडल अधिकारी) का प्रशिक्षण मल्टीमॉडल तथा तीनों पहलू पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार में गतिविधि बेस कराया गया और इन प्रशिक्षित मास्टर नोडल द्वारा इसी प्रकार प्रशिक्षण अपने जिलें एवं विकासखण्ड में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मैत्री एवं गोसेवक को दिया गया।
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण में 5 से 9 गौवंश एवं भैंसवंश रखने वाले 7.87 लाख पशुपालकों के यहां प्रशिक्षित विभागीय अमले द्वारा घर जाकर भेंट की जाएगी। साथ ही उन्हें नस्ल सुधार, पशु पोषण एवं पशु स्वास्थ्य पर जागरूक किया जाएगा।
=============

