रेड रिबन क्लब द्वारा महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रेड रिबन क्लब द्वारा महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सीतामऊ। डॉ. रघुवीर सिंह महाविद्यालय, सीतामऊ में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में महाविद्यालय प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुंदर एवं प्रेरणादायी आकृतियों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के पश्चात महिमा बैरागी को प्रथम, वर्षा रायकवार को द्वितीय तथा पायल मालवीय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
रंगोली प्रतियोगिता का संचालन एवं निर्देशन प्रो. अश्विनी बेस एवं सुश्री रानू धानक द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह गतिविधि विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।



