रेवास देवड़ा नौगावां के मध्य भक्तों ने हनुमान जी के भव्य मंदिर का लिया संकल्प, संतों ने किया भूमि पूजन

रेवास देवड़ा नौगावां के मध्य भक्तों ने हनुमान जी के भव्य मंदिर का लिया संकल्प, संतों ने किया भूमि पूजन

मंदसौर। “यतो धर्मस्ततो जयः”अर्थात “जहां धर्म है, वहां विजय है” के भाव के साथ नौगावां रेवास देवड़ा पिल्लु डेरी के भक्तों ने रेवास देवड़ा नोगावां के मध्य श्रीराम मारुति धाम आश्रम पर श्रीराम भक्त अंजनी लाल के पुत्र श्री हनुमान जी महाराज का भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया।भक्तों के संकल्प के इस भाव को पोष कृष्ण रुक्मिणी अष्टमी 12 दिसंबर शुक्रवार को शुभ वेला में पंडित बलराम शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार भूमि पूजन निर्माण कार्य शुभारंभ आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल भारत के प्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज महंत श्वासावानंद महाराज संत सीताराम महाराज (बंजारी बालाजी) साध्वी मंडल प्रदेशाध्यक्ष जयमाला वैष्णव (आश्रय प्रमुख) साध्वी हंसा दीदी, कनक वैष्णव, संपादक संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया, ठा कोमल सिंह सिसौदिया, पुष्कर पाटीदार के द्वारा हनुमान जी बाल गोपाल, माता लक्ष्मी पृथ्वी कि पूजन आरती कर किया गया। इस अवसर पर साध्वी सुश्री जयमाला वैष्णवी के साथ धर्मप्रेमी भक्तों ने संत गणों का स्वागत अभिनंदन कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
अपने आशिर्वचन में महंत श्वासावानंद महाराज ने कहा कि कथा केवल कहानी किस्से कि तरह नहीं होनी चाहिए कथा में अध्यात्म ज्ञान लोगों को मिलना चाहिए।कथा धन और भीड़ एकत्रित करने के लिए नहीं बल्कि सभी में ज्ञान जागृत करना है। सनातन धर्म के आध्यात्म से जागृत व्यक्ति परिवार को स्वर्ग जैसे आनन्द कि प्राप्ति होती है। महाराज श्री ने कहा कि यतो धर्मस्ततो जयः अर्थात जहां धर्म होता है वहां विजय सफलता निश्चित मिलती है।
कार्यक्रम में केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति सचिव सुश्री हंसा सेंगर, राजेंद्र सिंह सिसौदिया, बालूराम कुमावत भागीरथ राठौर शांतिलाल पाटीदार कारुदास वैष्णव कंवरलाल साहू श्याम लाल लोहार किशोर दास वैष्णव कमल दास वैष्णव विनोद साहू मुकेश पंडित बलराम जोशी गोविंददास आदि भक्तजन उपस्थित रहे।



