नीमच

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 दिसंबर 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////////

के.सी.सी.से शेष रहे सभी पशुपालकों को सूचीबद्ध कर, उनके के.सी.सी.जारी करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा

नीमच 16 दिसम्‍बर 2025, जिले में एक जनवरी से प्रारंभ हो रहे एम.एफ.डी.अभियान के साथ के.सी.सी.से शेष रहे सभी पशुपालकों का सर्वे करवाकर सूचीबद्ध करें और उनके के.सी.सी.प्रकरण तैयार कर, उन्‍हें के.सी.सी.जारी करवाएं। नीमच जिले को पशुपालन के.सी.सी. में सेचुरेटेड करें। कोई भी पशुपालक के.सी.सी.के लाभ से वंचित ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में पशुपालन विभाग की विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार सहित सभी शासकीय पशु चिकित्‍सक, सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्राअधिकारी एवं मैत्री कार्यकर्ता उपस्थित थे। पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए चलाए जा रहे कृत्रिम गर्भाधान अभियान की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने सेक्‍टरवार समीक्षा की। उन्‍होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे एक माह में वार्षिक लक्ष्‍य की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कर, कृत्रिम गर्भाधान का कार्य पूर्ण करें। इसके लिए कलेक्‍टर ने विशेष अभियान के रूप में कार्य करने के निर्देश मैदानी अमले को दिए।

कलेक्‍टर ने कृत्रिम गर्भाधान में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले ए.वी.एफ.ओ. की सराहना की और न्‍यूनतम प्रगति वाले ए.वी.एफ.ओ.के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने ए.वी.एफ.ओ.श्री रवि भाभर, रामपुरा कंजार्डा के ए.वी.एफ.ओ. एवं नीमच के ए.वी.एफ.ओ.श्री सुनील मण्‍डलोई को कृत्रिम गर्भाधान में असंतोषजनक प्रगति पर एक माह में सुधार लाने हिदायत दी। कलेक्‍टर ने बगैर अवकाश स्‍वीकृति व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रतनगढ की ए.वी.एफ.ओ.सुश्री आरती रावत की प्रगति भी असंतोषजनक पाए जाने और बैठ में अनुपस्थिति पर निलंबित करने के निर्देश उप संचालक पशुपालन को दिए। उन्‍होने विभागीय हितग्राहीमूलक योजनाओं में भी शतप्रतिशत लक्ष्‍यपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान के तहत 17 दिसम्‍बर से प्रारंभ हो रहे गृहभेट अभियान के तहत सभी विभागीय लक्ष्‍यों को पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए।

मैत्री एंव मैदानी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित

बैठक में कलेक्‍टर ने कृत्रिम गर्भाधान में तीनों विकासखण्‍डों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले पांच-पांच मैत्री कार्यकर्ताओं, ए.वी.एफ.ओ. एवं पशुचिकित्‍सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्‍मानित भी किया।

=================

पी.एम.एफ.ई.योजना के तहत निवेशको को प्रेरित कर

धनिया प्रोसेसिंग की नई ईकाईयां स्‍थापित करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की ओ.डी.ओ.पी.योजना की प्रगति की समीक्षा

नीमच 16 दिसम्‍बर 2025, पी.एम.एफ.ई.योजना के तहत एक जिला एक उत्‍पाद योजना के तहत धनिया के प्रोसेसिंग के लिए और भी नई ईकाईयां स्‍थापित करवाएं। साथ ही हर्बल प्रोसेसिंग यूनिट भी स्‍थापित करवाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने एक जिला एक उत्‍पाद योजना के तहत मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्‍नौजी, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर भी उपस्थित थी।

बैठक में बताया गया, कि एक उत्‍पाद एक जिला योजना में शामिल होने के बाद नीमच में धनिया फसल का रकबा 15 हजार हेक्‍टेयर से बढ़कर 21 हजार 500 हेक्‍टेयर हो गया है और उत्‍पादन भी वर्तमान में 32 हजार 250 मैट्रीक टन हो गया है। जिले में वर्तमान में 60 धनिया प्रोसेसिंग यूनिट स्‍थापित है। कलेक्‍टर ने धनिया उत्‍पादक किसानों को अगले साल के लिए 750 हेक्‍टेयर में मीनी स्‍प्रीकलर की सुविधा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश भी उप संचालक उद्यानिकी को दिए। साथ ही 500 हेक्‍टर में जैविक धनिया फसल लेने के लिए किसानों को प्रेरित कर जैविक धनिया खेती को बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने धनिया प्रोसेसिंग के बाद उसकी ब्राडिग एवं विपणन की व्‍यवस्‍था तथा निर्यात को बढ़ाने के भी विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

=============

नियम विरूद्ध अवैध रूप से संचालित सभी लैबो पर एक सप्‍ताह में सख्‍त कार्यवाही की जाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की बैठक में सी.एम.एच.ओ. को दिए निर्देश

नीमच 16 दिसम्‍बर 2025, जिले में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्‍डों का पालन नहीं करते हुए अवैध रूप से संचालित सभी पैथालाजी लैब को चिन्हित कर, उनके विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करें। यह कार्य एक सप्‍ताह में पूरा कर अगली टी.एल.में पालन प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। एसडीएम भी अपने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित लैबो के विरूद्ध कार्यवाही की नियमित मॉनिटरिंग समीक्षा कर तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को इस कार्य में सहयोग करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी , सिविल सर्जन एवं संबंधित सभी एसडीएम को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने लोक निर्माण विभाग को मल्‍हारगढ़, जीरन, चीताखेड़ा नीमच सड़क पर गुणवत्‍तापूर्ण पेचवर्क करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा,‍ कि नवीन सड़क का निर्माण कार्य होने तक इस सडृक पर गढढों की वजह से कोई सड़क दुर्घटना की संभावन ना रहे। यह सुनिश्चित करे। पेचवर्क का कार्य तेजी से पूरा करवाएं। कलेक्‍टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मैदानी अमले के माध्‍यम से चिन्हित किए गए जन्‍मजात, विकृति वाले 72 बच्‍चों की जांच, स्‍क्रीनिंग एवं फालोअप, आर.बी.एस.के. की टीम से करवाकर उनकी आवश्‍यकतानुसार एक माह में सर्जरी करवाने के निर्देश भी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए।

बैठक में सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण करवाने और अपनी रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी विभागों को अपनी रैंक बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी विभागों को विभागीय स्‍वरोजागर योजनाओं, हितग्राहीमूलक योजनाओं में 15 जनवरी तक लक्ष्‍य अनुरूप प्रकरण स्‍वीकृत कराने और 15 फरवरी तक शतप्रतिशत प्रकरणों में हितलाभ वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गये।

====================

कलेक्‍टर ने दिव्‍यांग पंकज को दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनाकर, स्‍वरोजगार के लिए मदद करने के दिए निर्देश

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई -91 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 16 दिसम्‍बर 2025, जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने ग्राम डांगडी निवासी दिव्‍यांग पंकज चौहान का दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच को दिए है। पंकज ने दुर्घटना की वजह से दिव्‍यांग हो जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने पंकज को दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनवाने और इसके उपरांत नियमानुसार स्‍वरोजगार के लिए मदद उपलब्‍ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए है।

कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई करते हुए- 91 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में अ‍रनिया बोराना के रामगोपाल, कनावटी के किशोर, कराईखेडा के कमलेश, अनील, अवन्‍ता, दिलीप कुमार, किरपुरिया क सद्दा, नीमच सिटी की कैलाशीबाई, धनेरियाकलां के देवा, बघाना के भुपेन्‍द्र, नीमच सिटी के यशवंत, धनेरियाकला के मोहनलाल, खेडी के रामनिवास, बरडिया के विष्‍णु ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह हरवार के बालूराम, भाटखेडी की मंजु, बरूखेडा की मंगला बाई, भगोरी के लक्ष्‍मीनारायण, जवासा के शांतिलाल, पिपल्‍याघोटा के मांगूदास, राबडिया की संगीता, नीमच सिटी के अजयसिह, रतनगढ के किशनलाल, बस्‍सी के मांगीलाल, रतनगढ के कैलाशचंद्र, नीमच सिटी के अमर, नीमच के जितेन्‍द्र परिहार आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए।

=================

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव द्वारा जिले के 84 श्रमिक परिवारों को 1.47 करोड़ की सहायता राशि अंतरित

नीमच 16 दिसम्‍बर 2025, संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से 7227 श्रमिक परिवारों को 160 करोड़ की राशि का अंतरण किया। जिसमें जिले के 84 श्रमिक परिवारों को 1 करोड़ 74 लाख रुपए राशि उनके खातों में अंतरित कर, लाभांवित किया गया हैं। नीमच के एन.आई.सी.कक्ष में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसमें श्रम विभाग के अधिकारी एवं श्रमिक परिवारों के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

================

महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण 22 दिसम्‍बर से प्रारंभ होगा

नीमच 16 दिसम्‍बर 2025, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नीमच द्वारा 22 दिसंबर 2025 से महिलाओ के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ नीमच जिले की ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियों, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को मिलेगा। इस 31 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी।

इच्‍छुक प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच में जमा करा सकते है।

================

मनासा में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न- 53 रोगियों ने लाभ लिया

नीमच 16 दिसम्‍बर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आंगनवाड़ी केंद्र-7 मनासा में मंगलवार को आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर, निशुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में 53 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

शिविर में डॉ.मदनलाल पाटीदार ने अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में श्रीमति सुशीला खिंचावत आयुर्वेद कंपाउंडर, श्रीमती अंतिम खिंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति ऊषा सोनी आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}