केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय बंद पड़े हुए

केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण सूचनाओं के प्रचार प्रसार का काम 55 जिलों में पहले ही मात्र 12 जिलों में किया जाता
भोपाल- मध्यप्रदेश के 8 जिलों मंदसौर, झाबुआ, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, छतरपुर और सागर स्थित केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय पिछले 16 दिनों (01/12/2025) से बंद पड़े हुए हैं । जहां विगत कई वर्षों से इन कार्यालयों द्वारा केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रसार प्रसार का कार्य किया जाता था जिससे आमजनों तक सरकार की योजनाओं की महत्त्वपूर्ण जानकारी पहुंचती थी और आमजनता लाभान्वित होती थी । वहीं आज इन कार्यालयों में ताला लगा हुआ है ।
सूत्रों से पता चला है कि इन कार्यालयों के सभी कर्मचारियों का अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया है । जिसकारण यहां पर कोई भी पदस्थ नहीं है । कहीं यह इन ऑफिसों को बंद करने की कवायत तो नहीं । जबकि मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्य के 55 जिलों में पहले ही मात्र 12 जिलों में ऑफिस थे जिनके माध्यम से केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण सूचनाओं के प्रचार प्रसार का काम किया जाता था, जिसमें भी कई जिले इस लाभ से वांछित रह जाते थे, अब यदि उनमें से भी 8 जिलों के कार्यालय बंद कर दिए जाते हैं तो यह विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय हो जाएगा और जनता एक महत्त्वपूर्ण विभाग के लाभों से वांछित रह जायेगी ।



