गाजे बाजे के साथ पहुंचे लदूसा सांवरिया सेठ मंदिर तिलक दस्तूर करने

गाजे बाजे के साथ पहुंचे लदूसा सांवरिया सेठ मंदिर तिलक दस्तूर करने
चैन सिंह पंवार
बड़वन। सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन समिति के सदस्यगण गाजे बाजे के साथ भगवान सांवरिया सेठ लदुसा को तिलक दस्तूर कर , भाव भरा आमंत्रण देने के लिए सैकड़ों भक्तजन बेंट बाजे और डीजे साथ पहुंचे है, जहां भगवान को 20 फरवरी को बेहपुर में रोटीराम महाराज गोशाला में आयोजित होने वाले विवाह में पधारें के लिए भावभरा आमंत्रण दिया गया ।
तिलक दस्तूर करने के लिए विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ भावगढ़ फंटा से शुरू हुई जो में भक्तजन नाचते गाते हुए देखे गए , शोभा यात्रा का दलौदा में मांगीलाल राठी परिवार और नितिन जैन परिवार के द्वारा स्वागत किया गया ,शोभायात्रा में विशेष रूप से जनपद अध्यक्ष बसन्त शर्मा , पूर्व मंडी उपाध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार , सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन अध्यक्ष दशरथ बैरागी जनपद सदस्य अर्चना बाबूलाल टांक ,जीवन शर्मा , सचिव मोती सिंह जी ,सहित सैकड़ों भक्तगणों ने भाग लिया ।


