
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की संत पद यात्रा संपन्न हुई, 27 दिसंबर को जावरा में होगा हिंदुत्व का शंखनाद
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा 27 दिसंबर को होने वाले भव्य कार्यक्रम हिंदुत्व का शंखनाद के निमित्त संत पदयात्रा निकाली गई, सर्वप्रथम जागन्नाथ महादेव मंदिर पर साधु और संतों के द्वारा माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। उसके बाद यात्रा बजाज खाना, घंटाघर, हंगामा चौक, पिपली बाजार, शुक्रवारिया, गोवर्धन नाथ चौराहा होते हुए गीता भवन में यात्रा पहुंची। उसके बाद सभी संतो ने राम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर मलियार्पण एवं दिप प्रज्वलित किया और यात्रा में उपस्थित संत श्री प्रकाश नाथ जी श्रीनाथ आश्रम करवा खेड़ी, संत श्री दिनेश जी व्यास आश्रम घाटवास, संत श्री रघुनाथ दास त्यागी जी महाराज आश्रम पिपलिया जोधा, संत श्री संत सेवक दास जी नरसिंह मंदिर कलालिया, संत श्री राजू गुरुजी चकाचक महाराज बडायल चौरासी, संत श्री मनोज जी कश्यप शेरपुर, भागवताचार्य श्री पुष्पेंद्र जी शर्मा खेड़ापति हनुमान मंदिर जावरा, भागवताचार्य श्यामसुंदर शर्मा जावरा, द्वारा 27 दिसंबर को होने वाले हिंदुत्व का शंकानाथ कार्यक्रम के निमित सर्व हिंदू समाज को कार्यक्रम में सहभागी होने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन जी गहलोत द्वारा 27 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की भूमिका रखी गई। कार्यक्रम में विभाग सहसंयोजक राधेश्याम आंजना, जिला अध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष जीवन सिंह गुर्जर, सामाजिक समरसता प्रमुख गोविंद चौहान, सह मंत्री लाल सिंह राठौड़, जिला सेवा प्रमुख ओंकार दास , जिला सह गोरक्षा प्रमुख हरीश , सहसंयोजक संदीप राठौर, सब बोलो पासना प्रमुख राहुल सिंह जी, नैतिक शिक्षा प्रमुख राहुल पाटीदार, सुरक्षा प्रमुख विकास सोनी, जावरा प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेन्दु जोशी, राजेश , सुनील , ज्ञान सिंह , पवन , महेंद्र सिंह, शिवम और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला, प्रखंड, खंड और मोहल्ला समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मंत्री तुफान सिंह यादव द्वारा प्रदान की गई।



